Coronavirus India LIVE Updates: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.58% पर, 31 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले

Coronavirus LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 29 लाख 23 हजार 400 हैं.

Coronavirus India LIVE Updates: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.58% पर, 31 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले

Coronavirus Cases in India: भारत में टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था. (फाइल फोटो)

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन संक्रमण के कारण रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी चार हजार के ऊपर बना हुआ है, जो कि चिंता का विषय है. लगातार दूसरे दिन 4,000 से ज्यादा मौतें हुई है. इससे पहले, 20 मई को 3874 मरीजों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,57,299 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 4194 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. राहत की बात ये है कि इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 3 लाख 57 हजार 630 है, जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 29 लाख 23 हजार 400 हैं. यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद  2,62,89,290 हो गई है जबकि अब तक 2,95,525 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

देश में टीकाकरण की बात की जाए तो अब तक कोविड-19 टीके की 19,33,72,819 खुराक लगाई गई हैं. इसमें बीते 24 घंटे में लगाई गईं 14,58,895 डोज भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में 20,66,285 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जो कि एक दिन में टेस्ट का सर्वाधिक आंकड़ा है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):

May 23, 2021 00:00 (IST)
पंजाब में कोरोना से 201 मरीजों की मौत
पंजाब में शनिवार को कोरोना से 201 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,089 हो गई है. पंजाब में कोरोना के 5,421 नए मामले आने के साथ ही कुल 5,33,973 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
May 22, 2021 22:02 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए
May 22, 2021 21:36 (IST)
एमपी में कोरोना के करीब 4 हजार नए मामले सामने आए
May 22, 2021 21:35 (IST)
यूपी में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा
यूपी में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और, यानी 31 मई को सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है.इससे पहले 24 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. यूपी में 24 अप्रैल को राज्‍य में सर्वाधिक 38,055 मामले आए थे, 22 मई को सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 प्रतिशत कम हैं.
May 22, 2021 21:32 (IST)
महाराष्ट्र में 2 माह में कोरोना के सबसे कम नए मामले
महाराष्ट्र में 2 माह में कोरोना (Maharashtra Corona Cases) के सबसे कम नए मामले शनिवार को सामने आए मगर पिछले 24 घंटे के दौरान 682 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में 26,133 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो 19 मार्च के बाद सबसे कम हैं. महाराष्ट्र में 19 मार्च 2021 को 25,681 केस रिकॉर्ड किए गए थे. जबकि 70 लोगों की मौत हुई थी.
May 22, 2021 20:38 (IST)
यूपी में कोरोना कर्फ्यू 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ाया गया
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 31 मई सबह 7 बजे तक बढ़ा (Up Corona Curfew Extended) दिया है. यूपी में कोरोना के मामले कम होने के बावजूद सरकार अभी सतर्कता में कमी के मूड में नहीं है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नए मामले सामने आए हैं. 
May 22, 2021 18:54 (IST)
Delhi में 4 साल से पूरा नहीं हो सका कुतुबगढ़ का अस्पताल
दिल्ली (Delhi) के कुतुबगढ़ (Qutubgarh) गांव में चार साल पहले बनकर तैयार अस्पताल आज तक नहीं चल सका, जबकि कुतुबगढ़ गांव में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से दर्जन भर से ज्यादा मौतें हुई हैं. दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव की आलीशान डिस्पेंसरी सफेद हाथी साबित हो रही है. करीब 15 करोड़ की लागत से इसकी इमारत बनाई गई थी. चार साल पहले इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन भी हुआ. उदघाटन के दो शिलापट्टों पर पार्षद से लेकर इंजीनियर तक के नाम भी लिखे गए लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ आज तक नहीं पहुंचा.
May 22, 2021 17:38 (IST)
कोरोना का टीका लगने के बाद महिलाओं को स्तनपान जारी रखना चाहिए -वीके पॉल
वी के पॉल (VK Paul) ने कहा कि कोरोना का टीका लगने के बाद महिलाओं  स्तनपान को जारी रखना चाहिए.कुछ जगहों से इसको लेकर भ्रांतियां आईं थीं.पॉल ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर दवाई की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है. Corona के मरीजों में mucormycosis की आशंका बढ़ जाती है.
May 22, 2021 17:19 (IST)
बच्चे भी फैला सकते हैं कोरोना, लेकिन उनमें होना वाला कोविड संक्रमण मामूली
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफ्रिंग में कहा,  बच्चे भी फैला सकते हैं कोरोना, लेकिन उनमें होना वाला कोविड संक्रमण मामूली होता है.

May 22, 2021 17:14 (IST)
देश के सिर्फ 7 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 6 राज्यों में मौतों के आंकड़े चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि देश में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के सिर्फ सात राज्यों में रोजाना कोरोना (Corona Cases India Health Ministry)  के 10 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. जबकि 6 राज्यों में मौतों के आंकड़े चिंताजनक स्तर पर हैं.देश के 93 जिलों में कोरोना के नए मामले कम होने के साथ पॉजिटिविटी रेट लगातार नीचे गिर रहा है. 
May 22, 2021 16:08 (IST)
COVID-19 India: मध्य प्रदेश सरकार ने ''ब्लैक फंगस'' को महामारी घोषित किया
मध्य प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण को प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया है. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम तथा महामारी रोग अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस को प्रदेश में महामारी घोषित किया है. (भाषा)

May 22, 2021 16:06 (IST)
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 2260
अब तक कुल मामले- 14,15,219

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 6453
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 13,60,898

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 182
अब तक हुई कुल मौत- 23,013

एक्टिव मामले- 31,308
(एनडीटीवी संवाददाता)
May 22, 2021 16:04 (IST)
Coronavirus Updates: एक्टिव मामलों की संख्या करीब 31 हजार
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.58 प्रतिशत पर आ गया है, जो 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है. उधर, एक्टिव मामलों की संख्या करीब 31 हजार रह गई है. यह 10 अप्रैल के बाद सबसे कम है. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 22, 2021 15:23 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में 31 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले आए

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2260 नए मामले सामने आए है जबकि इस दौरान 182 लोगों की मौत वायरस की वजह से हुई है. 31 मार्च के बाद 1 दिन में इतने कम नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 18 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई. (एनडीटीवी संवाददाता)

May 22, 2021 14:21 (IST)
दिल्ली में युवाओं के लिए टीकाकरण बंद : CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2200 नए केस आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 3.5 प्रतिशत पर आ गई है. लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि आज से दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थी वो खत्म हो गई है.

May 22, 2021 13:30 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री के केंद्र को सुझाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए हमें वैक्सीन की उपलब्धता देश में तुरंत बढ़ानी होगी. उन्होंने चार सुझाव भी दिए हैं. 

1. देश में वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों को बुलाकर भारत बायोटेक की वैक्सीन बनाने का आदेश दें. भारत सरकार आदेश दे 

2. सभी विदेशी वैक्सीन कंपनियों की वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल करने की तुरंत इजाजत दी जाए. जितने भी विदेशी वैक्सीन निर्माता हैं उनसे भारत सरकार बात करें और खरीद कर राज्य सरकारों को दें. 

3. कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने जरूरत से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक जमा कर लिया है. उनसे भारत सरकार गुजारिश करें.

4. वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भारत में उत्पादन की अनुमति दी जाए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि हमको युवाओं के लिए तुरंत वैक्सीन दी जाए और हमारा वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए.  (एनडीटीवी संवाददाता)
May 22, 2021 13:01 (IST)
COVID-19 India : "ब्लैक फंगस दवा की भी कमी" : मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने ब्लैक फंगस की दवा की कमी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है. वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे. 

May 22, 2021 12:42 (IST)
Coronavirus Live Updates: राज्यों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ खुराक मौजूद: केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं तथा अगले तीन दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. 

बयान में कहा गया, ''21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं.'' (भाषा)
May 22, 2021 11:27 (IST)
Coronavirus Live Updates: आईएमएफ का 50 अरब डॉलर की टीकाकरण योजना का प्रस्ताव
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 50 अरब डॉलर की एक वैश्विक टीकाकरण योजना का प्रस्ताव दिया है जो 2021 के अंत तक कम से कम 40 प्रतिशत वैश्विक आबादी और 2022 की पहली छमाही तक कम से कम 60 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण के लिए पर्याप्त होगी. 

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा ने जी20 स्वास्थ्य शिखर सम्मलेन में अपने संबोधन में कहा कि अभी मजबूत एवं समन्वित कार्रवाई किए जाने तथा अत्यधिक लाभों के संबंध में थोड़े बहुत वित्तपोषण से दुनिया इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट से स्थायी रूप से निकल सकती है. (भाषा)
May 22, 2021 10:50 (IST)
कोविड-19 अपडेट: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी पर रासुका
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक माह पहले गिरफ्तार सचिन कुमार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है. कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि एक माह पहले रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए गिरफ्तार किए गए हरियाणा के सचिन कुमार पर रासुका लगाया गया है. सचिन के पास से बरामद इंजेक्शन जांच के बाद नकली पाये गये थे. (भाषा)
May 22, 2021 10:03 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: बीते 7 दिनों में कोरोना से हुई मौतें
भारत में पिछले सात दिनों में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा---

21 मई : 4209

20 मई : 3874

19 मई : 4529

18 मई : 4329

17 मई : 4106

16 मई : 4077

15 मई : 3890

(एनडीटीवी संवाददाता)
May 22, 2021 09:54 (IST)
COVID-19 India : 24 घंटे में संक्रमण के 2,57,299 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,57,299 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 4194 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. राहत की बात ये है कि इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 3 लाख 57 हजार 630 है, जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 29 लाख 23 हजार 400 हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 22, 2021 09:36 (IST)
Coronavirus Updates: 'इंडियन वैरिएंट' शब्द के इस्तेमाल पर केंद्र सख्त
केंद्र सरकार ने 'इंडियन वैरिएंट' शब्द के इस्तेमाल पर चेतावनी जारी की है और सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए एडवाइज़री जारी की है. इसके साथ ही सरकार ने सभी पक्षों से 'इंडियन वैरिएंट' शब्द  के इस्तेमाल किए गए कंटेंट को जल्द हटाने को कहा है. इसके साथ ही कहा कि इस तरह का कोई वैरिएंट नहीं है.

May 22, 2021 09:13 (IST)
Coronavirus Live Updates:कोरोना से लड़ने के लिए DRDO ने तैयार की एंटीबॉडी डिटेक्शन किट
डीआरडीओ ने कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार किया है. इसे दिल्ली के वैनगार्ड डायग्नॉस्टिक्स के सहयोग से विकसित किया गया है. DIPCOVAN (डिप्कोवैन) किट के ज़रिए ये पता लगाया जा सकता है कि इंसान के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए ज़रूरी एंटीबॉडी या प्लाज़्मा है या नहीं. इस किट को 1000 से ज़्यादा मरीज़ों पर टेस्ट किया जाएगा. जून के पहले हफ़्ते में यह बाज़ार में लॉन्च हो जाएगा. हर टेस्ट की क़ीमत 75 रुपये होगी. (एनडीटीवी संवाददाता)

May 22, 2021 07:13 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: बिहार में कोरोना से 98 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमण से 98 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 4339 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5154 मामले सामने आए, ​जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6.81 लाख हो गई है.
May 22, 2021 06:48 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में 4943 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 4943 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,41,366 हो गई है. राज्य में 1414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 8453 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना संक्रमित 96 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,391 हो गई.
May 22, 2021 06:07 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण से 159 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस से 159 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,054 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 19,847 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,29,805 हो गई है.