विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में मंगलवार को गिरावट आई और एक दिन में कोविड-19 के 3.29 लाख मामले सामने आए. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 मामले सामने आए तथा 3,876 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गई. दो महीने तक उपचाराधीन मामलों में लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,15,221 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. 

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 20,136 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के नए दैनिक मामलों की संख्या मंगलवार को 20,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि राज्य में 132 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,136 नए मामले सामने आए.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 64 मरीजों की मौत, 4,977 नए मामले आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से 64 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,989 हो गयी और संक्रमण के 4,977 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,759 हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 40,956 नए मामले, 793 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण से 793 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 77,191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 37,236 नए मामले आए थे.
झारखंड में कोरोना वायरस से 129 और मौतें हुईं , सामने आये 6187 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत हो गयी जबकि इस संक्रमण के 6187 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 129 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3982 तक पहुंच गयी.

कोविड-19: केरल में 37,290 नए मामले आए, 79 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 37,290 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,37,350 हो गए, जबकि संक्रमण से 79 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,958 हो गई. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य में फिलहाल 4,23,957 मरीज उपचाराधीन हैं.
राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 16,080 नये मामले, 169 और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,080 नये मामले सामने आये जबकि 169 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी 2,05,730 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं. इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,994 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 20,463 नये मामले मिले, 306 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नये मामले आये और 306 मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नये मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है.
पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 30 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी, जो प्रदेश में एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Coronavirus India Updates:  रोहतक जिले के टिटौली में 77 एक्टिव केस

पिछले 10 दिनों में आधिकारिक तौर पर यहां 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.हालांकि गांव वालों का कहना है कि दो हफ़्तों में 40 लोगों की मौतें हुईं हैं लेकिन टेस्टिंग न होने की वजह से इन मौतों में कोरोना की पुष्टि नहीं हो सकी. टिटोली गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है. हालत यह है कि गांव के लगभग हर घर में लोगों को बुखार आ रहा है. गांव में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 77 तक पहुंच गई है.
 कोरोनावायरस अपडेट्स: धीरे धीरे नीचे जा रही है दिल्ली में कोरोना की पीक- सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में कोरोना का प्रकोप कम होता दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर लगातार घट रही है रोजना दर्ज होने वाले मामलों में भी गिरावट आई है. आशा की किरण नज़र आ रही है कि जो मामले तेज़ी से बढ़ रहे थे, अब वो मामले कम होने शुरू हुए हैं. लेकिन अभी कम्फर्ट ज़ोन में नही आ सकते जबतक संक्रमण दर 5% से नीचे न आ जाए और कोरोना मामले 3 या 4 हजार से नीचे न दर्ज हों. 
कोरोनावायरस अपडेट्स:  दिल्ली में 15 दिनों में आधा हो चुका है पॉजिटिविटी रेट

NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के बीच राजधानी में पिछले कुछ दिनों में रोज दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट आई है. वहीं, मंगलवार को ऐसी जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में पिछले दिनों में कोविड का पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है. सूत्र से जानकारी मिली है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी 17.8% रहा है. 26 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35% रहा था, इसका मतलब है कि 15 दिनों में दिल्ली का रोज़ाना पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है.
Coronavirus India Updates: बायोकॉन प्रमुख ने कोविड-19 वैक्सीन की कमी पर चिंता जताई

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मजूमदार-शॉ ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को टैग करके एक ट्वीट किया, ''इस बात को लेकर बेहद चिंतित हूं कि वैक्सीन की आपूर्ति इतनी कम क्यों हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय, क्या हम यह जान सकते हैं कि हर महीने सात करोड़ खुराक कहां जा रही है? यदि आपूर्ति की समय सारिणी सार्वजनिक की जाए, तो लोग धैर्यपूर्वक इंतजार कर सकते हैं.''
Coronavirus Update: दिल्ली को वैक्सीन की दरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा. हमने पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाएं हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीकाकरण हो रहा है लोग बहुत खुश हैं और अच्छे से टीका लगवा रहे हैं. मैं अपने स्कूल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर का धन्यवाद करना चाहता हूं जो टीकाकरण में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी हम सवा लाख डोज़ रोज़ लगा रहे हैं, इसको 3 लाख रोज़ाना करने लक्ष्य है लेकिन बड़ी समस्या आ रही है वह वैक्सीन की. हमारे पास कुछ ही दिन की वैक्सीन बची है और यह समस्या देशव्यापी है. 

Coronavirus Update India: BJP विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का कोविड के कारण 

मध्य प्रदेश के सतना जिले के रैगांव से विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का सोमवार को निधन हो गया. कोरोना के कारण पैदा हुईं स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई. 
Covid 19: दिल्ली में वैक्सीनेशन

NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 1,39,261 कोरोना के टीके लगाए गए. इनमें से 18+ आयु वर्ग 64,151 लोगों को टीके लगे. 
Coronavirus Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 205 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,370 हो गई, राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 64 हो गई. 
Coronavirus Updates: जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखा खत

NDTV संवाददाता के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखाचार पन्नों के पत्र में कोविड को लेकर नकारात्मक प्रचार करने का आरोप लगाया कहा, जहां कांग्रेस के कुछ लोग अच्छा काम कर रहे हैं वहीं अधिकांश वरिष्ठ नेता नकारात्मकता फैला रहे हैं. 
Covid Update: दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे केजरीवाल
 
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12:00 बजे डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 
कोरोनावायरस अपडेट्स: मिजोरम में कोविड-19 के 173 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मिजोरम में कोविड-19 के 173 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,796 हो गई। नए मामलों में नौ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में ड्यूटी देकर लौटे हैं. 

Coronavirus India Updates:  ट्विटर ने भारत में कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की मदद दी

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारत में कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर दिए हैं. गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी प्राणघातक लहर का सामना कर रहा है. ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट किया कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों- केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है.  
COVID-19: टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे कोरोना वायरस से संक्रमित

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मशहूर टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथक-वास में रह रहे हैं. अभिनेता (37) ने इंस्टाग्राम पर सोमवार रात यह जानकारी दी और उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा. 
कोरोनावायरस अपडेट्स: पॉजिटिविटी दर में गिरावट 

कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ साथ पॉजिटिविटि दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 18,50,110 लोगों की जांच की गई. संक्रमण दर गिरकर 17.83 फीसदी दर्ज की गई. सोमवार को यह 25 फीसदी के करीब थी. 
Coronavirus Updates: एक्टिव केसों में गिरावट 

लंबे अंतराल के बाद कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. इसमें 30 हजार 16 मरीजों की कमी के बाद, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37,15,221 हो गई है. 
COVID-19 India :  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 3876 मरीजों की मौत 

केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमण के कारण 3876 मरीजों की मौत हो गई है. 
Coronavirus India Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3.29 लाख नए मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमण के 3,29,942 नए मामले दर्ज किए गए. 
Coronavirus Updates:  लद्दाख में कोविड-19 के 112 नए मामले, दो और लोगों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,429 हो गई। वहीं दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 157 हो गई. 
Corona Bollywood Update महामारी खत्म होने के बाद 'राधे' सिनेमाघरों में होगी रिलीज

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी समाप्त होने और लोगों के लिए सिनेमाघरों में जाना 'सुरक्षित' होने के बाद ही उनकी फिल्म ''राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'' थियेटरों में रिलीज की जाएगी. 

Covid Update Delhi: रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार कोविड-19 मरीज के उपचार में उपयोग होने वाला रेमडेसिविर टीका दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया गया है. 
Covid Update Andhra Pradesh: तिरुपति के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत

तिरुपति के सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल से कथित तौर पर लापता कोविड​​-19 के 23 रोगियों का पता चल गया है और वे अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में या घर पर पृथकवास में मिले हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश के हवाले से बयान में कहा गया कि इन 23 रोगियों में से उन्नीस तब अस्पताल छोड़कर चले गए जब उन्हें आपातकालीन क्षेत्र से अस्पताल के अंदर वार्डों में स्थानांतरित किया जाना था.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चौबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई. संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आई और पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com