Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 67,57,131 हो गई, जिनमें से 57,44,693 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर 85.02 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67,57,131 हो गई, जबकि 986 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,04,555 हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 9,07,883 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.44 फीसदी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार छह अक्टूबर तक 8,22,71,654 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से मंगलवार को 11,99,857 नमूनों की जांच हुई.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 16 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,590 तक पहुंच गई. इसके साथ ही संक्रमण के 2,151 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,50,467 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,578 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 14,80,489 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि 355 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 39,072 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 5,120 नये मामले सामने आने के बाद, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 7,34,427 हो गई. वहीं, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के उपाचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 49,513 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,561 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 4,24,326 हो गई. वहीं, 47 और रोगियों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 6,200 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 10,000 से अधिक मामले आए. इसके बाद पुष्ट मामले 2,51,405 हो गए हैं. राज्य सरकार ने बताया कि 22 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 906 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1311 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या एक लाख 46 हजार 673 हुई, नौ और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3531 हो गई है : स्वास्थ्य विभाग.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2871 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,98,107 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 5616 हो गई. इस दौरान 3370 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,70,305 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बुधवार को कहा कि राज्य में छह अक्टूबर को एक दिन में कोविड-19 की 1.04 लाख जांच की गईं और सरकार का लक्ष्य एक दिन में जांच की संख्या बढ़ाकर 1.5 लाख करने का है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,184 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,902 हो गई.उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से 18 और मौतें हुईं, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 778 हो गयी.