विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 817 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह सात बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 33.28 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.  देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 37 हजार 064 हो गई है जोकि कुल मामलों का 1.77 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 60,729 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. यह लगातार 48वां दिन है जब संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण : आतिशी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में पिछले तीन दिन के दौरान रोज दो लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी.
झारखंड में लॉकडाउन में छूट, रविवार के अलावा बाकी दिनों में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में एक जुलाई से रविवार को छोड़कर सभी दुकानों को रात्रि आठ बजे तक खोलने की छूट, सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. राज्य के भीतर बसों के परिचालन की अनुमति होगी : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नये मामले, और तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमण से और तीन लोगों की मौत हुई है. चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अलवर में 43, जयपुर में 15, जोधपुर में 6 नये मामले आए हैं.
ओडिशा में 16 जुलाई तक बढ़ाया गया आंशिक लॉकडाउन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर लागू आंशिक लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अब यह लॉकडाउन 16 जुलाई को सुबह पांच बजे समाप्त होगा.

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले, छह की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये जिसके बाद बुधवार को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,66,689 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नये मामले सामने आये, 35 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,797 नये मामले सामने आये. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में 5,498 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि 35 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 25 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 38,078 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 1.8% और रिकवरी रेट 96% हो गया है.
मिजोरम में कोविड-19 के 256 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के 256 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 20,000 के पार चली गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 7.27 प्रतिशत दर्ज की गई और इसी के साथ ही महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 20,075 हो गयी है. नए मामलों में से सबसे अधिक 154 मामले आइजोल से सामने आए। संक्रमितों में 68 बच्चे भी शामिल हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) महामारी की दूसरी लहर के दौरान एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मरीजों को मलाशय में साइटोमेगालो वायरस की वजह से रक्तस्राव हुआ और अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को दावा किया कि यह मामला उन लोगों में पहली बार सामने आया है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य थी. इस मामले में एक मरीज की मौत भी हो गई है. सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कोविड-19 का पता चलने के बाद इन मरीजों में यह समस्या औसतन 20-30 दिन तक रही. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलाशय में सीएमवी संबंधी रक्तस्राव अब तक सामान्य रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले उन मरीजों को प्रभावित करता था, जिनका कोई अंग प्रतिरोपण हुआ हो, या वे कैंसर और एड्स से पीड़ित हों.
कोविड-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 94 नए मामले आए सामने, 6 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 94 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले 28 फरवरी के बाद सबसे कम हैं. 28 फरवरी को 1335 एक्टिव मामले थे, आज 1379 ही रह गए हैं. वहीं महामारी से रिकवरी रेट- 98.16% है. डेथ रेट- 1.74% है और पॉजिटिविटी रेट- 0.12% है. पिछले 24 घंटों में हुए 79,935 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई है. दिल्ली में अब तक कोरोना की कुल जांच कराने वालों की संख्या 2,14,83,104 हो गई है.

(सोर्स-एनडीटीवी संवाददाता)


पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण के मामले में केंद्र ने दो दिन में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.कोविड वैक्सीन में धोखाधड़ी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. दरअसल सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शिकायत की थी. ये शिकायत कोलकाता के कस्बा इलाके को लेकर थी, जिसमें कहा गया था कि फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. जिनको टीका दिया जा रहा है उन्हें कोविन प्लेटफार्म के जरिए कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को इस पर तुरंत जवाब देने को कहा है. साथ ही है भी कहा है कि अगर जरूरत हो तो सख्त कार्रवाई करें. 
राज्य सभा के सांसदों का वैक्सीन डेटा

राज्य सभा के 179 सांसदों ने वैक्सीन के दोनों डोज़ ले लिए

39 सांसदों ने वैक्सीन की पहली डोज़ ली

9 सांसदों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज़ नहीं ली

 5 सांसद COVID-19 से ठीक हुए

 लोकसभा के सांसदों का वैक्सीन डेटा

320 सांसदों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली

124 सांसदों ने वैक्सीन की एक डोज ली है

96 सांसदों ने अभी तक एक भी डोज नहीं ली है

सांसदों की वैक्सीनेशन का प्रोसेस जारी है

(सोर्स-एनडीटीवी संवाददाता)
डीडीएमए ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण लक्ष्मी नगर बाजार किया बंद

पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने कोविड-19 सबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के कारण लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और कुछ निकटवर्ती बाजारों को पांच जुलाई तक बंद कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पूर्व जिला) की अध्यक्ष सोनिका सिंह ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि लक्ष्मी नगर में बाजार संघ और मुख्य बाजार के दुकानकार ''बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण पिछले रविवार (27 जून) को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल (का पालन) सुनिश्चित करने से नाकाम करे''. आदेश में कहा गया, ''लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों/निर्देशों का उल्लंघन किया गया है, जिसके कारण तेजी से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है. लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार का बाजार कल्याण संघ कोविड-19 के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने में नाकाम रहा.'' इसमें कहा गया है कि जनता के व्यापक हित में वायरस को फैलने से रोकने के लिए ''तत्काल और कड़े कदम'' उठाए जाने की आवश्यकता है. जो बाजार पांच जुलाई तक बंद रहेंगे, उनमें विकास मार्ग से लेकर किसान कुंज में लवली पब्लिक स्कूल तक लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार तथा मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर जैसे आस-पास के बाजार शामिल हैं. आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Covid-19 से मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं: न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को निर्देश दिया कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दी जाने वाली आर्थिक मदद के न्यूनतम मानदंड के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की विशेष पीठ ने कहा कि अदालत आर्थिक मदद की एक निश्चित राशि तय करने का निर्देश केंद्र को नहीं दे सकती लेकिन सरकार कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि का न्यूनतम मानदंड, हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निर्धारित कर सकती है. शीर्ष अदालत ने केंद्र और एनडीएमए को निर्देश दिया कि कोविड-19 से मरे लोगों के परिजन को दी जाने वाली राहत के न्यूनतम मानदंड के लिए छह सप्ताह के अंदर दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से मौत होने की स्थिति में मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी करने का भी निर्देश दिया.


(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Corona Update: श्रीलंका में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3000 के पार

श्रीलंका में 45 और लोगों के कोरोना वायरस से जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 3000 के पार चली गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. देश में अब तक महामारी के 257,000 से अधिक मामले आ चुके हैं और मंगलवार तक 223,400 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि करीब 27 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है जिसमें करीब पांच लाख लोगों ने दूसरी खुराक भी ले ली है. देश में टीके लगने की शुरुआत भारत से उपहार के तौर पर मिले कोविशील्ड-एस्ट्राजेनेका टीकों से हुई थी. द्वीपीय देश ने मुख्यत: चीन से टीकों का आयात किया और रूस से स्पूतनिक वी टीके भी मंगाए. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने फाइजर टीकों का ऑर्डर दिया है जबकि डब्ल्यूएचओ की कोवैक्स सुविधा के तहत मॉर्डना टीकों की खेप मिलने की संभावना है. श्रीलंका ने टीके खरीदने के लिए एशियाई विकास बैंक से 15 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार से संबंधित इलाकों के चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में घर पर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं. घर पर इलाज के संबंध में एक हॉटलाइन खोली गयी है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Maharashtra Vaccine Update: वैक्सीन की कमी के चलते नागपुर में टीकाकरण केंद्र बंद.. टीके की खुराक लेने के लिए लोग केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे हैं. कैंसर रोगी शोभा ने कहा, "मैं अब भी अपनी दूसरी खुराक का इंतज़ार कर रही हूं. अपनी पहली खुराक लिए हुए 86 दिन हो गए हैं."
COVAXIN को अब 16 देशों में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें ब्राजील, भारत, फिलीपींस, ईरान, मैक्सिको आदि शामिल हैं. दुनिया भर के 50 देशों में प्रक्रिया में है: भारत बायोटेक

केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों द्वारा सीधे टीका खरीदने पर अहम कदम उठाते हुए हर महीने वैक्सीन खरीदने की सीमा को तय कर दिया है. केंद्र ने इस मामले को लेकर SOP जारी किया है. नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू होगी. वैक्सीन के आवंटन का फॉर्मूला जारी करते हुए केंद्र ने आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार अस्पताल ने एक हफ्ते में जितना टीकाकरण किया है उससे उसका रोजाना का औसत निकालकर उसको टीके का आवंटन किया जाएगा और जितनी संख्या आएगी उससे अधिकतम दुगना टीके ही प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते हैं. हालांकि पहली ऐसी व्यवस्था नहीं थी, जो पहली बार अस्पताल टीके के अभियान में शामिल हो रहे हैं उन्हें अस्पताल में मौजूद बिस्तर के आधार पर टीके का आवंटन होगा.


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोविड पीड़ितों (Covid-19) को मुआवजा देने के लिए गाइडलाइन तैयार करने के आदेश दिए हैं.  SC ने कहा कि  कोविड पीड़ितों को अनुग्रह राशि सहित राहत के न्यूनतम मानक प्रदान करना राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए वैधानिक रूप से अनिवार्य है. अनुग्रह राशि प्रदान न करके NDMA अपने वैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहा है. कोर्ट ने केंद्र को COVID पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तय किया जाएगा कि पीड़ितों को कितनी राशि दी जाए. 6 हफ्ते में गाइडलाइन तैयार की जाएगी.
Covaxin डेल्टा वेरिएंट को प्रभावी रूप से बेअसर करता है: US की टॉप हेल्थ रिसर्च संस्था

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने कहा है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से भारत बायोटेक  द्वारा विकसित कोवैक्सीन कोरोना वायरस के अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट के प्रभाव को बेअसर करती है. एनआईएच ने कहा कि जिन लोगों ने कोवैक्सिन की डोज ली थी, उनके खून के नमूनों पर अध्ययन किया गया, जिसके परिणाम बताते हैं कि इस वैक्सीन ने शरीर में एंटीबॉडीज बनाए जो SARS-CoV-2 के B.1.17 (अल्फा) और B.1.617 (डेल्टा) वेरिएंट को प्रभावी ढंग से बेअसर करती है.


(सोर्स-पीटीआई)
Corona Update: लद्दाख में कोविड-19 के 16 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,038 हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लद्दाख में संक्रमण से अभी तक 202 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से करगिल के 58 और लेह के 144 लोग थे। लेह में अभी तक संक्रमण के कुल 16,545 और करगिल में 3,493 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि लेह में 50 और करगिल में तीन लोगों के ठीक होने के बाद लद्दाख में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,565 हो गई। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 202 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 144 और करगिल में 58 लोग उपचाराधीन हैं।

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,951 नए COVID-19 केस, 817 की मौत

भारत में कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 817 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. 

(सोर्स- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय)
Corona News: वालमार्ट ने एमएसएमई की कोविड-19 संबंधित सहायता के लिए 'वृद्धि केयर' पहल शुरू की

वैश्विक रिटेल कंपनी वालमार्ट ने देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की कोविड-19 से जुड़ी सहायता के लिए सोमवार को वृद्धि केयर्स पहल की शुरुआत की. एक बयान के मुताबिक पहल के तहत कंपनी इन उद्यमों में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की टेलीकेयर सेवाओं एवं स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर सहायता करेगी. कंपनी महामारी संबंधी व्यापार सुझाव और संसाधन तक पहुंच भी प्रदान करेगी. वालमार्ट ने निशुल्क टेलीकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठन ''स्वाति'' के साथ समझौता किया है. पहल के तहत फोन के जरिए डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों तक दूर रहते हुये पहुंच प्रदान की जाएगी. बयान में कहा गया, "कार्यक्रम के तहत टीका दिशानिर्देशों, घरों में क्वारंटीन की प्रक्रिया और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने से जुड़ी नवीनतम सूचना मुहैया करायी जाएगी. यह सूचना अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में दी जाएगी"

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
COVID19 | मिजोरम में सक्रिय मामले बढ़कर 4,471 हो गए, कल 256 नए मामले सामने आए; 20,075 पर केस टैली

मुंबई (Mumbai Covid-19) में 51 फीसदी बच्चों को कोविड हुआ, पता भी नहीं चला. बीएमसी के सीरो सर्वे में 51 प्रतिशत बच्चों में एंटीबॉडी मिली है. एक्सपर्ट्स की चिंता बच्चों में कोविड के बाद होने वाली बीमारी MIS-C को लेकर है. दूसरी लहर में ICU जाने वाले ज्यादातर गंभीर बच्चे 'मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम इन चिल्ड्रन' यानी MIS-C से ही ग्रसित थे. यह बीमारी कोरोना से ठीक होने के दो से 12 हफ्ते बाद होती है, पर जब बच्चों में कोविड के लक्षण ही न दिखे तो पोस्ट कोविड वाली इस बीमारी से उन्हें जल्द कैसे बचाया जाए.

केंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि वे COVID-19 के हालातों पर करीब से नजर रखें. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा, 'प्राथमिकता समूहों और आर्थिक गतिविधियों के केंद्रों के त्वरित कवरेज पर ध्यान केंद्रित करते हुए टीकाकरण की प्रभावी योजना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.'
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले, दो मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 121 नये मामले सामने आये वहीं इस दौरान घातक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर के 37, अलवर के 30, सीकर के 12, उदयपुर-राजसमंद के 9-9 नये मामले शामिल हैं.

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान दौ ओर रोगियों की मौत हो गयी. राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8918 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 147 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. राज्य में अभी 1565 मरीज उपचाराधीन हैं.

तेलंगाना में कोविउ-19 के 987 नए मामले, सात लोगों की मौत
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 987 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,22,593 हो गयी जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 3,651 हो गयी. राज्य सरकार ने बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 130 नए मामले आए. इसके बाद खम्मम जिले में 102, नालगोंडा जिले में 69 मामले आए.

बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को 1,362 लोगों के कोविड-19 से स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,05,455 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में वर्तमान में 13,487 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 1,21,236 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच हुए नमूनों की संख्या 1,85,62,105 हो गयी है. प्रति 10 लाख आबादी पर 4,98,713 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 0.58 प्रतिशत और 97.24 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,085 नए मामले सामने आए, 231 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,085 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई. इसके अलावा 231 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,21,804 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार शाम के बाद से 24 घंटों के दौरान 8,623 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,09,548 हो गई है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबरने की दर 96 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. संक्रमण की दर 14.62 प्रतिशत है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,17,098 है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले, 18 मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,771 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,954 हो गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के छह नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में सात नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,771 संक्रमितों में से अब तक 7,80,187 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 630 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 86 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

कोविड-19: गुजरात में डेल्टा प्लस के संक्रमण का तीसरा मामला मिला
गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जामनगर शहर की एक महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो मई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित हुई थीं लेकिन स्वस्थ हो गयी थीं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह गुजरात में डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का सामने आया तीसरा मामला है. राज्य में इस समय इस अत्यंत संक्रामक स्वरूप का कोई मरीज उपचाराधीन नहीं है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि गुजरात में डेल्टा प्लस संक्रमण का यह तीसरा ऐसा मामला है जिसमें रोगी संक्रमणमुक्त हो गयीं. स्वास्थ्य विभाग वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप की मौजूदगी का पता लगाने के लिए नियमित रूप से संक्रमित रोगियों के नमूने एकत्रित करता है और उन्हें विश्लेषण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजता है.

कोविड-19 : पंजाब में 218 नए मामले, 16 लोगों की मौत
पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 से 16 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,95,351 हो गई है. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अभी तक 16,033 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. अमृतसर, बरनाला, बठिंडा और फिरोजपुर सहित कई जिलों से मौत की खबर है.

बुलेटिन के अनुसार, लुधियाना में संक्रमण के 24 मामले सामने आए जबकि मोहाली में 22 और जालंधर में 19 नए मामले सामने आए. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 3347 मामले हैं और संक्रमण की दर 0.52 फीसदी है. इसमें बताया गया कि संक्रमण से 485 लोगों के उबरने के साथ ही अब तक 5,75,971 व्यक्ति इससे ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन में बताया गया कि वेंटिलेटर पर 106 गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति हैं और 1509 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. इसके मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 163 रह गई है.

छत्तीसगढ़ में 383 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 383 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,94,077 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 149 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 383 मामले आए हैं. 

इनमें रायपुर जिले से 19, दुर्ग से 26, राजनांदगांव से चार, बालोद से छह, बेमेतरा से तीन, धमतरी से 14, बलौदाबाजार से 12, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से सात, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से आठ, कोरबा से 17, जांजगीर चांपा से 28, मुंगेली से नौ, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से 13, कोरिया से छह, सूरजपुर से 12, बलरामपुर से 14, जशपुर से 24, बस्तर से 17, कोंडागांव से आठ, दंतेवाड़ा से 19, सुकमा से 54, कांकेर से 13, नारायणपुर से पांच और बीजापुर से 34 मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,94,077 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,74,725 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 5914 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,438 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,57,164 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com