Coronavirus India Update : भारत में संक्रमितों की संख्या 56342, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले

Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है.

Coronavirus India Update : भारत में संक्रमितों की संख्या 56342, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले

भारत में कोरोना का बढ़ता खतरा- प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.35% रिकवरी रेट है. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1886 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 16 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 

बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं. वहीं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 448 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोनावायरस के 5980 मामले हैं और अब तक 66 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. अब तक कुल 1931 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली का रिकवरी रेट अभी 32.29% है.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे से कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया है. वहीं, 180 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है. 

फिलहाल भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3% और रिकवरी रेट 28.83 % है साथ ही 4.8 % मरीज ICU में हैं. देश में 1.1% मरीज वेन्टीलेटर्स पर हैं और 3.3 % लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सरकार की तरफ से जारी रिपोर्टे के अनुसार देश मे टेस्टिंग की क्षमता 95000 रोज़ाना की है. अभी 327 सरकारी और 118 निजी लैब में इसकी जांच हो रही है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com