3 years ago
नई दिल्ली:
देश में कोरोना (Coronavirus) के 8,488 नए केस सामने आए हैं, जो कि पिछले 538 दिनों में सबसे कम है और 249 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.31 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 है जो कि पिछले 534 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,510 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,39,34,547 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 1.08% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 59 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. अब तक वैक्सीन की कुल 116.87 करोड़ डोज लग चुकी हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 656 नये मामले, आठ मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 656 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,30,531 हो गयी जबकि आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,747 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 656 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,30,531 हो गयी जबकि आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,747 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 117 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या सोमवार को 117 करोड़ को पार कर गई. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक टीके की 63 लाख से अधिक (63,98,165) खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या सोमवार को 117 करोड़ को पार कर गई. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक टीके की 63 लाख से अधिक (63,98,165) खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
गोवा में कोरोना वायरस के 16 नए मामले
गोवा में कोरोना वायरस के 16 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद सोमवार को कुल मामले 1,78,677 हो गए हैं. वहीं किसी भी संक्रमित की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 3,378 पर स्थिर है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 20 संक्रमितों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है और संक्रमण मुक्त लोगों की तादाद 1,75,068 पहुंच गई है. वहीं राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 231 है.
गोवा में कोरोना वायरस के 16 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद सोमवार को कुल मामले 1,78,677 हो गए हैं. वहीं किसी भी संक्रमित की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 3,378 पर स्थिर है. एक अधिकारी ने बताया कि आज 20 संक्रमितों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है और संक्रमण मुक्त लोगों की तादाद 1,75,068 पहुंच गई है. वहीं राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 231 है.
दिल्ली में कोविड-19 के 26 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली.
अभिनेता कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार,मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष एवं अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कहा कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं. हासन ने ट्वीट किया, "अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी. जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. मैंने खुद को अस्पताल में पृथक रखा है. हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 का प्रसार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है."
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार,मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष एवं अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कहा कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं. हासन ने ट्वीट किया, "अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी. जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. मैंने खुद को अस्पताल में पृथक रखा है. हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 का प्रसार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है."
पश्चिम बंगाल में टीके की दूसरी खुराक के लिए समय पर नहीं पहुंचे 18 लाख लोग : रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में करीब 18 लाख लोग कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बाद संक्रमित होने, मौत होने या काम के लिए अन्य राज्यों में चले जाने समेत कई कारणों से दूसरी खुराक लेने के लिए समय पर नहीं आ पाए. हुगली शीर्ष पर रहा, जहां 1,40,403 लोग दूसरी खुराक लेने समय पर नहीं आए. (भाषा)
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत पहुंची
डेली पोजिटिविटी रेट 1.08% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 59 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 12,510 लोग ठीक हुए
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,510 लोग ठीक हुए अब तक कुल 3,39,34,547 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 98 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,454 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,572 ही है. (भाषा)
ऑस्ट्रिया में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे ऑस्ट्रिया में बढ़ते मामलों को कम करने के लिए सोमवार से देशभर में लॉकडाउन शुरू किया गया है.
देश में बेहतर हो रही रिकवरी रेट, 98.31 प्रतिशत पहुंची
देश में रिकवरी रेट धीरे-धीरे बेहतर हो रही है. फिलहाल यह बढ़कर 98.31 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
देश में कोरोना के 8,488 मामले सामने आए, 538 दिनों में सबसे कम
देश में कोरोना के 8,488 नए केस सामने आए हैं, जो कि पिछले 538 दिनों में सबसे कम हैं और 249 लोगों की मौत हुई है.
असम में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए
असम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,382 हो गई. (भाषा)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 मामले सामने आए
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 437 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,685 हो गई. उन्होंने कहा कि दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 477 तक पहुंच गई है. (भाषा)
गुजरात में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,206 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 8,16,805 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. गुजरात में इस घातक वायरस के कारण अब तक 10,091 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब 310 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. गुजरात में दिन में 1.26 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गयी जिसके साथ ही अब तक राज्य में अब तक 7.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. दादर एवं नागर हवेली तथा दमन एवं दीव में रविवार को कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया. इस केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 10,654 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 10650 लोग ठीक हो चुके हैं. (भाषा)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,09,845 हो गई. इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल तादाद 19,883 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 775 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,82,442 हो गई. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,020 है. शनिवार से 40,007 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 2,00,09,277 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 1,41,792 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई. कम से कम 6,14,43,875 लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है. (भाषा)