Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आये

Coronavirus India Updates: सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 708 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32,771 हो गई है. वहीं, 4,85,114 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 9,17,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आये

Coronavirus: देश में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए. इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 708 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32,771 हो गई है. वहीं, 4,85,114 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 9,17,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.92 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 5,15,472 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.

Coronavirus in India :Latest Updates in Hindi:

Jul 27, 2020 23:29 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गयी. संक्रमण के कारण 227 और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गयी.
Jul 27, 2020 21:23 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले एक लाख के पार; मृतकों की संख्या 1,090 पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को 6,000 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर गये. राज्य में हाल के दिनों में संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.
Jul 27, 2020 20:21 (IST)
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 2,112 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्च‍िम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,112 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 39 और लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई है. अकेले कोलकाता मेमं 552 नए मरीज मिले हैं जबकि 10 की मौत हुई है.
Jul 27, 2020 20:12 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच गयी है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 70,493 हो गई है.
Jul 27, 2020 19:46 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोरोना पॉजिटव: व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन (Robert O'Brien) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Jul 27, 2020 18:28 (IST)
सही समय पर सही फैसले से भारत अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई स्थिति में: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नोएडा, मुंबई और कोलकाता में उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी कहा कि सही समय पर सही फैसले लेने की वजह से कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई है.
Jul 27, 2020 16:15 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना से दो और लोगों की मौत, 37 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई. वहीं संक्रमण के 37 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,920 हो गई है.
Jul 27, 2020 12:18 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1,503 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,503 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 26,892 हो गए. वहीं, सात और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 147 हो गई : अधिकारी
Jul 27, 2020 12:17 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 448 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को सात और लोगों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 631 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 448 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,878 हो गयी है, जिनमें से 10,124 रोगी उपचाराधीन हैं.
Jul 27, 2020 11:13 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 34 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 324 हो गई.
Jul 27, 2020 11:12 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 49,931 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,35,453 हो गए. वहीं 708 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 32,771 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,85,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 9,71,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jul 27, 2020 07:57 (IST)
प्रयागराज में कोविड-19 से तीन और की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 114 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1,578 पहुंच गई.
Jul 27, 2020 07:56 (IST)
राजस्थान सरकार जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी :गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हर गंभीर मरीज को आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक इंजेक्शन टोसिलीजूमेब और प्लाजमा पद्धति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
Jul 27, 2020 07:56 (IST)
रैपिड एंटीजन जांच ने दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि 'रैपिड एंटीजन जांच' ने दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की है. दिल्ली में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिये अब तक 9.46 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं, और विशेषज्ञों ने जांच की अधिक संख्या का श्रेय पिछले महीने शुरू हुई एंटीजन जांच को दिया है.