Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,197 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,66,598 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,28,555 हो गई है, जो 527 दिन में सबसे कम है. संक्रमण से 301 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,64,153 हो गई. देश में लगातार 40 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 143 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,28,555 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,238 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश चार करोड़ से अधिक नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराकें देकर पूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है.''
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है. सरकार ने प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, 'कोविड 19 (Covid-19) महामारी के समस्त प्रतिबंध (Covid-19 curbs) हटाए जा रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बन गया जहां महामारी से होने वाली मृत्यु की दर में वृद्धि हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन को कोविड-19 संक्रमण का पता चलने के बाद बुधवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्यपाल के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी.
केरल में कोविड-19 के 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,70,516 हो गई.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में लगभग 75% पात्र लोगों को दूसरी डोज़ लगा चुके हैं। हमारी कोशिश है कि 30 नवंबर तक हम शत प्रतिशत दूसरी डोज़ का लक्ष्य पूरा करें। प्रदेश ने पहली और दूसरी डोज़ मिलाकर एक करोड़ वैक्सीन डोज़ का लक्ष्य पूरा कर लिया है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर pic.twitter.com/AifO0Z55Wl
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोविड की स्थिति को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/jn9tmZ3aZK
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2021
COVID-19 | Mizoram reported 459 new cases and 1 death. Active cases 5390 pic.twitter.com/AXEixAU39X
- ANI (@ANI) November 17, 2021