Coronavirus India Report: भारत में मंगलवार की सुबह कोरोनावायरस संक्रमण के 38,310 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,67,623 हो गई. पिछले 24 घंटों में 58,323 मरीज़ ठीक हुए हैं, वहीं 490 की मौत हुई है. अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 1,23,097 हो चुकी है. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद मंगलवार को सबसे कम है. फिलहाल कुल एक्टिव मरीज 6.54% यानी 5,41,405 है. रिकवरी रेट 91.96% है. कोरोना का डेथ रेट 1.48% चल रहा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 3.66% है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,909 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़ कर 16,92,693 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 120 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 44,248 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 667 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,73,384 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,974 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,435 नए मामले सामने आए जबकि इस संक्रमण के कारण राज्य में 31 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. सरकारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 2,707 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमता नहीं दिख रहा. नए मामलों को लेकर मंगलवार को यहां सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6,725 मरीज सामने आए जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले दिल्ली में नए संक्रमितों का आंकड़ा कभी भी 6 हजार तक नहीं पहुंचा था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 101 रही. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,741 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,352 हो गई. अधिकारी ने बताया कि इन नए मरीजों में से नौ लोग पहले से संक्रमित पाए गए रोगियों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए और अन्य तीन ने हाल ही में यात्रा की थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा 1726 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 13 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7089 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे यहां मृतक संख्या बढ़कर 596 हो गई. वहीं, कोविड-19 के 149 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,325 हो गई.
दिल्ली HC में COVID-19 मरीजों की निजता का मामला
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि उसने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी घर के बाहर COVID-19 आइसोलेशन के पोस्टर ना लगाएं. सरकार ने कहा है कि सभी ऐसे मरीजों के निवास के बाहर जो पोस्टर पहले से लगाए गए हैं, उन्हें तत्काल हटाने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने इस जनहित याचिका का निपटारा कर दिया.