भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है. देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. पिछले साल 4 दिसंबर के बाद पहला मौका है जब इतनी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4033 नए मरीज मिले हैं जबकि 4 दिसंबर को 4067 नए मामले सामने आये थे. इन नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,76,414 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,081 हो गई है.
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. राज्य में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 जैसे सख्त फैसलों के बीच 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. मुंबई और पुणे में भी क्रमश 11 और 12 हजार के करीब मरीज मिले. महाराष्ट्र में रविवार को 222 मौतें दर्ज हुईं.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 57074 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हैं. मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पुणे में रिकॉर्ड 12472 नए मामले मिले हैं. जबकि मुंबई कोरोना के रोजाना के मामले में 11 हजार से ज्यादा मिले हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित होने से रविवार को कुल मामले बढ़कर 12,363 हो गए. स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 134 है जबकि 11,980 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले माह कोविड-19 से पीड़ित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं. सोशल मीडिया पर स्वयं यह सूचना साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट किया, ''बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी कुल टीकों में से 43 प्रतिशत टीके पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कुल 7,59,79,651 लोगों को टीके लगे हैं जिनमें से 3,33,10,437 टीके इन पांच राज्यों में लगे हैं.