विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में 61 प्रतिशत केस इन 5 राज्यों से

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए आंकड़ों  के मुताबिक बीते 24 घंटों में  68,898 कोरोनावायरस नए केस सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 983 की मौत हुई है.

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में  61 प्रतिशत केस इन 5 राज्यों से
Coronavirus : भारत के इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
5 राज्यों से सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल
नई दिल्ली:

Coronavirus In India:    भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए आंकड़ों  के मुताबिक बीते 24 घंटों में  68,898 कोरोनावायरस नए केस सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 983 की मौत हुई है. इन आंकड़ों के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2905823 हो गई है. इसमें एक्टिव केसों की संख्या 692028  है. 2158946 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. बात करें राज्यों की तो 5 राज्य ऐसे हैं जहां से बीते 24 घंटों में देश भर से आए कुल नए केसों का 61फीसदी शामिल हैं. साथ ही मौतों के 75 फीसदी मामले इन्ही राज्यों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. 

महाराष्ट्र का हाल
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 14,647 नए केस सामने आए हैं और 326 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 643289 है. यहां अब तक कुल 21359 लोगों की मौत हो चुकी है,.  

आंध्र प्रदेश का हाल
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में  9,393 नए केस सामने आए हैं और 95 मरीजों की मौत हो गई है. यहां कुल मरीजों की संख्या 325396 है और अब तक राज्य में 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक का हाल
कर्नाटक में बीत 24 घंटों में 7385 नए के सामने आए हैं और 102 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल केसों की संख्या 256975 है और अब तक 4429 लोगों की मौत हो चुकी है. 

तमिलनाडु का हाल
तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में 5986 केस सामने आए हैं और यहां 116 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 361425 है और अब तक  6239 मरीजों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु पूरे देश में महाराष्ट्र में दूसरे नंबर पर है. 

उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 4824 नए केस सामने आए हैं और 95 की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 172334 है और अब तक यहां पर  2733 लोगों की मौत हुई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले इन आंकड़ों पर ध्यान दें तो बीते 24 घंटों में इन्हीं पांच राज्यों से 42,235 केस सामने आए हैं जबकि 734 लोगों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com