Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में मंगलवार को गिरावट आई और एक दिन में कोविड-19 के 3.29 लाख मामले सामने आए. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 मामले सामने आए तथा 3,876 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गई. दो महीने तक उपचाराधीन मामलों में लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,15,221 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के नए दैनिक मामलों की संख्या मंगलवार को 20,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि राज्य में 132 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,136 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से 64 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,989 हो गयी और संक्रमण के 4,977 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,759 हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण से 793 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 77,191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 37,236 नए मामले आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत हो गयी जबकि इस संक्रमण के 6187 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 129 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3982 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 37,290 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,37,350 हो गए, जबकि संक्रमण से 79 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,958 हो गई. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य में फिलहाल 4,23,957 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,080 नये मामले सामने आये जबकि 169 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी 2,05,730 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं. इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,994 लोगों की जान जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नये मामले आये और 306 मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नये मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी, जो प्रदेश में एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
तिरुपति के सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई.