Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के मामले 57 लाख के पार हो गए हैं, वहीं 46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.55 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,508 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,32,518 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 91,149 हो गई. देश में अभी तक 46,74,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है. आंकड़ो के अनुसार देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों को 16.86 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 23 सितम्बर तक कुल 6,74,36,031 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,56,569 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.
Coronavirus India Updates
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 19,164 नये मामले सामने आने से गुरुवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,82,963 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि दिन में 459 मरीजों की संक्रमण से मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 34,345 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,15,361 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 45 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,122 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,104 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही 22 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद कुल मामले 68,614 और मृतक संख्या 1,084 पर पहुंची गई है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आए नए मरीजों में से 624 जम्मू क्षेत्र के हैं जबकि 480 कश्मीर घाटी के हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां 3834 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,623 हो गई. राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 और मरीजों की मौत होने से यहां मरने वालों का आंकड़ा 5123 हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हो गई जबकि 4674 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,366 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, विख्यात परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शेखर बसु का यहां एक निजी अस्पताल में गुरुवार को कोविड-19 से निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई. वहीं आज संक्रमण के 1141 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 75089 हो गयी.