Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.5 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 7,00087 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,648 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67,420 तक पहुंच गई. साथ ही, राज्य में और 72 मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,403 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए. वहीं मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा. सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है.
कोरोनावायरस की वैक्सीन को बनाने में दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन-रात लगे हैं. कुछ जगहों से उम्मीद के मुताबिक नतीजे भी मिल रहे हैं. ऐसी ही एक वैक्सीन ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) द्वारा भी विकसित की जा रही है जो मानव परीक्षण के दौर से गुजर रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बृहन्नमुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 12 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक क्षेत्र में 2,492 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. धारावी में फिलहाल 147 लोग उपचाराधीन हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 954 नए मरीज सामने आए. 27 मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हों. अब तक कुल 1,23,747 मरीज यहां सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 1784 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3663 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1924 नये मामले सामने आये जबकि 46 और लोगों की मौत के साथ ही सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये सियासी नेताओं की फेहरिस्त में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी "गुड्डू" का नाम जुड़ गया है. वह आगामी विधानसभा उप चुनावों के सिलसिले में जिले के सांवेर क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे थे.
Our Health Minister Satinder Jain has recovered. He will join work from today.
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2020
He was always on the field visiting hospitals and meeting health workers and patients. He contracted corona. After one month, he joins back today.
Welcome back Satinder and best wishes!
1,40,47,908 samples tested for #COVID19 up to 19th July. Of these 2,56,039 were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/hAjvr3fKdS
- ANI (@ANI) July 20, 2020
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,678 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67,605 तक पहुंच गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में संक्रमण को रोकने के उपाय तलाशने के लिए रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की.