Coronavirus Updates : भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही. पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई. देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रही. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,15,812 है, जो कुल मामलों का 9.29 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देशभर में 21 अक्टूबर तक कुल 9,86,70,363 नमूनों की जांच की गई है. बुधवार को 14,69,984 जांच हुई हैं.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,077 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,00,193 तक पहुंच गई. इसके साथ ही तमिलनाडु देश का ऐसा चौथा राज्य बन गया जहां सात लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,539 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,25,197 हो गए हैं. संक्रमण से 198 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 42,831 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1800 तक पहुंच गया. जबकि 1822 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,80,755 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और पिछले कुछ दिनों से यहां नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी यहां नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 3882 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,318 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे 35 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 6163 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 584 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़कर 90,166 हो गए. संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,412 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में गुरुवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,925 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,101 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 2,03,727 पहुंच गया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के कारण 16 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,145 हो गई. फिलहाल जिले में 12,698 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,85,884 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2360 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,67,639 हो गई है.राज्य में बुधवार को 399 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1453 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.
झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस के 647 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल मामले बढ़कर 98,061 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 851 पहुंच गयी है.