देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. साथ ही कोविड-19 से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है. यह आंकड़ा 3,000 से नीचे आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2,795 मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर ढाई लाख के ऊपर रही.
नए मामलों के साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 2 करोड़ 81 लाख के पार (2,81,75,044) पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 3,31,895 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. दूसरी लहर में कोरोना से मौतों के आंकड़े में काफी तेजी देखी गई. हालांकि, रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी अब धीरे-धीरे कम हो रही है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,81,108 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 45 और व्यक्तियों की मौत हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,112 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 903 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,56,569 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 22 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 5222 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक नमूनों की जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के पार चला गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 179 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आये. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में 1,317 नये संक्रमितों के सापेक्ष 24 घंटे के भीतर 5,625 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक राज्य में 16,39,572 मरीज संक्रमण मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में 25 दिन की अवधि के बाद मंगलवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों की संख्या एक दिन में तीन अंकों में दर्ज हुई जहां 981 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले, प्रदेश में छह अप्रैल को संक्रमण के 791 मामले सामने आये थे. इसके बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या में लगातार बढोतरी होती रही जो सात मई को एक दिन में सर्वाधिक 9,642 तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 14,123 नए मामलों के साथ, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 4991 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के 831 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 337774 हो गयी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, झारखंड में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले से लागू प्रतिबंध अब 10 जून तक जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकारी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में तय किया गया कि इस बार राज्य के 15 जिलों में सभी तरह की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक खोली जायेंगी. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो सहित नौ जिलों में दुकानें पहले की तरह बंद रहेंगी. शादी विवाह में मात्र 11 लोगों की उपस्थिति की शर्त बरकरार रखी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक इसके कारण 8,303 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से चार हजार से अधिक लोगों की मौत केवल मई 2021 में ही हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.