कोरोना की 88.94% मौतें इन आठ राज्यों से, सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी यहीं से

गर राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से होने वाली मौतों में से 88.94% मौतें देश के आठ राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हुई हैं. वहीं देश में कुल एक्टिव मामलों में से 82.44% एक्टिव मामले भी इन्ही राज्यों में हैं. 

कोरोना की 88.94% मौतें इन आठ राज्यों से, सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी यहीं से

देश के आठ राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें और एक्टिव केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • इन आठ राज्यों में कोरोना की 88 फीसदी मौतें
  • 80 फीसदी से ज्यादा एक्टिव मामले भी यहीं
  • देश में 5.48 लाख से ऊपर है संक्रमितों की संख्या
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 29 जून तक 5.48 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में इस वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. ऐसे में अगर राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से होने वाली मौतों में से 88.94% मौतें देश के आठ राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हुई हैं. वहीं देश में कुल एक्टिव मामलों में से 82.44% एक्टिव मामले भी इन्ही राज्यों में हैं.

इन राज्यों में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या कुछ यूं है-

-महाराष्ट्र- 1,64,626
-दिल्ली- 83,077
-तमिलनाडु- 82,275
-गुजरात- 31,320
-उत्तर प्रदेश- 22,147
-पश्चिम बंगाल- 17,283
-तेलंगाना- 14,419
-आंध्र प्रदेश- 13,241

बता दें कि अब तक 16,475 लोगों की मौत हुई और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं लेकिन इसी बीच राहत की बात यह है कि 3,21,723 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हालांकि, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है. 28 जून यानी रविवार को 1,70,560 नमूनों का परीक्षण किया गया. वहीं 28 जून तक कुल  83,98, 362 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है.

ताजा रिपोर्ट की मानें तो बीते 10 दिन में नए मरीजों की संख्या 11.40% की दर से बढ़ी है. 20 जून को देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 7.64% थी जो 29 जून तक बढ़कर 11.40% हो चुकी है.

अगर हर रोज के आंकड़ें देखें तो 20 जून को पॉजिटिविटी दर 7.64% था. इसके बाद 21 जून को 8.08%, 22 जून को 10.34%, 23 जून को 7.97%, 24 जून को 7.42%, 25 जून को 8.14%, 26 जून को 8.02%, 27 जून को 8.41% और 29 जून को 11.40% पॉजिटिविटी रेट रहा.

Video: देश में संक्रमितों का आंकड़ा देश 5.48 लाख के पार, 16475 की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com