भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है. संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है.आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,85,110 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है.
4 years ago
Corona Update India: पीएम केयर्स कोष से 551 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे: पीएमओ
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.
एसएसबी के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोविड-19 से निधन
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोविड-19 से निधन हो गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
वह 66 वर्ष के थे.
Corona Update Gujarat: गुजरात में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन मनाने पर 14 गिरफ्तार
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन कर जन्मदिन की दो अलग अलग दावतों में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां शनिवार रात को आयोजित किए गए कार्यक्रमों की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एक पुलिस कर्मी के बेटे की जन्मदिन की दावत पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई जहां पटाखे भी फोड़े गए.
Corona Delhi Update: दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बीते कुछ दिनों में संक्रमण दर 36 प्रतिशत के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई थी. केजरीवाल ने कहा कि 19 अप्रैल की रात को लगाया गया लॉकडाउन तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट हमारी कठिन परीक्षा ले रहा है. उन्होंने कहा, 'कोरोना की पहली लहर के बाद देश आत्मविश्वास से भरा था, लेकिन इस नए तूफान ने देश को झकझोर दिया है. संकट को लेकर मेरी फार्मा इंडस्ट्री, मेडिकल फील्ड से बात हुई है. इस संकट से निपटने के लिए हमें एक्सपर्ट की राय को प्राथमिकता देनी है. पीएम मोदी ने यह विचार रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए.
लगातार चौथे दिन 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले
रविवार लगातार चौथा दिन है जब देश में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 24 अप्रैल शनिवार को 3 लाख 46 हजार, 23 अप्रैल को 3 लाख 32 हजार और 22 अप्रैल तीन लाख 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.
Coronavirus Update India: देश में 26.82 लाख एक्टिव मरीज
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की तादाद में 1,29, 811 लोगों का इजाफा हुआ है.
Coronavirus Update India: 24 घंटों में सर्वाधिक मौतें
NDTV संवाददाता के अनुसार 24 घंटों में 2767 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है.
Coronavirus Update India: 24 घंटों में 3.49 लाख नए मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है.
Corona India Update: कोविड रोधी टीके की 14 करोड़ खुराक देने में भारत दुनिया में सबसे तेज : स्वास्थ्य मंत्रालय
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत केवल 99 दिन में कोविड रोधी टीके की 14 करोड़ खुराक दे चुका है और यह गति दुनिया में सबसे तेज है.
Corona Vaccine Update: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन- राज्यों को 600 रुपये, निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये में
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार वैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन को राज्य सरकारों को प्रति खुराक (शीशी) 600 रुपये में उपलब्ध करायेगी, हैदराबाद की इस कंपनी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के लिए इस वैक्सीन के एक खुराक की कीमत 1,200 रुपये होगी.
Corona Chhattisgarh Updtae: छत्तीसगढ़ में 16,731 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,731 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,39,696 हो गई है. राज्य में शनिवार को 251 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 218 मरीजों की मौत हुई है.
Corona India Updtae: सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाये गए, देश के पूर्वी हिस्से में भेजे गए
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार भारतीय वायुसेना शनिवार को सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई जिनका इस्तेमाल प्राणवायु के परिवहन के लिए किया जाएगा। देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. वायुसेना के सी-17 विमान से इन कंटेनरों को सिंगापुर से हवाई मार्ग से लाया गया.
Corona Maharashtra Updta: महाराष्ट्र को केंद्र से अप्रैल के अंत तक रेमडेसिविर की 4.35 लाख शीशी मिलेंगी
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी. ठाकरे ने आपूर्ति में वृद्धि करने की राज्य की मांग को स्वीकार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया.
Corona Hariyana Update: हरियाणा सरकार ने छह सर्वाधिक प्रभावित जिलों के उपायुक्तों को सभाओं पर रोक लगाने का दिया अधिकार
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के सबसे अधिक प्रभावित छह जिलों के उपायुक्तों को अधिकार दिया कि वे चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा सकते हैं और कार्यालयों को ''घर से काम'' करने की प्रणाली लागू करने का आदेश दे सकते हैं.
Corona Delhi Update: दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 357 संक्रमितों की मौत, संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गई है और कुल 13,898 लोगों की मौत हो चुकी है.
Corona UP Update: उत्तर प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: योगी
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी.
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world