Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई. हालांकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर सुधरकर 71.17 प्रतिशत हो गई है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,007 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है. मृत्युदर गिरकर 1.95 प्रतिशत रह गई है. देश में इस समय 6.60 लाख संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है. यह संख्या कुल मामलों का 26.88 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. आईसीएमआर के अनुसार, देश में 2.76 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,48,728 नमूनों की जांच की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 4600 नये मामले सामने आये जबकि 55 और मरीजों की मौत हो गयी. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 50,426 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. इनमें से 23,861 लोग घर पर पृथक-वास में हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 226 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इसके साथ ही जनपद में अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 5,168 पहुंच गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को 82 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 2268 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Dear All,Just to inform that I have tested positive for Covid 19 and initiating home isolation as per guidelines. Requesting all my friends, colleagues for self monitoring. Contact tracing will be done by Health Team. Hoping to see everyone soon.
- lavagarwal (@lavagarwal) August 14, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को 9 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,658 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2312 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 87 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन की कोविड-19 के लिए जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई : सीएमओ सूत्रों ने बताया.
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
- Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1192 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया. अब तक कुल 1,50,652 मामले यहां सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 790 मरीज़ ठीक भी हुये जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 135108 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं 11 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4178 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,921 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 88,396 हो गई. शुक्रवार को एक सरकारी बुलेटिन में 13 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि नौ और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 674 हो गई.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,977 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 54,630 हो गए. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 324 हुई.
The total #COVID19 cases in Mizoram rises to 657, including 343 cured/discharged. Active cases stand at 314: Government of Mizoram pic.twitter.com/VCfJXHMZQr
- ANI (@ANI) August 14, 2020