Coronavirus India Report: कोरोनावायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच स्पेन को पीछे छोड़ते हुए इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत में संक्रमितों की संख्या 2.41 लाख से ज्यादा हो चुकी है. शनिवार सुबह ही भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बना था. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते एक दिन में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आए थे. शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई. केंद्र सरकार द्वारा जारी 'अनलॉक 1.0' के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 8 जून यानी कल से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे. इसको लेकर जगह-जगह तैयारियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
Coronavirus India Report in Hindi: