विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2020

भारत में 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के 14,933 नए मामले, संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार

23 जून यानी मंगलवार की सुबह तक देश में 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 14,933 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार पहुंच गई है. अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं.

भारत में 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के 14,933 नए मामले, संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार
देश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,40,215 हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोनावायरस की भयावहता इतनी बढ़ गई है कि यहां हर रोज इसे लेकर नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. 23 जून यानी मंगलवार की सुबह तक देश में 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 14,933 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार पहुंच गई है. देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,40,215 हो गई है. अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,011 लोगों की मौत हो गई है. अगर बस पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 14,933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 56.37% चल रहा है. 

उधर, देश मे कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. इस समय पॉजिटिविटी रेट 7.97 %है.  22 जून तक कोरोना के 71,37,716 सैंपल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यानी में 22 जून को 1,87,223 सैंपल की जांच हुई है.

अगर सबसे राज्यवार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखें तो सबसे ऊपर महाराष्ट्र का नंबर है. इसके बाद दिल्ली और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय ने WHO (World Health Organization) की 21 जून की 153वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोनावायरस के 30.04 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114.67 प्रतिशत हैं.

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या हमने लॉकडाउन का फायदा खो दिया है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com