Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय ने बताया, ‘अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.' कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं. मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
अकोमोडेशन सर्विस जिसमें रूम आते हैं, वे आज से खुल रहे हैं,परन्तु फूड एंड बेवरेज सर्विस की ज्यादातर कमाई डिनर के समय बिक्री से होती है।अभी नियमों के अनुसार वे रात 7बजे तक ही ऑर्डर ले सकते हैं।इसलिए ऐसे काफी आउटलेट नहीं खुल रहे :चंडीगढ़ हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गुप्ता pic.twitter.com/CSUGctZnb4
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020