Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई. वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी . स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई. मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है . इसके अनुसार देश में संक्रमण से मृत्यु दर नीचे गिरकर अब 1.77 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 7,85,996 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 21.29 फीसदी है. देश में संक्रमण का आंकड़ा सात अगस्त को 20 लाख के पार जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गया था. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 अगस्त तक 4,33,24,834 नमूनों की जांच हो चुकी है जिसमें से सोमवार को 10,16,920 नमूनों की जांच हुई.
Coronavirus Updates in Hindi:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
- Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) September 1, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1069 हो गई है. 'वंदे भारत मिशन' के तहत राज्य में लौटे तीन लोगों सहित 1470 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 83,163 हो गयी है. इनमें से 13,970 रोगी उपचाराधीन हैं.
कर्नाटक के ग्राम विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईश्वरप्पा (72) ने ट्वीट किया, ''आज मेरे कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई, मेरे साथ अन्य कोई स्वास्थ्य परेशानी नहीं है. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में इलाज करवा रहा हूं.''
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में यहां 2312 नए मामले सामने आए. 4 जुलाई के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. इन नए मामलों के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,060 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4462 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 की जांच संख्या 4.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है और पिछले दो सप्ताह में 1.22 करोड़ नमूनों की जांच हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,433 हो गए. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि नए मामलों में से 52 मामले पूर्वी खासी हिल्स,पांच पश्चिमी गारो हिल्स, चार पूर्वी गारो हिल्स और दो-दो मामले दक्षिणी गारो हिल्स और री-भोई में सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 509 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 12,156 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक त्रिपुरा में 113 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य आने वाले सभी यात्रियों की प्रवेश द्वारों और हेलिपैड पर कोविड-19 की त्वरित एंटीजेन जांच की जाएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 परीक्षण क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर डेढ़ लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, है तब तक अधिक से अधिक टेस्टिंग ही इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है. इसलिए टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी रखे जाएं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 'एस्ट्राजेनेका' द्वारा विकसित टीका परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंच गया है और यह अंतिम मंजूरी मिलने के करीब है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 4,112 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 3,025 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,561 हो गए. वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 503 हो गई.