विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब 6.5 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 705 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 8,85,577 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत है.

Coronavirus Updates in Hindi:

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 305 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को बीएसएफ के 12 जवानों सहित 305 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके साथ राज्य में संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 7,489 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार लोगों की संक्रमण से मौत होने की पुष्टि के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 244 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 5861 हुई
NDTV के संवाददाता के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 244 नये मामले आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 5861 हो गई, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने के कारण मृतकों की संख्या 63 हो गई है.
चंडीगढ़ में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 887 हो गई. यहां कोविड-19 महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 9,431 नये मामले सामने आये; मृतकों की संख्या 13,656 पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9,431 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गये. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया.

अहमदाबाद में कोविड-19 के 163 नए मामले, 168 मरीज ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, 'गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 163 नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,692 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन और मरीजों की इस घातक बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,575 हो गई है.
नगालैंड विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए कोविड-19 की जांच रिपोर्ट होनी अनिवार्य
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में सभी विधायकों और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को कोविड-19 के लिए अनिवार्य रूप से जांच करानी होगी और राज्य विधानसभा के 30 जुलाई को आयोजित होने वाले एक-दिवसीय सत्र में शामिल होने के लिए रिपोर्ट साथ में लानी होगी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायकों की कोविड-19 जांच करायी जायेगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नरायणसामी, उनकी कैबिनेट के सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष तथा सभी विधायकों की कोविड-19 जांच करायी जायेगी । इससे पहले बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले एक विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,627 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,627 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंची, मृतकों की संख्या 1,041 हुई: सरकारी बुलेटिन
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 31 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 290 पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 31 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 290 तक पहुंच गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2605 नए मामले आए सामने
बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है. रविवार को भी राज्य में 2605 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38919 हो गई है. शनिवार को भी राज्य में 2800 से ज्यादा मरीज मिले थे.

कोविड-19 ने ली 39 और जानें, संक्रमण के 3260 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 3260 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस वायरस से अब तक 1426 लोगों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 611 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस से रविवार को 8 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 621 हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 611 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,909 हो गई है. इनमें से 9,935 रोगी उपचाराधीन हैं.
Coronavirus India: दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 87.95 फीसदी

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 87.95 फीसदी हो गया है. अब दिल्ली में केवल 9.11 फीसदी एक्टिव मामले बचे हैं. 2.93 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1075 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 1,30,606 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1807 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,14,875 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 21 मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल 3827 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus India: पुडुचेरी में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत, कुल मामले 2,787 हुए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 131 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या रविवार को 2,787 हो गई जबकि दो लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 40 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब भी 1,102 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,645 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
Coronavirus India: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 70 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 9 सुरक्षाकर्मियों समेत 70 और लोगों में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 1,126 हो गई है.
Coronavirus India: कोविड-19 महामारी के बीच प्रतिस्पर्धा पेश करने वाली पहली भारतीय श्रावणी की नजरें दूसरे ओलंपिक पर

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले कुछ समय में भारतीय टीम से अंदर-बाहर होती रहीं फर्राटा धाविका श्रावणी नंदा दूसरी बार ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं और कोरोनावायरस महामारी के बीच उन्होंने जितना भी समय मिल रहा है वह जमैका में ट्रेनिंग कर रही हैं. कोरोनावायरस महामारी के बीच 29 साल की श्रावणी इस हफ्ते की शुरुआत में किंग्सटन में वेलोसिटी फेस्ट के दौरान प्रतिस्पर्धा पेश करने वाली पहले भारतीय ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी बनी थीं. उन्होंने 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था.
Coronavirus India: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि आज प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,072 हो गई है. 869 एक्टिव केस हैं. 1,174 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: गौतम बुद्ध नगर में 79.8 प्रतिशत संक्रमित हुए स्वस्थ

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित 79.8 प्रतिशत लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि जिले में संक्रमण से 0.9 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोरोना के 4,637 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 3,700 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की दर 79.8 प्रतिशत है.
Coronavirus India: तेलंगाना में कोरोना के 1593 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज राज्य में कोरोना के 1593 नए मामले सामने आए. इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई और 998 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54,059 हो गई है. कुल 41,332 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 463 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: चेन्नई में दिखा लॉकडाउन का असर

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कोरोनावायरस के चलते कई राज्यों ने साप्ताहिक लॉकडाउन लागू करना शुरू किया है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज लॉकडाउन का काफी असर देखने को मिल रहा है. चेन्नई में सड़के वीरान नजर आ रही हैं. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर पाबंदी नहीं है.
Coronavirus India: धारचूला में कोरोनावायरस के 15 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बॉर्डर से सटे धारचूला में कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. वहां की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं और लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है.
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 611 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 611 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 35,909 हो गई है. 25,353 लोग ठीक हो चुके हैं. 9,935 एक्टिव केस हैं. अब तक 621 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 1,376 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 1,376 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 25,389 हो गई है. 15,928 लोग ठीक हो चुके हैं. 9,287 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus Updates: 24 घंटों में इन 5 राज्यों में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 9251 मामले सामने आए और 257 लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश में 7813 मामले सामने आए और 52 मौत, तमिलनाडु में 6988 मामले और 89 की मौत, कर्नाटक में 5072 मामले और 72 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2971 मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 42 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 705 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 8,85,577 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत है.
Coronavirus India: कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के बीच कई राज्यों में सप्ताहांत लॉकडाउन, नागपुर में जनता कर्फ्यू

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए शनिवार को कई राज्यों में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू रहा. एक दर्जन से अधिक राज्य आर्थिक गतिविधियों में जान फूंकने और संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के मद्देनजर आंशिक लॉकडाउन का विकल्प चुन चुके हैं. हालांकि बिहार में 16 जुलाई से और मणिपुर में 23 जुलाई राज्यव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं, त्रिपुरा सरकार ने भी सोमवार से राज्यव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है.
Coronavirus India: केरल में कोविड-19 के उपचार की दरें तय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए दरें निर्धारित करने संबंधी आदेश जारी किया और इस बाबत दिशा-निर्देश भी जारी किए. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि करुण्य आरोग्य सुरक्षा पद्धति (केएएसपी) के तहत पैनल में शामिल सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया गया है. सरकारी अस्पतालों द्वारा निजी अस्पतालों में रेफर किए गए उन मरीजों के लिए भी ये दरें लागू होंगी, जो केएसएपी के दायरे में नहीं आते.
Coronavirus India: कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी. कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी.
Coronavirus Updates: नगालैंड में कोरोना से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नगालैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि 50 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,289 हो गई है. इन सभी चार लोगों की मौत दीमापुर जिले में हुई है.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में 4,42,031 सैंपल टेस्ट

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 4,42,031 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. पहली बार सरकारी लैब्स ने 3,62,153 सैंपल टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया है. 79,878 सैंपल प्राइवेट लैब्स ने टेस्ट किए हैं.
बिहार में कोविड-19 के 2,803 नए मामले, मरने वालों की संख्या 232 हुई

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 232 लोग की मौत हुई है. 

मेघालय में कोविड-19 के 59 नए मामले, कुल संख्या 646 हुई

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 646 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज आए 59 नए मामलों में बीएसएफ के छह कर्मी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. 

पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,891 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,891 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 66,965 हो गई. 

बिहार : कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को 'विशेष परिवार पेंशन'

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी. 

झारखंड में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 277 नये मामले सामने आए

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रांची और जमशेदपुर में दो -दो और व्यक्तियों समेत सात की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 83 हो गई है. पिछले चैबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 277 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7841 हो गयी है. 

नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com