भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.20 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 22.06 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,33,131 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,083 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 14,808 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,09,160 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,147 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,69,824 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.98 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.72 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 29 जनवरी को 7,56,329 COVID-19 सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,58,37,408 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,630 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 20,23,814 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिनभर में 42 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 51,042 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए और बीमारी से दो और मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. इस बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 3,017 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में देश का पहला कोविड-19 मामला सामने आने के एक साल बाद शनिवार को इस महामारी के 6,282 नए मरीज सामने आए, जबकि 7,032 और लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए एवं फिलहाल 71,469 मरीज उपचाररत हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,23,912 हो गयी जबकि अबतक 8,48,476 मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96,068 तक पहुंच गई. वहीं, एक मरीज की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 1,643 लोग जान गंवा चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 464 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,38,865 हो गई है. इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,213 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं संक्रमण के 104 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,396 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 2766 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.87 लाख से अधिक हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन कहा गया है कि शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ मृतक संख्या 7,153 हो गयी जबकि इस दौरान 147 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की, राज्यों से कहा कि कोरोना का टीका लगाने में तेजी लाएं. स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में राज्यो से कहा कि कोरोना की वैक्सीन अब भरपूर मात्रा में उपलब्ध है जिस कारण राज्य अब वैक्सीनेशन ज्यादा संख्या में करें. राज्यों को ये भी बताया गया कि CoWIN में तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है. राज्यों से बैठक में ये भी कहा गया कि वो फरवरी के पहले हफ्ते में फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाना शुरू करें. फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस, सेना, सफाई कर्मचारी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान चार कोविड-19 मरीजों की मात हुई है जबकि 247 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी में अपनी जान गंवानों वालों की संख्या बढ़कर 8,650 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,354 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में पांच मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली है वहीं विभिन्न अस्पतालों में 52 मरीजों का उपचार चल रहा है.