Coronavirus India Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई. मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है .

Coronavirus India Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई. वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी . स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई. मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है . इसके अनुसार देश में संक्रमण से मृत्यु दर नीचे गिरकर अब 1.77 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 7,85,996 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 21.29 फीसदी है. देश में संक्रमण का आंकड़ा सात अगस्त को 20 लाख के पार जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गया था. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 अगस्त तक 4,33,24,834 नमूनों की जांच हो चुकी है जिसमें से सोमवार को 10,16,920 नमूनों की जांच हुई.

Coronavirus Updates in Hindi:

Sep 01, 2020 23:30 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Sep 01, 2020 23:05 (IST)
राजस्थान में कोविड-19 के 1470 नये मामले, 13 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1069 हो गई है. 'वंदे भारत मिशन' के तहत राज्य में लौटे तीन लोगों सहित 1470 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 83,163 हो गयी है. इनमें से 13,970 रोगी उपचाराधीन हैं.
Sep 01, 2020 19:10 (IST)
कर्नाटक के मंत्री के एस ईश्वरप्पा कोविड-19 से संक्रमित हुए
कर्नाटक के ग्राम विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईश्वरप्पा (72) ने ट्वीट किया, ''आज मेरे कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई, मेरे साथ अन्य कोई स्वास्थ्य परेशानी नहीं है. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में इलाज करवा रहा हूं.''
Sep 01, 2020 19:05 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2312 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में यहां 2312 नए मामले सामने आए. 4 जुलाई के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. इन नए मामलों के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,060 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4462 हो गई.
Sep 01, 2020 18:47 (IST)
देश में कोविड-19 की कुल जांच संख्या 4.33 करोड़ के पार : केंद्र
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 की जांच संख्या 4.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है और पिछले दो सप्ताह में 1.22 करोड़ नमूनों की जांच हुई है.
Sep 01, 2020 17:16 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 65 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2,433
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,433 हो गए. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि नए मामलों में से 52 मामले पूर्वी खासी हिल्स,पांच पश्चिमी गारो हिल्स, चार पूर्वी गारो हिल्स और दो-दो मामले दक्षिणी गारो हिल्स और री-भोई में सामने आए हैं.
Sep 01, 2020 16:26 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 509 नए मामले, 10 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 509 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 12,156 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक त्रिपुरा में 113 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है.
Sep 01, 2020 16:22 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच होगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य आने वाले सभी यात्रियों की प्रवेश द्वारों और हेलिपैड पर कोविड-19 की त्वरित एंटीजेन जांच की जाएगी.
Sep 01, 2020 16:19 (IST)
योगी ने कोविड-19 की जांच क्षमता बढ़ाकर डेढ़ लाख जांच प्रतिदिन करने के निर्देश दिए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 परीक्षण क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर डेढ़ लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, है तब तक अधिक से अधिक टेस्टिंग ही इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है. इसलिए टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी रखे जाएं.
Sep 01, 2020 15:28 (IST)
‘एस्ट्राजेनेका’ का कोविड-19 टीका परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंचा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 'एस्‍ट्राजेनेका' द्वारा विकसित टीका परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंच गया है और यह अंतिम मंजूरी मिलने के करीब है.
Sep 01, 2020 15:23 (IST)
अरुणाचल प्रदेश: 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 78 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 4,112 हो गई.
Sep 01, 2020 14:34 (IST)
बांदा में एक ही परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के फूटाकुआं क्षेत्र में एक परिवार के 32 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिनमें बांदा शहर के फूटाकुआं मुहल्ले में एक ही परिवार के 32 सदस्य शामिल हैं.
Sep 01, 2020 14:14 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही संघ शासित क्षेत्र में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 240 हो गई.
Sep 01, 2020 14:03 (IST)
नोएडा में संक्रमण के 103 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गयी है.
Sep 01, 2020 13:18 (IST)
राजस्थान में संक्रमण के 670 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गयी. वहीं, राज्य में 670 नये संक्रमित मिले हैं.
Sep 01, 2020 13:13 (IST)
पाकिस्तान में संक्रमण के 300 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि गत 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 2,96,149 हो गई है.
Sep 01, 2020 12:30 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 3,025 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 3,025 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,561 हो गए. वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 503 हो गई.
Sep 01, 2020 12:29 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,734 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,734 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.27 लाख हो गए. वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 836 हो गई.
Sep 01, 2020 10:28 (IST)
देश में संक्रमण के 69,921 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,91,166 हुई. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हुई. देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7,85,996 है. वहीं अब तक 28,39,882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
Sep 01, 2020 09:42 (IST)
कोविड-19: महीनों बाद इंग्लैंड में दोबारा खुले स्कूल, कॉलेज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इंग्लैंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज आखिरकार मंगलवार को दोबारा खुल गए.

Sep 01, 2020 06:57 (IST)
पश्चिम बंगाल में सोमवार को 3,318 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 82.49 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
Sep 01, 2020 06:27 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,453 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने बुलेटिन में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,541 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 53,992 हो गई. 
Sep 01, 2020 05:53 (IST)
 झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है. संक्रमण के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,656 हो गयी है.