भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 81 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 563 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 73,73,375 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,21,090 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई थी. इस समय देश में 5,94,386 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 91.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.17 फीसदी है. डेथ रेट 1.49 प्रतिशत है. 29 अक्टूबर को 11,64,648 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.49 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.80 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1,898 तक पहुंच गया. जबकि 1,794 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,95,213 हो गई है.
त्रिपुरा में शुक्रवार को 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,663 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 343 पर पहुंच गई.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,88,851 हो गए. वहीं 563 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई.