भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,596 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,90,89,069 हो गई. देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,31,415 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 2,219 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,53,528 हो गई है. देश में अभी 12,31,415 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 72,287 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.55 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 15,293 हो गई जबकि 1,470 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 5,83,474 हो गई है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. वहीं, हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बुधवार को 40 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,829 हो गई जबकि 528 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 7,64,094 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भारी संशोधन किया जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9429 हो गई जो मंगलवार को 5458 थी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार तक मरने वालों की 5478 की संख्या के अलावा सत्यापन के बाद अतिरिक्त 3951 अन्य लोगों की मौत के आंकड़े जोड़े गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड सरकार ने राज्य में 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के नाम से लागू लॉकडाउन को कुछ छूट के साथ 17 जून सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान पहले की छूटों के साथ अब सिर्फ जमशेदपुर को छोड़कर शेष सभी 23 जिलों में सभी दूकानें सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोली जा सकेंगी. हालांकि, मॉल, सिनेमा हॉल, बार, विवाह घर, जिम, स्विमिंग पूल, शिक्षण संस्थान, स्टेडियम एवं क्लब पहले की तरह ही बंद रहेंगे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दक्षिण भारत में जारी महामारी के प्रकोप के बीच तमिलनाडु में जहां संक्रमण के मामले 18 हजार से कम सामने आए वहीं कर्नाटक में 11 हजार के लगभग लोग संक्रमित पाए गए. तमिलनाडु के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,321 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से पीड़ित हुए 31,253 मरीज ठीक हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 24 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 19,24,924 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक और 86,450 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,098 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,769 हो गई जबकि 17 और रोगियों की मौत के साथ मृतकों की मौत 4,118 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 554 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15 रोगियों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में बुधवार को कोविड-19 के 448 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,983 हो गयी जबकि 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 694 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केसों की संख्या अब काफी कम हो गई है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 337 नए मामले सामने आए हैं.
1. देश में कोरोना प्रकोप की दूसरी लहर के अति-घातक सिद्ध होने के बाद अब आगे इससे बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए 'फ्री' टीकाकरण का केन्द्र का फैसला देर से सही लेकिन उचित कदम, हालाँकि बीएसपी इसकी माँग शुरू से ही करती रही है। अब आगे इस काम को काफी मुस्तैदी से करने की जरूरत। 1/2
- Mayawati (@Mayawati) June 9, 2021
सोर्स- NDTV संवाददाता
Maharashtra: Heavy footfall of people seen at Mahatma Phule Market in Nagpur this morning. The state has eased its #COVID19 lockdown and a five-level unlock plan has been announced by the state government. pic.twitter.com/uxY725B2fr
- ANI (@ANI) June 9, 2021