Coronavirus India Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए COVID-19 केस, कल से 11.2 फीसदी कम

Coronavirus Cases :देश में पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है.

Coronavirus India Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए COVID-19 केस, कल से 11.2 फीसदी कम

देश में पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए. (फाइल फोटो)

देश में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए कोरोना केस (Covid-19) सामने आए और 379 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,678 है जो कि पिछले 216 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.42% है जो कि पिछले 112 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.43% है जो कि पिछले 46 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.  पिछले 24 घंटे में 30,26,483 टीकाकरण हुआ. अब तक 97.14 करोड़ टीकाकरण हो चुका है.

मिजोरम में कोरोना के मामलों में कमी नहीं
बता दें कि पूर्वोत्‍तर के राज्‍य मिजोरम में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बृहस्पतिवार को राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,036 है. नए रोगियों में 207 बच्चे शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 1,09,818 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. 370 रोगियों की मौत हो चुकी है. दैनिक संक्रमण की 12.81 प्रतिशत है. बुधवार को राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 और मंगलवार को 1,430 नए मामले सामने आए थे.आइजोल जिले में सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 
 
गोवा में कोरोना के 68 नए केस आए सामने
गोवा में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं जिससे गुरुवार तक मामलों की कुल संख्या 1,77,356 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि दो और लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,335 हो गई है.उन्होंने बताया कि राज्य में 39 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 1,73,342 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. गोवा में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 679 है.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Oct 15, 2021 22:41 (IST)
कोरोना अपडेटः केरल में संक्रमण के 8,867 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

केरल में शुक्रवार को जहां कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई वहीं, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,867 नए मामले आए जिसके बाद केरल में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 48,29,565 हो गई है. जॉर्ज ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 26,734 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. मंत्री ने कहा कि अभी 94,756 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि 158 स्थानीय निकाय के 211 वार्ड ऐसे हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 प्रतिशत से अधिक है. इस बीच, जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के 51 नए मामले आए जिसके बाद यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,885 हो गई. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई. जम्मू कश्मीर में अब तक महामारी से 4,426 मरीजों की मौत हो चुकी है और इस समय 895 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में म्यूकोरमाइकोसिस के 47 मामलों की पुष्टि हुई है. (भाषा)
Oct 15, 2021 21:27 (IST)
Corona update: गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले

गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,77,410 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,339 पर पहुंच गई.
शुक्रवार को 81 और लोग स्वस्थ हो गए जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,423 हो गई. राज्य में अभी 648 मरीज उपचाराधीन हैं.  (भाषा)
Oct 15, 2021 20:41 (IST)
कोरोना अपडेटः दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए और किसी कोविड रोगी की मौत नहीं हुई. संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस साल कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई है. इनमें एक रोगी की मौत दो अक्टूबर जबकि दूसरे की मौत 10 दिसंबर को हुई. आंकड़ों के अनुसार बीते महीने कोविड के चलते केवल पांच लोगों की मौत हुई थी. 7,16 और 17 सितंबर को एक-एक तथा 28 सितंबर को दो रोगियों की जान चली गई थी. कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के अब तक कुल 14,39,337 मामले सामने आ चुके हैं. 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. (भाषा)
Oct 15, 2021 19:38 (IST)
कोविड-19: श्रीलंका में एक प्रांत से दूसरे प्रांत में जाने पर लगी पाबंदी को कड़ा किया जाएगा

श्रीलंका ने एक प्रांत से दूसरे प्रांत की यात्रा पर लगी पाबंदी को कड़ा करने की शुक्रवार को घोषणा की. अगस्त में श्रीलंका में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से यह पाबंदी लागू है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, अधिकारियों को 19 और 20 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश तथा सप्ताहांत के दौरान प्रांतीय सीमाओं पर यातायात की जांच करने के लिये कहा गया है. श्रीलंका ने दो हफ्ते पहले देशव्यापी लॉकडाउन हटा लिया था क्योंकि अधिकारियों ने दावा किया कि देश में कोरोना वायरस की घातक तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद मृतकों और संक्रमितों की संख्या कम हो गई. मृतकों की संख्या अप्रैल के अंत तक 1,000 थी जो अब बढ़कर 13,400 से अधिक हो गई है. (भाषा)
Oct 15, 2021 18:36 (IST)
कोरोना अपडेटः ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामले आए, पांच की मौत

ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,276 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद कुल मृतकों की संख्या 8279 हो गई है. नए मरीजों में 66 बच्चे और किशोर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में से 271 मरीज पृथक केंद्रों से और 196 मरीज संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं. सबसे ज्यादा 221 मरीज खुर्दा जले से मिले हैं जिसके अंतर्गत राजधानी भुवनेश्वर आती है.इसके बाद कटक में 67 मरीजों की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि नबरंगपुर कोविड मुक्त जिला बन गया जहां एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं हैं. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5299 है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 477 मरीज उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 10,20,645 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए राज्य में कुल 97,15,550 लोगों का टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) पूरा हो चुका है. (भाषा)
Oct 15, 2021 17:21 (IST)
Corona Update: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए

केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,296 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि 3,256 लोगों के नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 37 में संक्रमण मिला. पुडुचेरी में 33 और कराइकल में दो मामले सामने आए. श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 611 है. बीते 24 घंटे में 73 लोग संक्रमण से उबरे हैं. अब तक 1,24,836 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.45 फीसदी और संक्रमण से उबरने की दर 98.07 है. केंद्र शासित प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. मृतकों की संख्या 1,849 है.  (भाषा)
Oct 15, 2021 14:57 (IST)
दिल्ली में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी पाना मुश्किल है: अध्ययन
दिल्ली में इस साल कोविड-19 के गंभीर प्रकोप से पता चला कि सार्स-सीओवी-2 वायरस के किसी अन्य स्वरूप से पहले संक्रमित हो चुके लोगों को वायरस का डेल्टा स्वरूप पुन: संक्रमित कर सकता है.  वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने वायरस के स्वरूप के खिलाफ सामूहिक प्रतिरक्षा क्षमता (हर्ड इम्युनिटी) का विकास बहुत चुनौतीपूर्ण बताया. पत्रिका 'साइंस' में प्रकाशित अध्ययन में सामने आया कि डेल्टा स्वरूप दिल्ली में सार्स-सीओवी-2 के पिछले स्वरूपों की तुलना में 30 से 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है. अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली की कुल सीरो-पॉजीटिविटी 56.1 फीसदी है जिससे भविष्य में वायरस की लहर आने पर सामूहिक प्रतिरक्षा क्षमता के जरिए ही कुछ सुरक्षा मिलेगी. सामूहिक प्रतिरक्षा क्षमता से रोग से परोक्ष सुरक्षा मिलती है और यह तब विकसित होती है जब पर्याप्त प्रतिशत आबादी में संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की डेल्टा स्वरूप से 50-90 फीसदी ही रक्षा हो पाती है. (भाषा) 
Oct 15, 2021 14:18 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 266 नए मामले, चार और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 266 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,62,842 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि चार और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,455 हो गई है.  जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,369 हो गए और मृतक संख्या 3,279 है. (भाषा) 
Oct 15, 2021 13:35 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के तीन नए मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप में कोविड-19 के तीन नए मामले आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,640 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है. इस अवधि के दौरान दो और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से केंद्र शासित प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 7,501 हो गई. प्रदेश में कोविड-19 के 10 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने बताया कि द्वीप में अभी तक 4,62,189 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है. अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 5.75 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई. (भाषा) 
Oct 15, 2021 12:42 (IST)
देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 379 की मौत, 21वें दिन भी दैनिक मामले 30 हजार से कम
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 379 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,51,814 हो गई. देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 

Oct 15, 2021 12:11 (IST)
कोविड-19 से निपटने की तैयारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने डीओपीटी से रिक्त पदों को भरने का अनुरोध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से नौ वरिष्ठ पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए जल्द और समयबद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया और कहा कि इससे वह ''भारी दबाव'' में है क्योंकि कोविड-19 के मामलों में गिरावट आने के बावजूद देशभर में महामारी से निपटने की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में स्थापना अधिकारी और अतिरिक्त सचिव दीप्ति उमाशंकर को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय स्टाफ योजना और केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के तहत अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के ग्रेड में खाली पदों की जानकारी दी. (भाषा) 
Oct 15, 2021 11:55 (IST)
देश में अब तक 97.14 करोड़ कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई
देश में कोरोना वैक्‍सीन की कुल संख्‍या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 30,26,483 डोज लगाई गई है. जिसके बाद देश में अब तक कुल 97.14 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाई जा चुकी है. हालांकि दैनिक वैक्‍सीन डोज की संख्‍या में पिछले कुछ वक्‍त में काफी कमी दर्ज की गई है. 
Oct 15, 2021 10:59 (IST)
2 लाख के करीब पहुंची देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या
भारत में लोगों के लगातार ठीक होने और नए मामलों में कमी के कारण सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,678 रह गई है, जो कि पिछले 216 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.42% है जो कि पिछले 112 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.43% है जो कि पिछले 46 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.  

Oct 15, 2021 10:08 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 11.2 फीसद की आई कमी
देश में पिछले 24 घंटे में 16,862 नए कोरोना केस (Covid-19) सामने आए और 379 लोगों की मौत हुई. वहीं एक दिन पहले देश में कोरोना के 18,987 मामले सामने आए थे. रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है. 

Oct 15, 2021 09:48 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 16862 मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक संक्रमण के 16,862 मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन पहले देश में कोरोना के 18,987 मामले सामने आए थे. 24 घंटे में ही देश में करीब दो हजार मामले कम सामने आए हैं. 
Oct 15, 2021 06:09 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले, दो लोगों की मौत
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं जिससे बृहस्पतिवार तक मामलों की कुल संख्या 1,77,356 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि दो और लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,335 हो गई है.

उन्होंने बताया कि राज्य में 39 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 1,73,342 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. गोवा में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 679 है.
Oct 15, 2021 06:08 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नये मामले सामने आये
तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,68,618 पर पहुंच गई जबकि महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,935 हो गई है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 57 मामले सामने आये हैं, इसके बाद वारंगल में 17 और नलगोंडा जिले में 11 मामले दर्ज किये गये हैं.

इसके अनुसार राज्य में 207 और इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,60,512 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,171 हैं.
Oct 15, 2021 06:07 (IST)
हरियाणा में कोविड से होने वाली मौत की कुल संख्या 10 हजार के पार पहुंची
हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि "डेथ ऑडिट" के बाद बुलेटिन में 174 मरीजों की मौत जोड़ी गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई.

बुधवार को जारी बुलेटिन में मृतकों की संख्या 9,875 थी. बृहस्पतिवार को जारी एक अन्य बुलेटिन में मृतकों की कुल संख्या 10,049 दर्शायी गई. बुलेटिन के अनुसार, राज्य की डेथ ऑडिट समिति द्वारा कुल विचाराधीन संक्रमण के मामलों में से 174 मौतों को "कोविड-19 से हुई मौत" घोषित किया गया है.
Oct 15, 2021 06:07 (IST)
भारत के साथ कोविड-19 टीके को परस्पर मान्यता देने पर 30 से अधिक देश सहमत: सूत्र
कोविड-19 टीके के प्रमाण पत्र को परस्पर मान्यता देने को लेकर 30 से ज्यादा देशों ने भारत के साथ सहमति प्रकट की है. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नेपाल, बेलारूस, लेबनान, आर्मीनिया, यूक्रेन, बेल्जियम, हंगरी और सर्बिया समेत अन्य देश भारत के साथ परस्पर मान्यता देने पर राजी हुए हैं.

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्स्वाना, चीन और ब्रिटेन समेत कुछ यूरोपीय देश उन देशों में शामिल हैं जहां के यात्रियों को भारत आने पर अतिरिक्त नियमों का पालन करना पड़ता है. इसमें आगमन के बाद जांच करवाना शामिल है.
Oct 15, 2021 06:06 (IST)
भारत में अब तक कोविड टीकों की 97 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार
देश भर में बृहस्पतिवार को कोविड टीकों की 27 लाख से अधिक खुराकें दी गयी और इसके साथ ही देश भर में अब तक दी गयी खुराकों की संख्या 97 करोड़ को पार कर गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शाम सात बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 69,24,56,103 पहली खुराक दी गई है जबकि 27,86,64,302 दूसरी खुराक दी गई है. कुल मिलाकर 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को 39,10,45,406 पहली खुराक दी गई है वहीं 10,80,93,471 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है.

मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक दिन भर की अंतिम रिपोर्ट के एकत्र होने के साथ ही दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है. बुधवार को टीकों की 27,62,523 खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपकरण के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है.
Oct 15, 2021 06:05 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2384 नये मामले सामने आये, 35 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2384 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में इससे 35 लोगों की मौत हो गयी . स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 65,86,280 हो गयी है जबकि 35 और लोगों के महामारी से दम तोड़ देने की वजह से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,39,705 पर पहुंच गयी है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 2219 मामले सामने आये थे. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2343 लोग उपचार के बाद ठीक हुये हैं जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 64,13,418 हो गयी है. अधिकारी के अनुसार प्रदेश में 29,560 मामले उपचाराधीन हैं . उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2,26,249 लोग अपने घर में पृथक-वास में हैं जबकि 1070 संस्थागत पृथक-वास में हैं.

उन्होंने बताया कि नये मामलों में सबसे अधिक 558 मामले मुंबई जिले में सामने आये जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी . इसके बाद मुंबई में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 7,50,494 तथा 16,172 पर पहुंच गया है.
Oct 15, 2021 06:04 (IST)
मुंबई में बीएमसी, महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर शुक्रवार को नहीं होगा कोविड रोधी टीकाकरण
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई में संचालित केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड रोधी टीकाकरण नहीं होगा. यह जानकारी नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है और टीकाकरण शनिवार से बहाल होगा. महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 309 का संचालन बीएमसी और 20 केंद्रों का संचालन राज्य सरकार के पास है.

मुंबई में 13 अक्टूबर की शाम तक 1,33,13,138 लोगों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. इनमें से 47,52,723 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं.
Oct 15, 2021 06:03 (IST)
कोविड-19 का प्रसार रोकने में ‘लेटरल फ्लो टेस्ट’ विश्वसनीय तरीका : अध्ययन
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (यूसीएल) के अनुसंधानकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार संबंधी जोखिम को जांचने के लिए ब्रिटेन के स्कूलों और कार्यस्थलों पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जा रहे 'लेटरल फ्लो टेस्ट' (एलएफटी) पहले की जानकारी के मुकाबले अधिक सटीक हैं और इनकी सीधे इससे तुलना नहीं की जा सकती कि 'पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन' (पीसीआर) किस तरह काम करती है.

'क्लीनिकल एपिडेमियोलॉजी' में प्रकाशित एक पत्र में वैज्ञानिकों ने उल्लेख किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के किसी भी स्तर का पता लगाने में एलएफटी के 80 प्रतिशत से अधिक सटीक होने की संभावना है तथा इसके साथ ही जांच के समय यह सर्वाधिक संक्रमित लोगों का पता लगाने में 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी हो सकता है. पूर्व में किए गए कुछ अध्ययनों में दी गई जानकारी के मुकाबले सटीकता का यह स्तर काफी अधिक है. अनुसंधान रिपोर्ट लिखने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में यह परीक्षण एक विश्वसनीय जनस्वास्थ्य तरीका है.
Oct 15, 2021 06:03 (IST)
आधे कोविड-19 रोगी सही होने के छह महीने बाद तक लक्षणों का सामना करते हैं: अध्ययन
कोविड-19 से बीमार हुए आधे से अधिक लोगों में स्वस्थ होने के छह महीने बाद तक कुछ लक्षण सामने आते रहते हैं जिसे 'लांग कोविड' कहते हैं. अमेरिका के पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि सरकारों, स्वास्थ्य देखभाल संगठनों और सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवरों को बड़ी संख्या में ऐसे मामलों के लिए तैयार रहना चाहिए जिनमें कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों को अनेक तरह के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लक्षणों के लिए देखभाल की जरूरत हो सकती है.

उन्होंने कहा कि बीमारी के दौरान कोविड-19 के अनेक रोगियों में थकान, सांस लेने में कठिनाई, छाती में दर्द और स्वाद या गंध चले जाने जैसे लक्षण होते हैं. जेएएमए नेटवर्क ओपन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में 57 रिपोर्ट की समीक्षा की गयी जिनमें 2,50,351 लोगों के आंकड़े शामिल हैं. इनमें वयस्क और बच्चे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा था और जिनमें दिसंबर 2019 से मार्च 2021 के बीच कोविड-19 होने का पता चला था.

जिन लोगों पर अध्ययन किया गया, उनमें 79 प्रतिशत को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और अधिकतर रोगी (79 प्रतिशत) अधिक आय वाले देशों के हैं. रोगियों की औसत आयु 54 वर्ष रही और अधिकतर (56 प्रतिशत) पुरुष थे.
Oct 15, 2021 06:01 (IST)
देश में 215 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,987 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 3,40,20,730 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 246 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई. देश में लगातार 20 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 109 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,06,586 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है. 

देश में 215 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1067 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,76,64,525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,01,083 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. अभी तक कुल 3,33,62,709 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.82 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 246 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 123 लोग और केरल के 49 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,51,435 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,670 लोग, कर्नाटक के 37,916 लोग, तमिलनाडु के 35,833 लोग, केरल के 26,571 लोग, दिल्ली के 25,089 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,897 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,935 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
Oct 15, 2021 06:00 (IST)
देश में कोविड-19 के 18,987 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,987 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 3,40,20,730 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 246 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई. देश में लगातार 20 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम और 109 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,06,586 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1067 की कमी दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,76,64,525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,01,083 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. अभी तक कुल 3,33,62,709 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है. 

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.82 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Oct 15, 2021 05:59 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई गई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोधी टीकों की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जिले के सूचना अधिकारी अजय जाधव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार तक ठाणे में कोविड-19 रोधी टीकों की 75,32,755 खुराक लगाई जा चुकी थी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को 54,857 टीके लगाए गए. जिले में अभी तक कुल 50,85,862 लोगों को टीके की पहली खुराक और 24,46,893 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.
Oct 15, 2021 05:58 (IST)
महाराष्ट्र में 9 करोड़ लोगों को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है : सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक नौ करोड़ लोगों को कोविड-रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जोकि देश में सर्वाधिक संख्या है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बुधवार शाम तक महाराष्ट्र के नौ करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी चुकी है. इनमें से 2.76 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने को प्रयासरत है.