विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2020

कोरोना वायरस: दवाओं की होम डिलेवरी कराएगी सरकार, सिर्फ इन रोगियों को मिलेगी सुविधा

इस सुविधा का लाभ उन रोगियों को मिलेगा जो 60 साल या अधिक उम्र के हैं और अंग प्रतिरोपण, कीमोथैरेपी जैसे उपचार करा रहे हैं या अनियंत्रित मधुमेह, हृदय रोगों से ग्रस्त हैं. 

कोरोना वायरस: दवाओं की होम डिलेवरी कराएगी सरकार, सिर्फ इन रोगियों को मिलेगी सुविधा
प्रतीकात्मक
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सीजीएचएस के 60 साल या इससे अधिक आयु के लाभार्थियों को तथा डायबिटीज एवं अन्य गंभीर बीमारियों के रोगियों को दवाओं की आपूर्ति घर पर की जानी चाहिए ताकि उन्हें स्वास्थ्य केंद्र नहीं आना पड़े.  मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि गंभीर बीमारी की स्थिति में एक अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से एक बार में तीन महीने के लिए दवाएं भेजी जा सकती है. 

कोरोनावायरस: तो क्या ट्रेन की स्लीपर बोगियों को बनाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर?

इसमें कहा गया है कि इस सुविधा का लाभ उन रोगियों को मिलेगा जो 60 साल या अधिक उम्र के हैं और अंग प्रतिरोपण, कीमोथैरेपी जैसे उपचार करा रहे हैं या अनियंत्रित मधुमेह, हृदय रोगों से ग्रस्त हैं. 

लोगों से Coronavirus फैलाने के लिए कहने वाला शख्स गिरफ्तार, Infosys ने भी नौकरी से निकाला

बता दें कि कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, पूरे भारत के लॉकडाउन हो जाने के बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 724 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 47 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित होने वाले राज्यों में केरल सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है जहां इसके 137 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र में 130 और कर्नाटक में 55 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि 67 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया संक्रमित लोगों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल है. 

Video: लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए राजनेता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com