चीन के वुहान से भारत आए सभी 112 लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus) का टेस्ट नेगेटिव आया है. इन्हें चीन से लाए जाने के बाद से ITBP के छाबला कैम्प में रखा गया था. इनमें से 36 विदेशी हैं और बाकी भारतीय. इन सभी लोगों का 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा हो चुका है, आज 16 वां दिन है. इन सभी को आज 11 बजे छाबला कैम्प से निकाल दिया जाएगा. इस मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और ITBP के DG मौजूद रहेंगे. वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई हैं. उनके ऑफिस की तरफ यह जानकारी दी गई. कनाडा के प्रधानमंत्री दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'सोफी ग्रेगोरी ट्रूडो की आज COVID-19 की जांच करवाई गई. उनका जांच पॉजिटिव पाई गई है.'
साथ ही कहा गया है कि 'मेडिकल सलाह के बाद वह अब आइसोलेशन में रहेंगी. वह अभी सही हैं और सुझाई गई सभी सावधानियां बरत रही हैं.' वहीं, भारत की बात करें तो कर्नाटक में दो दिन पहले हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) संक्रमण से हुई पहली मृत्यु है. राज्य सरकार ने गुरुवार को बताया कि इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था, जिस कारण उसका इलाज चल रहा था. मृत्यु पूर्व लिए गए उसके नमूनों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने ट्वीट किया कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.
भारत में फिलहाल 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सहित कुछ अन्य जगहों पर स्कूल, कॉलेज तथा सिनेमाघर बंद करने के आपात उपाय किये गये हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित 74 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं. इनमें 16 इतालवी हैं और कनाडा का एक नागरिक है. इन आंकड़ों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं