विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus: ITBP ने अपने चिकित्सा कर्मियों के लिए बनाए सस्ते PPE और मास्क

भारत तिब्बत सीमा पुलिस की एसएस वाहिनी ने पीपीई और मास्क बनाने का काम फेब्रिकेशन सेंटर में शुरू किया

Coronavirus: ITBP ने अपने चिकित्सा कर्मियों के लिए बनाए सस्ते PPE और मास्क
आईटीबीपी के फेब्रिकेशन सेंटर में बनाए गए सस्ते और गुणवत्तापूर्ण पीपीई.
नई दिल्ली:

Coronavirus: आईटीबीपी ने कोरोना वायरस से लड़ रहे अपने चिकित्सा कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ते पीपीई और मास्क तैयार करना शुरू कर दिया है. बल की एसएस वाहिनी ने इसके लिए अपने फेब्रिकेशन सेंटर में काम करना शुरू कर दिया है. अब तक करीब 1000 पीपीई और 2000 मास्क तैयार हो चुके हैं.

पीपीई और मास्क की खासियत यह है कि यह उच्च गुणवत्तापूर्ण हैं. इनको NITRA रिसर्च और AIIMS को दिखाया जा चुका है. 

elk376so

यह अब तक के सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध पीपीई हैं. एक पीपीई की लागत मात्र 100 रुपये है. जबकि ट्रिपल लेयर मास्क की लागत पांच रुपये से भी कम है. आईटीबीपी ने अपने क्वारंटाइन सेंटर और अस्पतालों में इसकी आपूर्ति प्रारम्भ कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com