Coronavirus India Updates: ओमीक्रोन वेरिएंट : पिछले 1 महीने में विदेश से मध्यप्रदेश लौटे लोगों की कोविड-19 जांच होगी

Coronavirus Updates : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है. अब देश में 1,05,691 सक्रिय मामले बचे हैं. यह संख्‍या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है.

Coronavirus India Updates: ओमीक्रोन वेरिएंट : पिछले 1 महीने में विदेश से मध्यप्रदेश लौटे लोगों की कोविड-19 जांच होगी

देश में अब तक कुल 121.94 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है (फाइल फोटो)

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 8,774 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले में आज कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी गई है. एक दिन पहले कोरोना के 8,318 मामले सामने आए थे. वहीं 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या पिछले दिन के मुकाबले में कम रही है. आज कोरोना से 9,481 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक दिन पहले 10,967 लोग ठीक हुए थे. अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,98,278 पहुंच गई है.  

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है. अब देश में 1,05,691 सक्रिय मामले बचे हैं. यह संख्‍या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम है. फिलहाल यह कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत हैं. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम संख्‍या है. 

कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.80 दर्ज की गई है. पिछले 55 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसद से नीचे बनी हुई है, वहीं पर वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 है. यह पिछले 14 दिनों से 1 फीसद से नीचे है. 

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 121.94 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Nov 28, 2021 18:57 (IST)
ओमीक्रोन वेरिएंट : पिछले 1 महीने में विदेश से मध्यप्रदेश लौटे लोगों की कोविड-19 जांच होगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के चिंताजनक नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के हाल ही में कुछ देशों में पाए जाने के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रदेश में पिछले एक माह में विदेशों से आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा.
Nov 28, 2021 18:55 (IST)
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के फ़ैसले की समीक्षा की जाएगी
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर भारत भी अलर्ट पर है. गृह मंत्रालय ने रविवार को इस मुद्दे पर एक आपातकालीन बैठक की. इस बैठक में फ़ैसला किया गया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के फ़ैसले की समीक्षा की जाएगी. लंबे समय तक सोच-विचार के बाद केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का एलान किया था.
Nov 28, 2021 18:42 (IST)
ओमीक्रोन के डर से यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले देशों पर फूटा दक्षिण अफ्रीका का गुस्सा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष स्वास्थ्य महासंघ ने रविवार को उन 18 देशों की खिंचाई की, जिन्होंने कोरोना वायरस के नये अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन की आशंका पर देश पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. उसने कहा कि दुनिया को अगर महत्वपूर्ण चिकित्सा डेटा साझा करने में पारदर्शिता चाहिए तो उसे इस तरह की "बिना सोचे समझे की गई प्रतिक्रिया" से बचना चाहिए.
Nov 28, 2021 18:30 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 स्थिति पर नियमित रूप से निगरानी कर रहा हूं: मुख्यमंत्री खट्टर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को कहा कि वह राज्य में नियमित तौर पर कोविड-19 स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और यहां संक्रमण के मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है.
Nov 28, 2021 16:25 (IST)
'टेस्ट बढ़ाएं, हॉटस्पॉट्स की कड़ी मॉनिटरिंग करें : Omicron वैरिएंट खतरे पर राज्यों को केंद्र का निर्देश
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'Omicron' को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सभी राज्य सरकारों से टेस्टिंग बढ़ाने और हॉटस्पॉट इलाकों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. दक्षिण अफ्रिका में पाए गए कोरोना के इस नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे बीच केंद्र सरकार ने साथ ही कहा है कि इसको ध्यान में रखते हुए इस पर कड़ाई के साथ काबू पाया जाए.
Nov 28, 2021 15:01 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,28,881 पर पहुंच गई है. (भाषा) 
Nov 28, 2021 14:11 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 27 नए मामले
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 21,494 हो गई और 249 मरीज उपचाराधीन हैं. लेह में 25 और करगिल में दो मामलों की पुष्टि हुई. 
Nov 28, 2021 12:48 (IST)
अब तक कोरोना की करीब 122 करोड़ डोज लगाई गई
देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 121.94 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. 
Nov 28, 2021 11:48 (IST)
कोरोना के सक्रिय मामले गिरकर 1.05 लाख, 543 दिनों में सबसे कम
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है. अब देश में 1,05,691 सक्रिय मामले बचे हैं. यह संख्‍या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम है. फिलहाल यह कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत हैं. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम संख्‍या है. 

Nov 28, 2021 11:06 (IST)
देश में कोरोना से 9,481 लोग ठीक हुए
देश में आज कोरोना से 9,481 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक दिन पहले 10,967 लोग ठीक हुए थे. अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,98,278 पहुंच गई है.  

Nov 28, 2021 10:20 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,774 मामले आए
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8774 मामले सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी गई है. एक दिन पहले कोरोना के 8,318 मामले सामने आए थे.  
Nov 28, 2021 08:59 (IST)
इटली और जर्मनी तक पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अब इटली और जर्मनी तक पहुंच गया है. दोनों देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ  मामलों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. 
Nov 28, 2021 07:57 (IST)
पाकिस्तान ने छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर लगाया यात्रा प्रतिबंध
पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' का पता चलने के मद्देनजर छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर पूर्ण रूप से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. (भाषा) 
Nov 28, 2021 06:32 (IST)
कोरोना वायरस का नया स्वरूप कोई आपदा नहीं : ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा
ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप कोई बड़ा खतरा नहीं है और टीके अब भी इससे होने वाली बीमारी से बचाव कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि वायरस के नए स्वरूप को संभवत: अधिक संक्रामक बताया जा रहा है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 'ओमीक्रोन' नाम दिया है.
Nov 28, 2021 06:32 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संस्करण का कोई मामला नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार सतर्क
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमीक्रोन के पाए जाने की चिंताओं के बीच मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने शनिवार को कहा कि हालांकि राज्य में अब तक कोई भी इससे संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए है.

Nov 28, 2021 06:31 (IST)
केरल में कोविड-19 के 4,741 नये मामले
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,741 नये मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और 28 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 51,17,530 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 39,679 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
Nov 28, 2021 06:30 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 889 नये मामले, 17 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 889 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,33,612 हो गयी जबकि 17 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,908 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Nov 28, 2021 06:30 (IST)
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 121.84 से ज्यादा खुराक दी गई
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 121.84 से अधिक खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 73,74,792 खुराक दी गई.
Nov 28, 2021 06:29 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आए, संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 14,40,834 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 25,096 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
Nov 28, 2021 06:29 (IST)
बूस्टर खुराक के बारे में फैसला करना चाहिए केंद्र सरकार को: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सहित पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को चिंताजनक बताते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को ''बूस्टर'' खुराक लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत ने दूसरी खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया.
Nov 28, 2021 06:28 (IST)
कोरोना का नया स्वरूप: अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील योजना पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक
कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' का पता चलने और इसे लेकर दुनियाभर में पैदा हुई आशंकाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'प्रोएक्टिव' रहने की आवश्यकता जताई और संभावित खतरों के मद्देनजर अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को भी कहा.
Nov 28, 2021 06:28 (IST)
कोविड की नयी चिंताओं के बीच कर्नाटक सरकार ने कई उपायों की घोषणा की, बूस्टर खुराक की योजना
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा हुयी चिंता और संक्रमण के लिहाज से कर्नाटक में नए क्षेत्रों के उभरने के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को एहतियाती उपायों की घोषणा की और कहा कि उसने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है.
Nov 28, 2021 06:28 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आये
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 28 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,27,382 हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 45 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,999 हो गयी.
Nov 28, 2021 06:27 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 24 नये मामले
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,190 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,563 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Nov 28, 2021 06:27 (IST)
असम में कोविड-19 के 123 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
असम में शनिवार को कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,16,435 हो गई. राज्य में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,091 हो गई.