Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 948 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 63,498 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.46 प्रतिशत है. 29 अगस्त को 10,55,027 COVID-19 सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना का डेथ रेट 1.79 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,935 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 7,65,302 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus Updates In Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,852 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,541 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि 184 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 24,583 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 173 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 31,519 हो गई. यह जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि तीन और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,731 हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1358 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,748 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4444 हो गया. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां 1507 लोग ठीक भी हुए. यहां अब तक कुल 1,55,678 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सात, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन, निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया गया : मुख्य सचिव राजीव सिन्हा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी. वह अपने घर में पृथकवास में चले गए हैं. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे, मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच करायी. जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.'
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मुर्शिदाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार अधिकारी के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सितम्बर से एक सप्ताह तक कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर अजय गुलहणे द्वारा रविवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवश्यक वस्तुओं सहित सभी दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 62,433 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 688 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं इस वायरस से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हो गयी है. बिहार में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,078 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,35,013 हो गये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1272 नये मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 95,155 हो गये तथा 17 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 3008 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
NDTV के संवाददाता के अनुसार, 10 जुलाई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हों. पिछले 24 घंटे में यहां 2024 नए मरीज मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,390 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत भी हो गई और मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 4,426 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गत 24 घंटों में 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कुल 400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इस, अवधि में 1,299 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्ट हुई. इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 37,112 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई तथा वायरस से संक्रमण के 6,233 नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 98 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात एटीएस के अब तक करीब 10 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी भाजपा नेताओं की हत्या के कथित प्रयास की जांच कर रहे थे. यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी.
Telangana reported 2,924 new #COVID19 positive cases, 1,638 recoveries and 10 deaths on August 29, taking the total number of cases to 1,23,090 in the state.
- ANI (@ANI) August 30, 2020
The total number of cases includes 31,284 active cases, 90,988 recoveries and 818 deaths so far: State Health Dept pic.twitter.com/BgH5YNgVov
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 60,875 तक पहुंच गयी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,157 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,390 हो गई है.