Coronavirus India Updates: लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,86,71,222 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य में आगामी 14 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड जांच और कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 10 दिनों में राज्य में संक्रमण दर में भी कमी आयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,867 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,63,343 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 3357 हो गयी तथा इस महामारी के 10174 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5541 नए मरीज सामने आये जबकि 168 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,804 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,21,650 हो गई, जबकि संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 से 134 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,445 नए मामले आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये मामले गत 24 घंटे के दौरान 62,186 नमूनों की जांच में आए हैं. इस प्रकार राज्य में संक्रमण की दर 31.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर 12 से 23 मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लागू करने की घोषणा की गयी है. मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 27,487 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,00,060 हो गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 65 रोगियों की मौत हुई, जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 5,879 हो गई. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों और नये मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को कोविड-19 संक्रमण से 278 संक्रमितों की मौत हुई है और 21,331 नये मामले सामने आये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मुस्लिम धर्मगुरु के इंतकाल के बाद हजारों की संख्या में लोग कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उनके जनाजे में शामिल हुए और इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 34 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,906 हो गई तथा संक्रमण के 1,340 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,763 हो गई.
4 दिन बाद चार लाख से कम आए नए मामले, 24 घंटे में 3,754 की मौत
India reports 3,66,161 new #COVID19 cases, 3,53,818 discharges and 3,754 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
- ANI (@ANI) May 10, 2021
Total cases: 2,26,62,575
Total discharges: 1,86,71,222
Death toll: 2,46,116
Active cases: 37,45,237
Total vaccination: 17,01,76,603 pic.twitter.com/sjXdpYbVlE
Delhi: Metro rail services to remain temporarily suspended till 5 am on 17th May, as the national capital enters into an extended period of lockdown with strict restrictions#COVID19 pic.twitter.com/QUY6crpdZW
- ANI (@ANI) May 10, 2021