Covid-19 : भारत में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले, एक्टिव केस फिर 3 लाख पार

New Coronavirus Cases Today : रविवार यानी 21 मार्च, 2021 को पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ देश में एक्टिव केस फिर 3 लाख के पार चले गए हैं.

नई दिल्ली:

India Covid-19 Updates: भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 लगातार बढ़ रही है. रविवार यानी 21 मार्च, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ देश में एक्टिव केस फिर 3 लाख के पार चले गए हैं. साथ ही आज सुबह तक दर्ज हुए ये मामले इस साल के सबसे ऊंचे आंकड़े हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 197 मरीजों की जान गई है. वहीं, 22,956 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 

आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,15,99,130 हो चुकी है. देश में कोरोना से अब तक कुल 1,11,30,288 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कुल एक्टिव केस 3,09,087 हैं. कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,59,755 जानें ले ली हैं. 21 मार्च, 2021 की सुबह तक 4,46,03,841 वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं.

बता दें कि इसके पहले शनिवार की सुबह तक देशभर में संक्रमण के 40,953 नए मामले दर्ज हुए थे, तो इसके पहले के सबसे हाई रिकॉर्ड पर थे. उसके पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 188 मरीजों की जान गई थी और आज मौतों का भी आंकड़ा बढ़ गया है.

कई शहरों में लॉकडाउन

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसको देखते हुए कई शहरों में आंशिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इंदौर, जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में अगले आदेश तक के लिए हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती सहित कई दूसरे जिलों में लॉकडाउन घोषित है. पंजाब के अमृतसर में रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सख्ती बरती जा रही है.