Coronavirus India Updates: भारत में बीते सात महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे कम 10,064 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,02,28,753 हो गई. मंत्रालय द्वारा जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 137 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,52,556 पर पहुंच गई. संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की संख्या भी बीते करीब आठ महीने में सबसे कम है. इसमें बताया गया कि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है और यह 1,02,28,753 है. इसके साथ ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96.66 फीसदी हो गई है. वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या तीन लाख से कम बनी हुई है. वर्तमान में 2,00,528 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.90 फीसदी है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवम्बर को 90 लाख से अधिक हो गए थे. कुल मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6186 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे कुल मामलों की संख्या 8,56,783 और मरने वालों की कुल संख्या 3506 हो गई है. संक्रमण के नए मामलों में ब्रिटेन से लौटे सात व्यक्ति भी शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,186 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,763 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को 8833 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 54.89 प्रतिशत है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,821 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 10 और मरीजों की मौत होने से मौत का कुल आंकड़ा 10,764 हो गया. इस दौरान 222 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,19,723 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं. राज्य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,238 हो गई है.