Coronavirus Updates : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,610 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि इस महीने दूसरी बार संक्रमण के नए मामले देश में 60,000 से नीचे दर्ज हुए हैं और करीब तीन महीने के बाद देश में एक दिन में मृतकों की संख्या 600 से कम हुई. देश में इससे पहले 13 अक्टूबर को 60,000 से कम नए मामले सामने आए थे. वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन संख्या आठ लाख से नीचे है. आंकड़ों के अनुसार अभी 7,72,055 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 10.23 फीसदी है. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.26 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख से पार चले गये थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 18 अक्टूबर तक 9,50,83,976 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 8,59,786 नमूनों की जांच रविवार को हुई.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 3922 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख 25 हजार 28 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 63 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6119 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,015 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,61,203 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 2,786 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 336 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 58,360 हो गई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और मरीजों की मृत्यु हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 5,984 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो कई हफ्तों में सबसे कम है. इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या 16,01,365 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 125 और लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 42,240 लोगों की मौत इस महमारी में हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,760 हो गई. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,960 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,75,226 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 5,022 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,881 हो गई. वहीं इस अवधि में राज्य में 21 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर केरल में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,182 तक पहुंच गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2154 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,171 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 31 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6,040 हो गया. इस दौरान 2845 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,04,561 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 के छह कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. आयोग के बयान के अनुसार हेल्पलाइन का संचालन नारायणा इलाके से किया जा रहा है, जहां 36 परामर्शदाता काम करते हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में सोमवार को कोविड-19 के कम से कम 85 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,553 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 27 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,746 नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 27 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,685 हो गई है.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,030 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,60,188 तक पहुंच गयी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1894 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 39 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद रविवार को कुल मामले 1,60,396 पहुंच गए और मृतक संख्या 1478 हो गई.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 839 तक पहुंच गयी है.