Coronavirus India Updates: बिहार में कोरोना वायरस से चार और की मौत, महामारी के मामले बढकर 2,14,163 हुए

Coronavirus India Updates: आंकडों के अनुसार अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशत हो गई है.

Coronavirus India Updates: बिहार में कोरोना वायरस से चार और की मौत, महामारी के मामले बढकर 2,14,163 हुए

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए. वहीं 508 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई. मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के अनुसार अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है. इसके अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब उपचाराधीन लोगों की संख्या सात लाख के नीचे बनी हुई है. देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाच चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी. मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया.

Oct 28, 2020 23:27 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से चार और की मौत, महामारी के मामले बढकर 2,14,163 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1069 हो गयी. पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 780 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में इस महामारी के मामले बढकर 2,14,163 हो गये हैं.
Oct 28, 2020 23:20 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,738 नए मामले, 91 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,738 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,60,766 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 91 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,554 हो गई.
Oct 28, 2020 23:07 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,516 नये मामले, 35 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 35 लोगों की मौत हो गयी तथा महामारी के 2,516 नये मामले सामने आये. इसके बाद राज्य में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 7,16,751 हो गयी है जब​कि मरने वालों का आंकड़ा 11,018 पर पहुंच चुका है.
Oct 28, 2020 22:25 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नये मामले, आठ की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नये मामले सामने आये जबकि आठ लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी. सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी. बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,62,223 हो गयी है जबकि आठ लोगों की मौत से प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,758 हो गया है.
Oct 28, 2020 15:52 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 70 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,136 हो गए. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82 हो गई.
Oct 28, 2020 15:21 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस से पहली मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई। यह अब तक एकमात्र ऐसा राज्य था जहां संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय व्यक्ति ने आइजोल के पास एक अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.

Oct 28, 2020 15:21 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,583 हो गई. पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई.
Oct 28, 2020 15:01 (IST)
गोवा में एक नवंबर से खुलेंगे कसीनो
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को निर्णय लिया कि कोविड-19 रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में एक नवंबर से कसीनो पुनः खोल दिए जाएंगे. इस साल मार्च में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान राज्य के कसीनो बंद कर दिए गए थे.
Oct 28, 2020 13:47 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1540 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 1540 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,482 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1284 हो गयी है.
Oct 28, 2020 13:47 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 81 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुधवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,472 हो गई.
Oct 28, 2020 13:47 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,481 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,481 नए मामले सामने आए और चार और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.34 लाख हो गई और मृतकों की संख्या 1,319 पर पहुंच गई.
Oct 28, 2020 13:47 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 160 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस के 160 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 30,453 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों की तुलना में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। राज्य में जबकि 202 संक्रमितों ने संक्रमण को मात दी.
Oct 28, 2020 11:24 (IST)
अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 4,274 हो गए.
Oct 28, 2020 11:24 (IST)
मिजोरम में केाविड-19 के 80 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,607 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 27 स्कूली छात्र, सेना के 11 जवान और मिजोरम आर्म्ड पुलिस (एमएपी) का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है.
Oct 28, 2020 09:46 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 70 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मेघालय में कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,136 हो गए. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82 हो गई. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 41 मामले ईस्ट खासी हिल्स में सामने आए. अधिकारी ने बताया कि मेघालय में अभी 1,411 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है.
Oct 28, 2020 08:54 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 23 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में 24 घंटे में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,863 हो गए. अधिकारी ने बताया कि दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67 हो गई है.
Oct 28, 2020 08:27 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से चार और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 876 तक पहुंच गयी है. राज्य में 318 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100224 हो गयी.
Oct 28, 2020 08:26 (IST)
छत्तीसगढ़ में 2046 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2046 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,79,654 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 287 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 1730 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के छह मरीजों की मौत हुई है.
Oct 28, 2020 08:26 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से सात और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में सात और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1065 पहुंच गयी जबकि इस रोग के मामले बढकर 2,13,383 हो गये.
Oct 28, 2020 08:26 (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस से 110 और व्यक्ति संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में मंगलवार को 110 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 23,587 तक पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को इस से एक भी मौत नहीं हुई. यहां अभी तक कोविड-19 से 312 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.