Coronavirus Update: WHO ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का कोरोनावायरस के इलाज के लिए ट्रायल रोका

Coronavirus Update; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 77,103 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

Coronavirus Update: WHO ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का कोरोनावायरस के इलाज के लिए ट्रायल रोका

Coronavirus India Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Update: देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में 6,977 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,021 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 77,103 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अब तक 41.57 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.” संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 154 मौतों में से, 58 महाराष्ट्र में, 30 दिल्ली में, 29 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ तमिलनाडु में, छह उत्तर प्रदेश में, चार तेलंगाना में, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, बिहार में दो और पंजाब तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. कुल 4,021 मृतकों में से सबसे अधिक 1,635 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 858 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 290, पश्चिम बंगाल में 272, दिल्ली में 261, राजस्थान में 163, उत्तर प्रदेश में 161, तमिलनाडु में 111 और आंध्र प्रदेश में 56 मौत हुई है. तेलंगाना में मृतक संख्या 53, कर्नाटक में 42 और पंजाब में 40 हो गई है. जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 21 लोगों ने, हरियाणा में 16 जबकि बिहार में 13 और ओडिशा में सात लोगों ने जान गंवाई है. केरल, झारखंड और असम में अब तक चार-चार लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की जबकि मेघालय में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

India Coronavirus Lockdown Latest News Updates in Hindi​: 

May 25, 2020 22:10 (IST)
WHO ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का कोरोनावायरस के इलाज के लिए ट्रायल रोका : न्यूज एजेंसी AFP
May 25, 2020 20:52 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 2,436 नये मामले सामने आये, 60 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2,436 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 52,667 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,695 हो गई है.
May 25, 2020 20:50 (IST)
अहमदाबाद में कोविड-19 के 310 नये मामले सामने आए
अहमदाबाद में कोविड-19 के 310 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 10,590 हो गई, वहीं वायरस से 25 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 722 तक पहुंच गया : स्वास्थ्य अधिकारी.
May 25, 2020 20:10 (IST)
मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत
मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय एक कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो गई, जिससे इस महानगर में कोरोनावायरस की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की मौत के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है.
May 25, 2020 18:49 (IST)
यूपी में कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या पहुंची 161
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को 254 नए मामले आए और राज्य में अब तक इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 161 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि मौत के छह नये मामलों कानपुर नगर में दो और अलीगढ़, फिरोजाबाद, एटा तथा आजमगढ़ में एक-एक मामले हैं.
May 25, 2020 15:57 (IST)
दिल्ली : एम्स के स्वच्छता सुपरवाइजर की कोरोना के कारण मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक स्वच्छता सुपरवाइजर की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी. वह 58 वर्ष के थे. सूत्रों ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर थे और रविवार शाम करीब 7.30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि वह एम्स के स्थायी कर्मचारी थे और संस्थान के ओपीडी विभाग में तैनात थे.
May 25, 2020 15:14 (IST)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 56,349 हो गई और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,167 लोगों की मौत हुई है.
May 25, 2020 15:14 (IST)
गाजियाबाद प्रशासन ने एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील करने के आदेश दिए
गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गाजियाबाद प्रशासन ने एक बार फिर दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर सील करने के आदेश दिए हैं. गाजियाबाद प्रशासन के मुताबिक पिछले दिनों हुई मामलों में बढ़ोतरी में दिल्ली गाजियाबाद के बीच आने जाने वालों की संख्या बड़ी है. इसलिए लॉकडाउन-2 के दौरान जिस तरह से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सख्ती बरती गई थी उसी तरह से अब फिर से सख्ती बरती जाएगी.
May 25, 2020 14:58 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 89 नये मामले सामने आने से राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,886 हो गई है.
May 25, 2020 14:57 (IST)
महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 963 हो गए. अधिकारी ने बताया कि जिले में सबसे अधिक 697 मामले मालेगांव, फिर नासिक शहर में 95 और ग्रामीण इलाकों में 132 मामले हैं. वहीं, जिले के बाहरी इलाके में 39 मामले सामने आ चुके हैं.
May 25, 2020 14:50 (IST)
नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी.
May 25, 2020 14:26 (IST)
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मूर्मू के एक सलाहकार की पत्नी और बेटे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सलाहकार रियासी जिले के विशेष सुविधा अस्पताल में पृथक-वास में हैं. उसी अस्पताल में उनकी पत्नी और बेटे को भी रखा गया है.
May 25, 2020 13:47 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक दिन में सबसे ज्याद 103 नए मामले सोमवार को सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,438 तक पहुंच गई है.
May 25, 2020 13:18 (IST)
10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं 15,000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इससे पहले सिर्फ 3,000 केंद्रों की योजना बनाई गई थी: मानव संसाधन विकास मंत्री
May 25, 2020 12:37 (IST)
देश में कोविड-19 के प्रसार का बड़ा केंद्र बने इंदौर जिले में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ने की आशंका है. इसके मद्देनजर प्रशासन जुलाई अंत तक जिले में मरीजों के बिस्तरों की तादाद तीन गुना से ज्यादा बढ़ाकर 13,000 पर पहुंचाने की कवायद में जुटा है.
May 25, 2020 12:36 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से सोमवार को लगभग 20 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. हवाई अड्डे के निदेशक एके शर्मा ने भाषा को बताया कि करीब 10 विमान विभिन्न शहरों के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और इतने ही विमान यहां उतरेंगे.
May 25, 2020 11:50 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 40 में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। वहीं ज्यादातर मामले बेहद प्रभावित वुहान से सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में वुहान में 60 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई है.
May 25, 2020 11:28 (IST)
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 63 तक पहुंच गई है.

May 25, 2020 11:28 (IST)
बिहार में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से नवादा और पूर्वी चम्पारण में 11-11 और राजधानी पटना में चार नए मामले सामने आए हैं.
May 25, 2020 11:28 (IST)
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7100 हो गयी है.
May 25, 2020 10:50 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 208 हो गए हैं. इस दौरान 75 वर्षीय एक संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
May 25, 2020 09:47 (IST)
अमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा.
May 25, 2020 09:19 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े:-

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-138845

अब तक ठीक हुए--57721

अब तक हुई मौत-4021

24 घन्टे में नए 6977  मामले, 154 मौत

24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले

रिकवरी रेट- 41.57 %
May 25, 2020 08:58 (IST)
अब तक दिल्ली पुलिस के 450 पुलिसकर्मियों को कोरोना का संक्रमण

जामिया नगर,लाजपत नगर,उत्तम नगर,फर्श बाज़ार, नार्थ एवेन्यू और नंद नगरी के एसएचओ के एसएचओ और  एडिशनल डीसीपी शाहदरा कोरोना का संक्रमण. एक पुलिसकर्मी की मौत

May 25, 2020 08:43 (IST)
रेलमंत्री पीयूष गोयल का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना
 'रात के 12 बज चुके है और 5 घंटे बाद भी हमारे पास महाराष्ट्र सरकार से कल की 125 ट्रेनों की डिटेल्स और पैसेंजर लिस्टें नही आयी है. मैंने अधिकारियों को आदेश दिया है फिर भी प्रतीक्षा करे और तैयारियाँ जारी रखें'
May 25, 2020 08:08 (IST)
छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट को किया गया सैनेटाइज 
आज से घरेलू हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इसको देखते हुए रायपुर के एसवी एयरपोर्ट को संक्रमण रहित और सैनिटाइज किया गया है.
May 25, 2020 05:52 (IST)
तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला, सहायक अधीक्षक संक्रमित पाए गए

तिहाड़ जेल में तैनात 45 वर्षीय सहायक अधीक्षक में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. जेल अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय कारागर में संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है. संक्रमित पाए गए अधिकारी केंद्रीय कारागार नंबर-7 में तैनात हैं और तिहाड़ जेल कर्मचारी आवास परिसर में रहते हैं.

May 25, 2020 05:51 (IST)
कोविड-19 : गोवा में संक्रमण के 11 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 66 हुई
दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंचे 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 
May 25, 2020 05:51 (IST)
उत्तराखंड में 73 नये कोविड-19 मरीज, पूरा राज्य ऑरेंज जोन में
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को 73 नये मरीज जुड़ गये जिससे प्रदेश में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है और पूरा राज्य ऑरेंज जोन में आ गया. 
May 25, 2020 05:51 (IST)
यूपी में कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या पहुंची 161
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को 254 नए मामले आए और राज्य में अब तक इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 161 हो गई है. 

May 25, 2020 05:50 (IST)
कोविड-19 के आंकड़ों के मुद्दे पर भाजपा कर रही घटिया राजनीति: आप
कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली में होने वाली मौतों की संख्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को भाजपा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.

May 25, 2020 05:50 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 20 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 370 हुई
झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के 20 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 370 हो गई है। यह जानकारी एक सरकारी बुलेटिन में दी गई. 
May 25, 2020 05:50 (IST)
कोविड-19: असम में 46 नए मामले, कुल मामलों की संख्या करीब 400 हुई
असम में रविवार को कोरोना वायरस के 46 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 392 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.