Coronavirus India LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.45 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.27 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 64 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,544 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 79,476 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 75,628 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1069 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 54,27,706 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,00,842 लोगों की जान गई है. 9,44,996 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 83.84 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.01 प्रतिशत है. 2 अक्टूबर को 11,32,675 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,78,50,403 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2637 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,18,790 हो गई है.