विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.5 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 7,00087 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus India Updates in Hindi:

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,648 नए मामले, 72 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,648 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67,420 तक पहुंच गई. साथ ही, राज्य में और 72 मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,403 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए. वहीं मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई.
मध्यप्रदेश में भी हफ्तें में दो दिन होगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा. सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा.
मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 710 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 23,310 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का दावा- 'ट्रायल में COVID वैक्सीन सुरक्षित जान पड़ती है'
कोरोनावायरस की वैक्सीन को बनाने में दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन-रात लगे हैं. कुछ जगहों से उम्मीद के मुताबिक नतीजे भी मिल रहे हैं. ऐसी ही एक वैक्सीन ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) द्वारा भी विकसित की जा रही है जो मानव परीक्षण के दौर से गुजर रही है.
धारावी में कोविड-19 के 12 नए मामले, अभी तक करीब 2,500 लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बृहन्नमुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 12 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक क्षेत्र में 2,492 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. धारावी में फिलहाल 147 लोग उपचाराधीन हैं.
दिल्ली में नए कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 954 मरीज आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी ग‍िरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 954 नए मरीज सामने आए. 27 मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब‍ 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हों. अब तक कुल 1,23,747 मरीज यहां सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 1784 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3663 हो गई.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्यप्रदेश : विधानसभा उपचुनाव को लेकर दौरा कर रहे कांग्रेस नेता कोविड-19 की जद में आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये सियासी नेताओं की फेहरिस्त में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी "गुड्डू" का नाम जुड़ गया है. वह आगामी विधानसभा उप चुनावों के सिलसिले में जिले के सांवेर क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे थे.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, यूपी सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब यूपी में होम आइसोलेशन की परमीशन देगी.
Coronavirus India: '11 राज्यों के 43 अस्पतालों ने उठाया एम्स के वीडियो परामर्श कार्यक्रम का लाभ'

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड से होने वाली मौतों की संख्या कम करने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को मजबूती देने के उद्देश्य से इस महीने की शुरुआत में राज्यों के डॉक्टरों के लिए दिल्ली के एम्स ने 'ई-आईसीयू' वीडियो परामर्श शुरू किया. एक वक्तव्य में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक चार सत्र हो चुके हैं जिनमें 11 राज्यों के 43 संस्थानों ने भाग लिया है. दूरसंचार-परामर्श कार्यक्रम का लाभ इस महीने 11 राज्यों के 43 अस्पतालों ने उठाया.
Coronavirus India: वायनाड में केरल का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मानन्थावाद्य के पास वायनाड के जिला अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक की स्थापना की गई है. यह राज्य में दूसरा प्लाज्मा बैंक है. इससे पहले मलप्पुरम के मंजरी में प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा चुकी है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणुका ने रविवार को इसका उद्घाटन किया और कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी काफी प्रभावी साबित हो रही है.
Coronavirus India: पुडुचेरी में कोरोना के 93 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 से 75 साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि सोमवार को संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,092 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. कादीरकमम के इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई.
Coronavirus India: 'कोरोना संकट के समय समाधान का हिस्सा हैं सरकार, समाज, सिनेमा और सहाफत'

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि कोरोना के संकट के समय 'सरकार, समाज, सिनेमा और सहाफत (पत्रकारिता)' समाधान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्होंने अपनी पूरी भूमिका निभाने की कोशिश की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के 'सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन' के एक कार्यक्रम में नकवी ने यह भी कहा कि सरकार, सियासत, सिनेमा और सहाफत, समाज के नाजुक धागे से जुड़े हैं तथा साहस, संयम, सावधानी, संकल्प एवं समर्पण इन संबंधों को मजबूत बनाने का "जांचा-परखा-खरा" मंत्र है.
Coronavirus India: इंदौर में बढ़ी कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में यह घातक महामारी तेजी से फैल रही है और लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा नये संक्रमित मिलने से आम-ओ-खास की चिंताएं बढ़ गयी हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में 15 जुलाई से लेकर 19 जुलाई के बीच कोविड-19 के क्रमशः 136, 129, 145, 129 और 120 मरीज मिले हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी शामिल हैं.
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 90 नए मामले सामने आए

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 740 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सबसे अधिक 56 और उसके बाद पापुम परे में 14 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus India: नगालैंड में कोरोना के 33 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पैंग्नयू फोम ने बताया कि राज्य में 454 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दीमापुर में 16 मरीज, मोन में 12 और पांच कोहिमा में पाए गए. सभी का इलाज किया जा रहा है.
Coronavirus India: मायावती ने UP में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलो पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि राज्यों के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य, गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिंता की बात है. राज्य व केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है. यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है.'
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 673 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं. 6 और लोगों की वायरस से मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 18,110 हो गई है. 5,533 एक्टिव केस हैं. 12,452 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और अब तक 97 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 401 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों (आज सुबह 10:30 बजे तक) में कोरोना के 401 नए मामले सामने आए हैं. 4 लोगों की मौत हुई है और 136 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,835 हो गई है. अब तक 563 लोगों की मौत हुई है. 21,866 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus India: 3,90,459 कोरोना मरीजों का इलाज जारी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश में कोविड-19 के 3,90,459 मरीजों का इलाज जारी है और 7,00,087 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus India: कोरोना की चपेट में आ गए थे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज से काम पर लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सत्येंद्र जैन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे. जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
Coronavirus India: 24 घंटों में इन 5 राज्यों में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा केस

NDTV संवाददाता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 9518 नए केस सामने आए. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 5041 केस, तमिलनाडु में 4979 केस, कर्नाटक में 4120 केस और पश्चिम बंगाल में 2278 मामले सामने आए. इस दौरान महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56 और उत्तर प्रदेश में 38 मरीजों की मौत हुई.
Coronavirus India: रायपुर में 22 जुलाई से 7 दिनों का लॉकडाउन

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से 7 दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा. जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है.
Coronavirus Updates: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

NDTV संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 7,00087 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है.
Coronavirus India: अभी तक कोरोना के 1,40,47,908 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी है कि 19 जुलाई तक कोरोना के 1,40,47,908 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 19 जुलाई को 2,56,039 सैंपल टेस्ट किए गए.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2,278 नए मामले, 36 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई.


महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 67,000 के पार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,678 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67,605 तक पहुंच गई.
लखनऊ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में संक्रमण को रोकने के उपाय तलाशने के लिए रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 64 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,522 पहुंची
हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो महीने की एक बच्ची सहित 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया , जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,522 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: