विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन की अवधि 21 दिन बाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही है. अब इसको 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सलाह मांगी थी कि इसको आगे बढ़ाया जाए या नहीं. इस पर आज पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक के बाद देश को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि आज उनका देश को संबोधित करने का कोई कार्यक्रम नहीं है. मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक 11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सिफारिश की है. जिसमें राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं. पीएम मोदी के संबोधन से जुड़े हर अपडेट के लिए आप इस पर क्लिक करते रहें

Coronavirus की वजह से लॉकडाउन पर PM Modi का भाषण Live Updates :

30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
पीएम मोदी के साथ मुख्यमंंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन आज उनका देश को संबोधित करने का कोई कार्यक्रम नहीं है. 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया

पीएम के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ भी की. रबी की फसल को लेकर किसानों की मदद पर सभी राज्यों से बातकर साझा नीति बनाने का सुझाव दिया. 
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप की सराहना की
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहा है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप की सराहना की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा
बंगाल को राज्य को आर्थिक नुक़सान हुआ है. कोविड 19 से लड़ने के लिए केंद्र से पैकेज चाहिए.  लॉकडाउन बढ़ाया जाए लेकिन मानवीय और व्यवहारिक नज़रिए से फैसला हो. हॉटस्पॉट और क्लस्टर की सीलिंग की जाएगी. 
अभी तक पांच मुख्यमंत्री बोल चुके हैं. इनमें से तीन ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा

पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा


प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा

लॉक डाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. ना रेल, ना सड़क ना एयर में
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा

पीएम ने कहा कि मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूँ. मुख्यमंत्री कभी भी बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं. कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रजेंटेशन दिया है 

अब सीएम एक एक कर बोल रहे हैं. अब महाराष्ट्र के सीएम बोल रहे हैं
मुख्य​मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस शुरू हुई
लॉकडाउन को  लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने मास्क पहन रखा है.
कैसे देखें पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी हर जानकारी के लिए आप इस live ब्लॉग से जुड़े रहे हैं. यहां पर आपको हर पल का अपडेट दिया जाएगा
कब करेंगे पीएम मोदी देश को संबोधित
फिलहाल अभी इसके बारे में कोई समय निश्चित नहीं हुआ है. लेकिन आज मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस पर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद वह देश को संबोधित करेंगे
आज लॉकडाउन पर हो सकता है बड़ा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. माना जा रहा है इसके बाद इसको बढ़ाने या हटाने को लेकर वह देश को संबोधित कर सकते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: