विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,073 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,91,730 हो गए. वहीं 79,59,406 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.64 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 448 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,059 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है. वहीं लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,05,265 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.88 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार नौ नवम्बर तक कुल 11,96,15,857 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,43,665 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया.

दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 7830 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों का यहां रिकॉर्ड बना है. पिछले 24 घंटे में यहां 7830 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सर्वाध‍िक हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4,51,382 हो गया. वहीं राजधानी में कोरोना से मौत के आंकड़ों ने बीते 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ द‍िया. पिछले 24 घंटे में यहां 83 और मरीजों की जान इस वायरस के संक्रमण से चली गई जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 7143 हो गया. वहीं इस दौरान 6157 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर कुल 4,02,854 अब तक ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, 1902 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,008 तक पहुंच गया. जबकि 1902 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,15,071 हो गई है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 113 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 102 और मरीज सामने आए जिससे यहां मरीजों की कुल संख्या 36 हजार पर पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 102 हो गई है.

ओडिशा में कोविड-19 के 987 नए मामले, 13 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में करीब 110 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है. मंगलवार को 987 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,780 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,454 हो गई.
मिजोरम में कोविड-19 के 60 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,156 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 3,156 हो गई. अधिकारी ने बताया कि जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में 51 मामलों की पुष्टि आरटी-पीसीआर से हुई, आठ मामलों की पुष्टि त्वरित एंटीजन जांच से हुई। वहीं एक मामले की पुष्टि ट्रूनैट मशीन से चम्फई जिला अस्पताल में हुई.
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 15,484 हो गए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मरीजों में एक असम राइफल्स का जवान और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.
कोविड-19 : 80 प्रतिशत आईसीयू बेड आरक्षित रखने पर रोक के खिलाफ हाई कोर्ट जाए आप सरकार : न्यायालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को आप सरकार से कहा कि वह 33 निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 80 प्रतिशत आईसीयू बेड (बिस्तर) आरक्षित करने के फैसले पर लगी रोक के खिलाफ अपनी याचिका लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय जाए.
कोविड-19: तेलंगाना में 1,267 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,267 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.52 लाख हो गई. वहीं संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,385 हो गई.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 38,073 नए मरीजों
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 38,073 नए मरीजों की पुष्टि, 448 की मौत. कुल मामले 85,91,730 हुए और मृतक संख्या 1,27,059 पहुंची. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,05,265, जबकि 79,59,406 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
अंडमान में कोविड-19 के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 4,463 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से आठ ने हाल में यात्रा की थी, जबकि पांच नए मरीजों की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई.
झारखंड में एक दिन में कोरोना वायरस से आठ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 905 हो गयी है, वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,04,688 हो गयी.

लॉकडाउन में प्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए बिहार सम्मानित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भुवनेश्वर और अगरतला कोविड-19 महामारी के दौरान शहरी परिवहन में नवाचार के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों के रूप में चुने गए जबकि बिहार को लॉकडाउन के दौरान 25 लाख से अधिक प्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सराहनीय पहल करने वाले राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है.
छत्तीसगढ़ में 1586 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1586 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,02,523 हो गई है. राज्य में सोमवार को 224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1964 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 17 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए :गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि त्योहारी सीजन एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: