Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले 85 लाख पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 559 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. अब तक कुल 1,26,121 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49,082 रही. ताजा आंकड़ों में ठीक होने मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक है. पिछले कई दिनों से यह ट्रेंड बरकरार है. इससे, COVID-19 के एक्टिव केसों में भी कमी आई है. देश में अब तक 78,68,968 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या की संख्या घटकर 5,12,665 रह गई है. पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें पहले स्थान पर केरल है. केरल में एक दिन में कोरोना के 7,201 नए मामले सामने आए हैं. इसी प्रकार, दिल्ली में 6,953 मामले, महाराष्ट्र में 3,959, पश्चिम बंगाल में 3,928 और आंध्र प्रदेश में 2,367 नए मामले दर्ज किए गए.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,144 हो गई. इसके अलावा इस अवधि में संक्रमण के 801 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,22,612 हो गयी है.
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 7,745 नए मरीज सामने आए जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 6 नवंबर को यहां 7,178 नए मामले सामने आए थे. यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,092 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या बढकर 17,19,858 हुई, 110 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बड़कर 45,240 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 104442 हो गयी. राज्य में इस अवधि में महामारी से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया जिससे मृतकों की संख्या 897 पर स्थिर रही.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 3920 नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 4,05,314 हो गई है वहीं 59 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 7294 हो गया है : स्वास्थ्य बुलेटिन.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 5,440 नए मामले सामने आए जबकि 6,853 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए. नए संक्रमितों में 51 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,692 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,237 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 8,42,967 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 12 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 35,838 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, लिहाजा मृतकों की संख्या 601 ही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 129 मरीज पाए गए हैं.
Telangana recorded 1,440 new #COVID19 cases, 1,481 recoveries and 5 deaths yesterday.
- ANI (@ANI) November 8, 2020
Total number of cases now at 2,50,331 including 2,29,064 recoveries, 1,377 deaths, and 19,890 active cases: State Health Department pic.twitter.com/29wsAprF6t