Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब 6.5 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 705 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 8,85,577 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को बीएसएफ के 12 जवानों सहित 305 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके साथ राज्य में संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 7,489 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार लोगों की संक्रमण से मौत होने की पुष्टि के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 244 नये मामले आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 5861 हो गई, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने के कारण मृतकों की संख्या 63 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 887 हो गई. यहां कोविड-19 महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9,431 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गये. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, 'गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 163 नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,692 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन और मरीजों की इस घातक बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,575 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में सभी विधायकों और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को कोविड-19 के लिए अनिवार्य रूप से जांच करानी होगी और राज्य विधानसभा के 30 जुलाई को आयोजित होने वाले एक-दिवसीय सत्र में शामिल होने के लिए रिपोर्ट साथ में लानी होगी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नरायणसामी, उनकी कैबिनेट के सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष तथा सभी विधायकों की कोविड-19 जांच करायी जायेगी । इससे पहले बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले एक विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,627 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंची, मृतकों की संख्या 1,041 हुई: सरकारी बुलेटिन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 31 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 290 तक पहुंच गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है. रविवार को भी राज्य में 2605 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38919 हो गई है. शनिवार को भी राज्य में 2800 से ज्यादा मरीज मिले थे.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 26, 2020
Update of the day.
1294 New cases have been reported so far on 25th July. 1311 cases of 24th July and before have been reported in the system. Taking the total to 38919.
The Break up is as follows. #BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/nTIfbdYPB2
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 3260 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस वायरस से अब तक 1426 लोगों की मौत हो चुकी है.
Tamil Nadu: Streets in Chennai wear a deserted look as the state observes complete lockdown on Sunday; visuals from Guindy and Manali. #COVID19 pic.twitter.com/AsyHBtd7Gd
- ANI (@ANI) July 26, 2020
Uttarakhand: Streets deserted and shops closed following the detection of 15 new #COVID19 positive cases in Dharchula, a border town, in Pithoragarh district. pic.twitter.com/XWWGTfQDWp
- ANI (@ANI) July 26, 2020
Odisha detects 1,376 new #COVID19 positive cases, taking the total number of cases to 25,389 including 15,928 recoveries and 9,287 active cases: State Health Department
- ANI (@ANI) July 26, 2020