Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 6,984 नए केस सामने आए हैं, जो मंगलवार को आए आंकड़ों की तुलना में 20.7 प्रतिशत ज्यादा है. मंगलवार को 5,784 नए मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 247 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,76,135 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 8,168 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,41,46,931 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस भी घट गए हैं. देश में फिलहाल 87,562 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों की तुलना में एक प्रतिशत से कम है. मौजूदा समय में एक्टिव केस 0.25 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत पर है.
महाराष्ट्र के बुलढाना में बुधवार को कोरोना वायरस के 'ओमिक्रॉन' वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई. दुबई से लौटे 67 वर्षीय बुजुर्ग के इस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ राज्य में 'ओमिक्रॉन' के मामले बढ़कर 29 हो गए हैं. बुलढाना के आवासीय उपकलेक्टर दिनेश गीते ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक स्थानीय निवासी हैं और वह तीन दिसंबर को दुबई से बुलढाना लौटे थे. वह आठ दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा संक्रमण 0.10 फीसदी पहुंच गई जो एक दिन पहले 0.9 प्रतिशत थी. हालांकि किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई. दिल्ली में इस महीने में अबतक दो कोविड मरीजों की मौत हुई है. नवंबर में संक्रामक रोग से सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की जान गई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 317 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 30,01,251 हो गए जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 38,277 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा, 301 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में अब तक इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 29,55,766 हो गई. राज्य में फिलहाल 7,179 मरीजों का इस बीमारी के लिए इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, वैज्ञानिकों ने एक नया अणु विकसित किया है जो सार्स-कोव-2 वायरस (कोरोना वायरस) की सतह में मिल जाता है और वायरस को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण को फैलने से रोकता है. डेनमार्क में आरहुस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि यह अणु सस्ता है और इसका निर्माण कोविड-19 से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए फिलहाल इस्तेमाल की जा रही एंटीबॉडी से आसान है और यह संक्रामक संक्रमण को रैपिड एंटीजन जांच से पकड़ सकता है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, फिल्मकार करण जौहर ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि दोस्तों के साथ उनकी मुलाकात एक बड़ी ''पार्टी'' थी और उसमें शामिल कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. करण ने सोशल मीडिया ऐप इंटाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. उन्होंने लिखा, ''मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराई और ईश्वर की कृपा से सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.''
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत ही संक्रामक है. हम सतर्कता बनाए रखनी चाहिए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. हम इस पर परामर्श और नियम पारित करेंगे. (ANI)
Omicron is highly infectious. We should keep our guards on. Masking and social distancing should be practiced. It is unfortunate that people are not wearing masks, we will be passing advisories and regulations on the same: Dr K Sudhakar, Karnataka Health Minister pic.twitter.com/kheDofk6Fl
- ANI (@ANI) December 15, 2021