Coronavirus India Report: भारत में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 81 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,37,119 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 48,268 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 59,454 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 551 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 74,32,829 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,21,641 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है. इस समय देश में 5,82,649 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 91.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.51 फीसदी है. डेथ रेट 1.49 प्रतिशत है. 30 अक्टूबर को 10,67,976 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 10,87,96,064 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,084 हो गई है.