विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 52 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,32,89,579 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 25,404 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 37,127 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 339 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 24 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.43 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 62 हजार से अधिक है. झारखंड सरकार ने कोविड-19 संबंधी पाबंदी में ढील देते हुए मंगलवार को सभी कॉलेजों तथा कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में प्रत्यक्ष कक्षा की इजाजत दे दी. आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल भी खोल दिए गए हैं और इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण की भी अनुमति दी गई है.

भारत में कोविड रोधी टीके की 76 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है: मंत्रालय
देश में बुधवार तक कोविड रोधी टीके की 76 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बुधवार शाम सात बजे तक टीके की 57 लाख से ज्यादा खुराक दी गई.
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये
हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जबकि इस महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57 नए मामले, लगातार आठवें दिन किसी की मौत नहीं
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां सक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,38,345 हो गई. राहत की बात यह रही कि राजधानी में लगातार आठवें दिन इस वायरस की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतक संख्या 25,083 ही है.
मध्यप्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
मध्यप्रदेश में टीका लगवाने के लिए पात्र 5.40 करोड़ लोगों में से अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगायी जा चुकी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,445 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,445 नए मामले सामने आए, 11 मरीजों की मौत हो गई और 1,243 लोग ठीक हो गए.
अंडमान और निकोबार में कोरोना के मामले

अगर आप अंडमान और निकोबार में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए वहां कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या बढ़कर 15 हो गई, जबकि 8 और लोगों ने संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, जबकि पिछले 24 घंटों में केवल एक व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हो गया.

मिजोरम में कोराना के केस
मिजोरम में बुधवार को 1,185 नए  कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 317 कम थे, अब मामले बढ़कर 74,068 हो गए.
पुडुचेरी में कोरोना के केस
पुडुचेरी में बुधवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान 124 नए कोरोना वायरस संक्रमण हुए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,063 हो गई.
कोरोना से हुई 284 लोगों की मौत
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से मरने वालों की संख्या 284 हो गई है, अब  मौतों की संख्या बढ़कर 4,43,497 हो गई है.
24 घंटे भारत में दर्ज किए गए कोरोना के 27,176 ताजा COVID-19 मामले
बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 27,176 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए, जिसमें कोविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 33,16,755 थी, जबकि एक्टिव मामले घटकर 3,51,087 हो गए.
एएनआई के अनुसार तमिलनाडु में कोविड के 1,591 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 1,537 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो होकर स्वस्थ हो गए हैं और 27 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में कुल मामले 26,37,010 हो चुके हैं. कुल 25,85,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से कुल 35,217 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामले 16,522 हैं.
असम में कोरोना के 493 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 433 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना से 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हो गई. असम में अब तक कुल 5,96,162 केस सामने आ चुके हैं और कुल 5,84,729 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोविड से कुल 5,767 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस 4,319 हैं.
हरियाणा में कोविड-19 के 17 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 7,70,676 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि मृतक संख्या 9,807 बनी हुई है. नए मामलों में छह पंचकुला से, चार गुरुग्राम से सामने आए हैं. राज्य के 22 में से 13 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 118 है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 7,60,521 हो गई है. स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com