Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमण मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई है साथ ही 418 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,66,841 पर पहुंच गई है. साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893 पर पहुंच गई है. इसके अलावा 3,34,822 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 59.06 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं कई राज्यों में तेजी से टेस्टिंग का काम भी किया जा रहा है. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां टेस्टिंग का काम बेहद ही धीमी गति से चल रहा है. इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 18,559 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. इस तरह संक्रमण से अब तक 668 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच दिल्ली में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 87 हजार के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में 2199 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,360 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को दो और कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 51 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2881 पर पहुंच गयी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में Unlock 2.0 को लेकर अपनी बातें देश के सामने रखीं. उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद से देखा जा रहा है कि लोगों में लापरवाही बढ़ गई है, जबकि यही सख्ती करने का वक्त है. उन्होंने फेस मास्क से जुड़े नियमों पर खासा जोर दिया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मंगलवार को 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से यह नौवीं मौत है. एक अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिला में जंगलीबेरी गांव निवासी उक्त महिला को उम्र संबंधी कई बीमारियां भी थीं. उनकी मृत्यु मंडी जिले के नेरचोक मेडिकल कॉलेज में हुई.
महाराष्ट्र पुलिस के 67 अधिकारी पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अब तक कुल 4,810 मामले सामने आ गए हैं.
67 more Maharashtra Police personnel tested positive for COVID19 in the last 24 hours; taking the total number of cases to 4810 and death toll to 59 in the force.
- ANI (@ANI) June 30, 2020