विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Live Updates: कोरोनावायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6761 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 6244 लोग संक्रमित हैं, 516 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 206 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 25 लोगों की मौत हुई है, दिल्ली में तीन तथा गुजरात और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. अब तक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई. पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों की मौत हुई. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus (COVID-19) in India News Updates in Hindi:-

कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए मनाया जन्मदिन
कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में बीजेपी विधायक एम जयराम ने देश में जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए अपना जन्मदिन मनाया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए. उन्होंने सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई. मजे की बात यह है कि विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे.
गौतमबुद्ध नगर में 86 लोगों की रिपोर्ट में एक मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया
गौतमबुद्ध नगर जनपद में शुक्रवार को आई 86 लोगों की रिपोर्ट में एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. शुक्रवार को आई 86 लोगों की रिपोर्ट में 85 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हो गई है.
दारूल उलूम में चिकित्सकों की टीम ने छात्रों की जांच की
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने वहां रूके छात्रों की 'थर्मल स्क्रीनिंग' कराई और साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय बताये.
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर यूपी के बुलंदशहर की पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का किया ऐलान
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का ऐलान किया. इसके पहले आज़मगढ़ पुलिस ने छुपे हुए जमातियों की जानकारी देने पर 5000 रुपये इनाम का ऐलान किया था.

Coronavirus: मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में नियंत्रण में हैं हालात
मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में सभी हालात अब नियंत्रण में हैं और आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और राज्य के 13 कोविड-19 अस्पतालों के चिकित्सकों और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बात पर चर्चा की कि लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति में किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए.
कोरोनावायरस के कारण लगाई गई पाबंदी जल्द खत्म कर दी गई तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं : WHO
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 980 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्री
सोनिया गांधी ने कोविड-19 के लिये जांच केंद्रों की कम संख्या पर चिंता जतायी
कांग्रेस की प्रदेश इकाई प्रमुखों के साथ बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-19 के लिये जांच केंद्रों की कम संख्या पर चिंता प्रकट की. सोनिया ने कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के लिये सार्थक वित्तीय प्रोत्साहन पर जोर दिया.
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई. 7 नए इलाके लिस्ट में जुड़े जिनमें नबी करीम, चांदनी महल, मोती नगर, अशोक नगर, ज़ाकिर नगर, GTB एन्क्लेव और पुरानी सीमापुरी शामिल हैं.
त्योहार के मौसम को देखते हुए दिल्ली में हर तरह की गैदरिंग रोकने के आदेश
त्योहार के मौसम को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया, सभी डीएम और DCP को निर्देश - 'किसी भी तरह की सामाजिक/ धार्मिक गैदरिंग या जुलूस को रोकें, लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं, कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश.
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 903 हुए, इनमें से 584 मामले मरकज़ के
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 903 हुए, इनमें से 584 मामले मरकज़ के हैं. वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान यहां 183 मामले सामने आए जिनमें से 154 मरकज़ के हैं. पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई. यहां इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक कुल 26 लोग ठीक हुए हैं.
साउथ दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में एक बिल्डिंग में एक मेड कोरोना पॉजिटिव पाई गई
साउथ दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में एक बिल्डिंग में एक मेड कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्डिंग में दो परिवार रहते हैं, दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. बिल्डिंग में दो गार्ड मैजूद थे, दोनों भाग गए हैं. एक गार्ड UP का रहने वाला है तथा दूसरा फरीदाबाद का रहने वाला है. शक है कि दोनों गार्ड में भी कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें खोजा जा रहा है.
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जांच के दौरान एक भिखारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जांच के दौरान एक भिखारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी. उन्होंने कहा कि 'लॉकडाउन में हम केंद्र सरकार के साथ हैं, अगर केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाती है तो हम उनका साथ देंगे.'
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में ज़ाकिर नगर की गली नम्बर 18 से 22 को सील किया गया
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में ज़ाकिर नगर की गली नम्बर 18 से 22 को सील किया गया, यहां कोरोनो के कुछ मरीज़ मिले हैं. वहीं सेंट्रल दिल्ली में चांदनी महल और नबी करीम के कुछ इलाके भी सील किए गए हैं. यहां भी कोरोना के कई केस पाए गए.
दिल्ली से सटे गुड़गाव में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच दिल्ली से सटे गुड़गाव में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया. 
पंजाब कैबिनेट में राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने को दी मंजूरी
चरखी दादरी में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस वायरस से संक्रमित पाये गये व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो निगेटिव मिली है.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, 'लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें'
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, 'लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें, कोई सामाजिक, धार्मिक जमावड़ा या जुलूस ना निकलने दें. कोई आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें.'
त्रिपुरा में मास्क, पीपीई की कमी की शिकायत के बाद एस्मा लागू
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर त्रिपुरा के एक सरकारी अस्पताल में कुछ नर्सों द्वारा मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी की शिकायत किये जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है.
भारत ने गुरुवार को 20,473 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा : विदेश मंत्रालय
भारत ने गुरुवार को 20,473 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा : विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कोविड-19 हालात पर कहा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक लॉकडाउन के दौरान वधावन परिवार को यात्रा की इजाजत देने में आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता की भूमिका की जांच करेंगे : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख.
इंदौर में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत
शुक्रवार को इंदौर में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत हो गई. दो दिन में यह दूसरे डॉक्टर की मौत हुई हैं. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने शहर में रहकर लोगों का क्लिनिक के माध्यम से सेवा करने वाले डॉक्टर को कोरोना वायरस ने अपना निवाला बना लिया.
खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर
यह याचिका प्रवासी लीगल सेल नाम की संस्था ने दायर की है जिसमें कहा गया है कि सऊदी अरब, UAE, कुवैत, ओमान, बहरीन, क़तर में लाखों भारतीय काम करते हैं, जिनमें ज़्यादातर मज़दूर हैं, जो वहां फंस गए हैं. भारत सरकार उन्हें वापस लाए और वहां भी उन तक मेडिकल और ज़रूरी सुविधाएं पहुंचाए.
खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर
यह याचिका प्रवासी लीगल सेल नाम की संस्था ने दायर की है जिसमें कहा गया है कि सऊदी अरब, UAE, कुवैत, ओमान, बहरीन, क़तर में लाखों भारतीय काम करते हैं, जिनमें ज़्यादातर मज़दूर हैं, जो वहां फंस गए हैं. भारत सरकार उन्हें वापस लाए और वहां भी उन तक मेडिकल और ज़रूरी सुविधाएं पहुंचाए.
आंध्रप्रदेश में कोरोना के दो और मामले आए सामने, कुल मामले हुए 365
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के दो और मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 365 हो गया है.  स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि गुरुवार रात नौ बजे के बाद यह दोनों नए मामले अनंतपुरामू जिले में सामने आए.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,385 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे में नौ नए मामले सामने आए हैं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन सरकार अपनी विफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ना चाह रही है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 500 के पार चली गयी. अधिकारियों ने बताया कि 57 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 520 हो गयी है.
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने शुक्रवार को कहा कि एनपीएस खाताधारकों को कोविड-19 के उपाचर संबंधित खर्चों के लिए आंशिक निकासी की इजाजत होगी.
लॉकडाउन के बाद की इंडिगो की योजना : कंपनी के सीईओ ने कहा कि कुछ समय के लिए उड़ान के दौरान भोजन सेवा नहीं दी जाएगी, विमानों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी.
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप और उसके मद्देनजर लगे लॉकडाउन के बीच गोवा में तनाव और घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
यमन में सरकार के नियंत्रण वाले दक्षिणी प्रांत में शुक्रवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया.
गुजरात में कोविड-19 के 46 नए मामले, कुल संख्या 308 हुई : अधिकारी 
एडीबी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारत को दो अरब अमेरिकी डॉलर कृी सहायता देने का आश्वासन दिया.
मुंबई के धारावी में कोविड-19 से पांच और लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से दो निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे : बीएमसी
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती महिला की बृहस्पतिवार शाम मौत हो गई.
ओडिशा में कोरोना वायरस के चार और नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 48 पर पहुंच गई है.
महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी को लॉकडाउन के बावजूद वाधवान परिवार के सदस्यों को यात्रा करने की मंजूरी देने के लिए अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया : गृह मंत्री अनिल देशमुख
राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1100
आंध्र प्रदेश34864
अरुणाचल प्रदेश100
असम2900
बिहार3901
चंडीगढ़1870
छत्तीसगढ़1090
दिल्ली7202512
गोवा700
गुजरात2412617
हरियाणा169293
हिमाचल प्रदेश1821
जम्मू एवं कश्मीर15844
झारखंड1301
कर्नाटक181285
केरल357962
लद्दाख15100
मध्य प्रदेश259016
महाराष्ट्र1,36412525
मणिपुर210
मिज़ोरम100
ओडिशा4421
पुदुच्चेरी510
पंजाब10148
राजस्थान463213
तमिलनाडु834218
तेलंगाना442357
त्रिपुरा100
उत्तराखंड3550
उत्तर प्रदेश410314
पश्चिम बंगाल116165
भारत में कुल मामले6,412 #504199
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 10 अप्रैल, 2020 को 0800 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# मामलों का राज्यवार वितरण पुष्टि पर निर्भर करता है...
भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 6412 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 199 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच 504 लोगों को उपचार किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सरकार को तबलीगी जमात के 52 लापता सदस्यों की खोज के लिए सघन जांच अभियान चलाने के लिए कहा है.
मुस्लिम संगठनों और नागरिक समाज के सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के 'उत्पीड़न' को रोकने की अपील की.
सर गंगाराम अस्पताल में दो चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गंगाराम अस्पताल में हाल ही में दो रोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद लगभग 114 स्वास्थ्य कर्मियों को पृथक कर दिया गया था. उन्हीं में से दो चिकित्सा कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
महाराष्ट्र के सतारा जिले के महाबलेश्वर में गुरुवार को डीएफएचएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को कोविड-19 पाबंदियों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वधावन परिवार के सदस्यों समेत 23 लोगों को उनके फार्महाउस में पाया. 
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 169 लोगों की मौत हो चुकी है और 5865 लोग इससे संक्रमित हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com