विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1.11 करोड़ से अधिक हो गई. वहीं, लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,68,627 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,12,241 हो गए हैं. वहीं 106 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,157 हो गई . आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,86,457 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.07 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. देश में अभी 1,68,627 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

दिल्ली पुलिस के 80 प्रतिशत से अधिक कर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के 80 प्रतिशत से अधिक कर्मियों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक 66,246 पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी थी.
छह राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, भारत में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 1,68,627 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,510 नए मामलों में 87.25 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से हैं. यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,68,627 पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का का 1.52 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या का 84 फीसदी पांच राज्यों में है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कोविड-19 के टीके 'कोवैक्सीन' की पहली खुराक ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. देश में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से लोगों में भरोसा बढ़ेगा, हिचक टूटेगी : गुलेरिया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीके की पहली खुराक लेने से लोगों के मन में टीके के प्रति किसी भी तरह की हिचक दूर हो जानी चाहिए.

कोविड-19 कोविड-19 : तेलंगाना में 116 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 2,98,923 पर पहुंच गई. वहीं, संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
कोविड-19 : इंदौर में 65 वर्षीय व्यक्ति ने लगवाया पहला टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हुई. इससे यह टीका इसकी पात्रता रखने वाले आम लोगों की पहुंच में आ गया है. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के साथ 45 साल से अधिक आयु के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,510 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,11,12,241 हो गए, वहीं 106 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,157 हो गई. देश में अभी 1,68,627 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,07,86,457 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मोदी ने एम्स में ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं.  सूत्रों के मुताबिक, पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई.
एमसीडी उपचुनाव: कोविड-19 के किसी मरीज ने मतदान नहीं किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को हुए नगर निगम उपचुनाव के दौरान कोविड-19 के किसी भी मरीज ने मतदान नहीं किया. हालांकि दो वार्डों में कोविड-19 के 12 मरीजों की पहचान की गयी थी लेकिन उनमें से किसी ने भी मतदान नहीं किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उक्त सभी मरीज मतदान करने के लिए पात्र थे.

राज्य, जिलों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का पूर्व पंजीकरण को-विन 2.0 पर कराना होगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45-59 वर्ष के लोगों के लिए पंजीकरण शुरू होने से पहले राज्यों एवं जिलों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) का पूर्व पंजीकरण को-विन 2.0 पोर्टल पर कराना जरूरी होगा ताकि नागरिकों को सीवीसी की सूची उपलब्ध हो सके.
महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस के 8,293 नए मामले, 62 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को भी कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए. यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com