विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1.99 लाख के करीब, पिछले 24 घटें में 8171 नए मामले, 204 मौतें

Coronavirus Cases in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  8171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की जान गई है.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1.99 लाख के करीब, पिछले 24 घटें में 8171 नए मामले, 204 मौतें
COVID-19 India Cases: धीरे-धीरे दो लाख के करीब पहुंच रहे देश में कोरोना संक्रमण के मामले
नई दिल्ली:

लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.99 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के  8171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 95,527 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से कल शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 20834 मामले हैं और अब तक 523 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 268 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 8746 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है. 7 अप्रैल से लेकर 29 मई के बीच 38 मौतें भी जोड़ी गई जिनकी रिपोर्टिंग लेट हुई है. दिल्ली में अभी कुल एक्टिव मामले 11565 हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर में सुधार हो रहा है और यह वर्तमान में 48.19 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है और यह फिलहाल 2.83 प्रतिशत है. भारत अब अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद विश्व में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित सातवां देश बन गया है.

वीडियो: कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान बचाने के लिए खुद नए उपाय ढूढ़ रहे हैं मुंबई वाले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com