विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Report: भारत में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 81 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,37,119 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 48,268 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 59,454 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 551 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 74,32,829 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,21,641 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है. इस समय देश में 5,82,649 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 91.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.51 फीसदी है. डेथ रेट 1.49 प्रतिशत है. 30 अक्टूबर को 10,67,976 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 10,87,96,064 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus India LIVE Updates in Hindi: 
 

राजस्थान में मास्क पहनना होगा जरूरी, विधेयक लाई सरकार
एजेंसी भाषा के अनुसार राजस्थान में राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ साथ सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए एक संशोधन विधेयक शनिवार को विधानसभा में पेश किया. संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को सदन में राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 पेश किया. इसके तहत विधेयक की धारा चार में संशोधन कर नया प्रावधान जोड़ा गया है. इसके तहत राज्य में लोकस्थान, लोक परिवहन, निजी परिवहन, कार्यस्थल या किसी सामाजिक, राजनीतिक, आम समारोह या लोगों में ऐसे व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिसने अपना मुंह और नाक फेसमास्क या किसी फेसकवर से समुचित रूप से ढका नहीं हो. विधेयक में कहा गया है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की यह राय है कि मास्क का उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में बड़े पैमाने पर सहायक हो सकता है और लाखों जीवन बचा सकता है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार का यह भी विचार है कि सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों, कार्यस्थलों तथा सामाजिक, राजनीतिक व अन्य समारोह में ऐसे व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए जिसने मास्क नहीं पहना हो. उल्लेखनीय है कि विधानसभा के सत्र की कार्यवाही शनिवार को फिर शुरू हुई जिसमें राज्य सरकार ने कृषि संबंधी केंद्रीय कानूनों के राज्य के किसानों पर असर को ''निष्प्रभावी'' करने के लिए तीन संशोधन विधेयक भी पेश किए.

ओडिशा में नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 16 नवंबर से स्कूलों को आंशिक रुप से खोलने की अनुमति
एजेंसी भाषा के मुताबिक ओडिशा सरकार ने 16 नवंबर से कक्षा नौंवी-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की शनिवार को घोषणा की. राज्य सरकार द्वारा जारी यह सभी अधिसूचनाएं ''अनलॉक-6'' के दिशानिर्देशों का हिस्सा हैं. राज्य के मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी की मंजूरी से ये आदेश जारी किए गए. आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ''16 नवंबर, 2020 से स्कूल और जन शिक्षा विभाग के नियंत्रण/अधीक्षण/निगरानी के तहत स्कूलों में नौवीं से 12वीं की कक्षाएं विभाग से जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों/एसओपी के अनुपालन में फिर से खोली जाएंगी." कोरोना वायस महामारी के कारण कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मार्च से ही बंद हैं. आदेश में कहा गया है कि अकादमिक संस्थानों के बंद होने के बावजूद अधिकारियों को परीक्षाएं (अकादमिक, प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षा), मूल्यांकन और अन्य प्रशासनिक गतिविधियां करने की अनुमति है . आदेश के अनुसार ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा प्रणाली जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहन जारी रहेगा. संबंधित विभाग शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों में बुलाए जाने की अनुमति दे सकते हैं .
Coronavirus Updates: उत्तराखंड में 24 राफ्टिंग गाइड मिले कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड के ऋषिकेश में मुनि की रेती क्षेत्र में 24 राफ्टिंग गाइड कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. चिकित्सा अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि इनमें से 9 रैपिड-एंटीजन जांच में जबकि 15 अन्य आरटी-पीसीआर जांच में शुक्रवार को इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं.
Coronavirus Updates: कोरोना से संक्रमित तमिलनाडु के कृषि मंत्री की हालत गंभीर

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोराइक्कन्नू की हालत बेहद ही गंभीर है. यह जानकारी उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने शनिवार को दी. अस्पताल ने बताया कि 72 वर्षीय मंत्री के सभी प्रमुख अंगों के काम करने की क्षमता में उल्लेखनीय गिरावट आई है.

Coronavirus Updates: ठाणे जिले में कोविड-19 के 781 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 781 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,10,877 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,324 हो गई. यहां स्वस्थ होने की दर 92.82 फीसदी है और अब तक दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Coronavirus Updates: कोविड-19 का टीका मुफ्त देने का वादा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : निर्वाचन आयोग

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में कोविड-19 का टीका मुफ्त देने का वादा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोरोना के 105 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में शनिवार को कोरोनावायरस के 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,013 हो गए. संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 592 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus Updates: अंडमान में कोरोनावायरस के 12 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 4,317 हो गए.
Coronavirus India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 84 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,752 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कुल 84 नए मामलों में से 37 राजधानी परिसर क्षेत्र से, छह अंजॉ से, पांच-पांच मामले अपर सुबनसिरी, वेस्ट सियांग, नामसाई और अपर सियांग और चार-चार मामले लोहित और सिंयाग जिलों से सामने आए हैं.
Coronavirus India: ओडिशा में कोविड-19 के 1,470 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 1,470 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,90,116 तक पहुंच गई. 12 और लोगों की जान जाने के साथ अब तक राज्य में 1,320 मरीजों ने महामारी में अपनी जान गंवाई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus India: तेलंगाना में कोविड-19 के 1,445 नए मामले, 6 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,445 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख हो गई. वहीं 6 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,336 हो गई.
Coronavirus India: देश में कोरोना के मामले 7 अगस्त को 20 लाख पार हो गए थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई.
Coronavirus India: देश में कोरोना के मामले 81 लाख पार

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 81 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,37,119 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 48,268 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus India: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 566 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के 566 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94,330 तक पहुंच गई.
Coronavirus India: 'कोविड-19 से दुनियाभर में योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर दिलचस्पी बढ़ी'

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने दुनियाभर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति दिलचस्पी बढ़ाई है.
Coronavirus Updates: गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 211 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 17,633 हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 164 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,133 मरीजों का उपचार चल रहा है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार से अधिक हुई
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,084 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में 1718 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1718 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,85,306 हो गई है.

झारखंड में लंबे अर्से बाद कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं, 323 नये मामले आये सामने
झारखंड में लंबे समय बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 883 पर स्थिर रही. राज्य में कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101287 हो गयी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: