विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में बीते सात महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे कम 10,064 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,02,28,753 हो गई. मंत्रालय द्वारा जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 137 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,52,556 पर पहुंच गई. संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की संख्या भी बीते करीब आठ महीने में सबसे कम है. इसमें बताया गया कि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है और यह 1,02,28,753 है. इसके साथ ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96.66 फीसदी हो गई है. वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या तीन लाख से कम बनी हुई है. वर्तमान में 2,00,528 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.90 फीसदी है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवम्बर को 90 लाख से अधिक हो गए थे. कुल मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:​

केरल में कोविड-19 के 6186 नए मामले, 26 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6186 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे कुल मामलों की संख्या 8,56,783 और मरने वालों की कुल संख्या 3506 हो गई है. संक्रमण के नए मामलों में ब्रिटेन से लौटे सात व्यक्ति भी शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 304 नए मामले, सात लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,186 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,763 हो गयी है.
राजस्थान में तीसरे दिन 54.89 फीसद कोरोना टीकाकरण
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को 8833 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 54.89 प्रतिशत है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,821 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 10 और मरीजों की मौत होने से मौत का कुल आंकड़ा 10,764 हो गया. इस दौरान 222 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,19,723 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 25 नए मामले सामने आए, अब तक कुल संख्या 141 हुई.
उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 से चार और मौत, 376 नये मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं. राज्‍य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,97,238 हो गई है.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 37 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,706 हो गई. केंद्रशासित प्रदेश के चार क्षेत्र पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. पुडुचेरी में इस खतरनाक वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 643 बनी हुई है.
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का एक नया मामला सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,812 हो गई.

नड्डा ने राहुल पर चीन, किसान, कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए चीन, कृषि कानूनों और कोविड-19 के मुद्दों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में एक गांव बनाने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर सवाल उठाए थे.
अमित शाह ने कोविड-19 महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस की भूमिका की सराहना की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस की भूमिका की मंगलवार को सराहना की और कहा कि पुलिस बल राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से पुलिस बल निबटा और शहर में शांति कायम कर सका.
भारत बॉयोटेक को कोविड-19 के अपने टीके कोवैक्सीन की 45 लाख अतिरिक्त खुराकों की आपूर्ति के लिए केंद्र से नया आशय पत्र मिला. कोवैक्सीन की 45 लाख से अधिक खुराकों में से आठ लाख से अधिक खुराक मॉरीशस, फिलीपींस और म्यांमा जैसे देशों को सद्भावना के तौर पर दी जाएंगी.
देश में कोविड-19 के एक दिन में 10,064 नए मामले
देश में कोविड-19 के एक दिन में 10,064 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,05,81,837 हुई. संक्रमण से 137 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,52,556 हुई. देश में 2,00,528 संक्रमित उपचाराधीन हैं, जबकि 1,02,28,753 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस के 100 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1,17,786 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी. इससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1054 हो गयी है.

कोविड-19 टीके के संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक : सूत्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  कोविड-19 टीके की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोधों के मद्देनजर इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कई मंत्रालयों ने सोमवार को बैठक की. सूत्रों ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिजिटल तरीके से आयोजित बैठक में फार्मास्युटिकल विभाग और विदेश मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की. 

लक्षद्वीप में कोविड-19 का पहला मामला आया
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरूआत के करीब एक साल बाद केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोविड-19 का पहला मामला सोमवार को सामने आया. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया रिजर्व बटालियन के जवान को संक्रमित पाया गया है जो तीन जनवरी को जहाज से कोच्चि से कवरत्ती के लिए रवाना हुए थे. सोमवार को वह संक्रमित पाये गये.

कर्नाटक में कोविड टीका लगवाने के दो दिन बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में दो दिन पहले कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के 43 वर्षीय कर्मचारी की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी. बल्लारी जिले के नागराजू स्वास्थ्य विभाग के स्थायी कर्मचारी थे. विभाग ने बताया कि उन्हें 16 जनवरी को अपराह्न करीब एक बजे टीका लगाया गया था और वह सोमवार सुबह तक ठीक थे.
गुजरात में स्कूल के पहले दिन 11 छात्राएं संक्रमित मिलीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोद कस्बे में एक विद्यालय-सह-छात्रावास में की गयी जांच में दसवीं और 12वीं कक्षा की कम से कम 11 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं. के ऐ वनपरिया कन्या विनय मंदिर ने राज्य सरकार के फैसले के बाद दसवीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया था.
बिहार में कोविड-19 के 144 नए मामले, तीन लोगों की मौत
बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले आए तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गयी.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण से अब तक 1460 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के 2,58,883 मामले आए है. बिहार में वर्तमान में 3509 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. पहले ही दिन राज्य में 18,122 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: