Coronavirus Covid-19 Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 16116 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1324 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 519 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2302 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा.
Covid-19 (Coronavirus) Update in Hindi:-
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2003 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 घंटे में 83 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 290 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और 45 लोगों की अब तक जान चली गई है.
ग़ाज़ियाबाद के डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि जिल में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिलने जा रही है और यथास्थिति बनी रहेगी. 'कोई भी नई आर्थिक/वाणिज्यिक/औद्योगिक/कार्यालयी/परिवहन/शैक्षणिक व अन्य गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक प्रारंभ नहीं की जायेगी. जिन नियमों एवं कानूनों के तहत लॉकडाउन चल रहा है वह उसी प्रकार यथास्थिति सख्त एवं प्रभावी ढंग से लागू रहेगा.'
पूरे देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी इस वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 310 हो गई है. यहां अब तक 12 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है जबकि चार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 5045 लोगों का टेस्ट किया गया है जिनमें से 310 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 415 लोगों का टेस्ट किया गया है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 552 मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो 2724 संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना के आज 20 नए मरीज मिले. यहां संक्रमितों की संख्या 138 हो गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में अबतक 223 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 78 हुई, पिछले 24 घंटों में 2 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने. इन नए जोनों में शामिल हैं 1. सोनू यादव का मकान, ठेके वाली गली, कापसहेड़ा और 2. EA ब्लॉक, इंद्रपुरी.
#Coronavirus: The total number of containment zones in Delhi increases to 78, after 2 new areas - Plot No. 1294 in Theke Wali Gali opposite DC Office Kapashera and EA Block in Inderpuri - included in the list today. pic.twitter.com/OcL104fDAf
- ANI (@ANI) April 19, 2020
A Coronavirus positive case has been reported in Bhojpur district after a man tested positive in Rampur village of the district. Contact tracing is being done: Principal Secretary (Health) Sanjay Kumar #Bihar
- ANI (@ANI) April 19, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?'
छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।
- Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2020
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को विमानन कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें.
पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर (SAS Nagar) में कोरोनावायरस के 4 नए पॉजिटिव मामले आए सामने. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 238 हुई. राज्य में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 लोग ठीक हो चुके हैं.
4 positive cases reported in SAS Nagar of Punjab today. The total number of positive cases in the state rises to 238, including 16 deaths and 35 cured: Department of Information and Public Relations, Government of Punjab #Coronavirus pic.twitter.com/w67WR6N6fC
- ANI (@ANI) April 19, 2020
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो पुष्ट मामले सामने आए जबकि 13 मरीज ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 401 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 270 मरीज ठीक हुए हैं.
105 new cases reported in Tamil Nadu bringing the total cases in the state to 1477. The death toll in the state so far stands at 15: Health and Family Welfare Department, Government of Tamil Nadu #Coronavirus pic.twitter.com/6vQb3Akmtb
- ANI (@ANI) April 19, 2020
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 138 पहुंच गई है. अच्छी बात यह रही कि आज इलाके में कोरोना से किसी की जान नहीं गई.
20 new #Coronavirus positive cases reported in Dharavi of Mumbai. The total number of positive cases in the area increases to 138 (including 11 deaths): Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/jcW5Awnq6M
- ANI (@ANI) April 19, 2020
भोपाल में 12 दिन की एक नवजात बच्ची में कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह राज्य की सबसे कम उम्र की कोरोना वायरस संक्रमित मरीज हो सकती है. बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची सात अप्रैल को पैदा हुई थी और उसे शायद महिला स्वास्थ्यकर्मी से कोरोना वायरस संक्रमण मिला जो उसके जन्म के समय अस्पताल में ड्यूटी पर थी और बाद में उसे कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया.
गोवा में कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख सीताराम मरडी ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में अंतरराज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही 20 अप्रैल के बाद भी स्थगित रहेगी.
स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 410 व्यक्तियों की मौत हुई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह मृतक संख्या 22 मार्च से सबसे कम दैनिक मृतक संख्या है. इससे इस देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 20,453 हो गई है.
कर्नाटक में कोरोनावायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस की वजह से मरने वालों का मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
The next big ideas from India should find global relevance and application. They should have the ability to drive a positive change not merely for India but for the entire humankind: Prime Minister Narendra Modi. #COVID19 https://t.co/X5J3P3oyuJ
- ANI (@ANI) April 19, 2020
दिल्ली का तुग़लकाबाद एक्सटेंशन शहर में तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. यहां कोरोनो से 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले 3 लोग करोना पॉजिटिव थे, जिसमें एक परचून की दुकान का मालिक था. इसके बाद यहां की 26 और 27 नम्बर गली के 94 लोगों की मेडिकल जांच हुई जिसमें 35 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही अब यहां कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. गली नम्बर 26 और 27 को सील कर दिया गया है. इससे पहले मरकज़ और चांदनीमहल इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे.
दिसंबर में चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मरनेवालों का आंकड़ा 160000 के पार हो गया है. इसमें से अकेले यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'भारत कोविड-19 से अब तक बेहतर ढंग से निपटने में सफल रहा है और अगर यह जारी रहता है तब बंदी के नियमों में और छूट दी जा सकती है.' जावड़ेकर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को वापस लाने के सवाल पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपील की है कि लोग जहां हैं, वहीं रहें और इसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है और कब करना है. भारत कोरोना वायरस से बेहतर ढंग से निपट रहा है.
To ensure the safety of our staffers, we decided yesterday not to sell fuel to those not wearing face masks at fuel retail outlets across India in view of #CoronavirusPandemic: Ajay Bansal, president of All India Petroleum Dealers Association pic.twitter.com/LDWmhf92Ls
- ANI (@ANI) April 19, 2020
Four new cases of #COVID19 in Jharkhand - 3 from Ranchi and 1 from Simdega. Total number of positive cases in the state rises to 38: State Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
- ANI (@ANI) April 19, 2020
80 positive cases reported in state today so far-17 in Bharatpur, 1 in Bhilwara, 2 in Bikaner, 7 in Jaipur, 1 in Jaisalmer, 1 in Jhunjhunu, 30 in Jodhpur, 12 in Nagour, 2 in Kota, 2 in Jhalawar, 1 in Hanumangarh&1 in Sawai Madhopur. Total positive cases 1431:Rajasthan Health Dept pic.twitter.com/9srnMisBaI
- ANI (@ANI) April 19, 2020
A total of 246 #COVID19 positive cases have been reported in Haryana so far. Out of the total 246 confirmed cases, 24 are foreign nationals and 64 are from other states: Health Department, Government of Haryana pic.twitter.com/jdJpQrf6hB
- ANI (@ANI) April 19, 2020
I give you my word that Maharashtra govt will take you to your homes, the day this crisis ends. I believe that when you go back to your homes, you should go back happily & not out of fear: Maharashtra CM Uddhav Thackeray to migrant labourers in the state https://t.co/BEphZds1Eq
- ANI (@ANI) April 19, 2020
I'm being told that around 95 patients, out of the 177 admitted here, will be discharged by today evening. Analysis of our data in the past few days has been satisfactory. The data is improving everyday: Union Health Minister after visiting Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital pic.twitter.com/FIm5CJRcRb
- ANI (@ANI) April 19, 2020
#WATCH "We have decided to keep people of Delhi safe, the lockdown will remain, there will be no relaxation. Will review again after a week," Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/spQ8aEpmtE
- ANI (@ANI) April 19, 2020
44 new COVID19 positive cases reported in the State in the last 24 hours; the total number of positive cases in the State is 647: Arja Srikanth, Nodal Officer, COVID-19, #AndhraPradesh
- ANI (@ANI) April 19, 2020
2 doctors&6 nurses of Delhi's Lady Hardinge hospital test positive for COVID19. Hospital authorities have quarantined all 8 healthcare staff. Their contact tracing has been started. Hospital authorities holding a meeting for the containment plan of the hospital: Hospital official
- ANI (@ANI) April 19, 2020
45 new positive cases of COVID19 reported in Agra, taking the total number of positive cases to 241: Agra DM Prabhu N Singh
- ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते पुणे में फंसे बहरीन के 125 नागरिकों को एक विशेष उड़ान से बहरीन के लिए रवाना कर दिया गया.
मुंबई के मीरा भयंदर में के अस्पताल में प्रशासन और डॉक्टरों ने COVID-19 के मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. यहां कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के लिए कोई विशेष अस्पताल नहीं है. पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के डॉ अजय सांखे ने कहा कि, हमने 13-14 दिनों के भीतर 20 आईसीयू बेड स्थापित किए हैं.
लॉकडाउन के कारण गोवा में फंसे 106 विदेशी नागरिकों को विशेष उड़ान से लंदन के लिए रवाना किया गया. उनके रवाना होने से पहले गोवा के पणजी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी स्क्रीनिंग की गई.
गौतम बुद्ध नगर में एक महीने में तीसरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है. डॉ अनुराग भार्गव और डॉ. एपी चतुर्वेदी के बाद दीपक ओहरी तीसरे सीएमओ नियुक्त किए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 95 पॉजिटव केस मिलने, एक क्वॉरेंटाइन पेसेन्ट के आत्महत्या करने और संक्रमण पर कोई प्रभावी रोकथाम लगा पाने में नाकाम रहने से असंतुष्ट प्रदेश सरकार ने डॉ. एपी चतुर्वेदी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पद से हटाकर उनके सभी वित्तीय अधिकार ले लिए हैं.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 134 मरीज ठीक हुए है. इस तरह शहर में इस वायरस के संक्रमण अब तक 207 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1 मरीज की मौत हुई है जिसके बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 43 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 186 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1893 मामले हो गए हैं.
नोएडा से एक और ग्रेटर नोएडा से दो कोविड-19 के मामले शनिवार को पॉज़िटिव पाये जाने के बाद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 95 हो गई है. जिन इलाको में मरीज मिले उन इलाकों में इससे पहले कोई मामला कोविड-19 का नहीं मिला था. प्रशासन ने इन इलाकों सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. इन इलाको को हॉट स्पॉट में शामिल किया जाएगा.
मध्यप्रदेश : आईएएस पल्लवी जैन गोविल और जे विजय कुमार स्वस्थ होकर घर पहुंचे, दोनों अधिकारियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों पर केमिकल छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या ग्रुप पर केमिकल का छिड़काव शारीरिक और मानसिक तौर पर हानिकारक है.
दिल्ली : AIIMS में कार्यरत नर्स और उसका 20 महीने का बेटा हुआ कोरोनावायरस से संक्रमित, अस्पताल में एक डॉक्टर पहले ही हो चुके हैं इस वायरस से संक्रमित.
नई दिल्ली नगर पालिका (NDMC) का इंजीनियार शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होने बताया कि वह भवन मरम्मत संबंधी कार्यों से संबंधित विभाग में कार्यरत हैं और लॉकडाउन में भी सेवारत थे.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि इसी अवधि में पदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 ताजा मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 233 हो गयी है.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 15,464 हो गया है. देश में और 888 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ''17 अप्रैल, शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती लोगों में से 15,464 लोग की मौत हो चुकी है.''
मुंबई में भारतीय नौसेना के कम से कम 26 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों में इस बीमारी का यह पहला बड़ा मामला है. नौसेना ने बताया कि हालांकि किसी भी जहाज, पनडुब्बी या एयर स्टेशन पर तैनात कोई कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है.
26 sailors have been placed in isolation after testing positive for #COVID19 at Mumbai belong to INS Angre, a shore establishment. There has so far not been a single case onboard any of our ship, submarine or air station: Indian Navy (1/2) pic.twitter.com/poMibIfXQT
- ANI (@ANI) April 18, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना के काम मे लगे किसी कर्मचारी की अगर कोरोना से जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये देगी.' पहले यह योजना केवल डॉक्टर, नर्स और इलाज में लगे दूसरे लोगों पर लागू थी लेकिन अब सब पर लागू होगी.
शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. कोविड-19 के निदान के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण मानक अग्रिमपंक्ति की जांच है, त्वरित एंटीबॉडी जांच निगरानी के लिये इस्तेमाल की जाएगी. भारत में कोविड-19 के कारण मृत्युदर करीब 3.3 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 991 नए मामले सामने आए, 43 लोगों की मौत हुई. देश में कुल 14,378 संक्रमण के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.
Coronavirus: कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार द्वारा कोरोना के कम टेस्ट कराने और कथित राशन घोटाले का विरोध कर रहे शीर्ष वाम नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये सभी सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं और कोलकाता के रेड रोड से इनकी गिरफ्तारी हुई है.
पुणे के ससून जनरल अस्पताल का 52 वर्षीय डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ससून अस्पताल महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पताल है और अभी तक इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संबंधित 40 से अधिक मौत हुई है. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ''संक्रमित व्यक्ति ससून में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाला एक वरिष्ठ डॉक्टर है. कुछ दिनों पहले उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी और खुद अस्पताल में भर्ती हो गए.''
Maharashtra govt to provide an assistance of Rs 2,000 each to 12 lakh registered construction workers through direct benefit transfer scheme during #CoronavirusLockdownm: State Labour Minister Dilip Walse Patil
- ANI (@ANI) April 18, 2020
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to chair a Cabinet meeting at 4 pm over the situation regarding #COVID19 in the national capital. (File photo) pic.twitter.com/OzMbe4C4ly
- ANI (@ANI) April 18, 2020
Mangaluru: Case registered against 2 foreign nationals who were under home quarantine in Kodailbail, for allegedly spitting in the lift in their apartment building yesterday. The 2 foreign nationals and their 3 room mates have been sent to a quarantine facility. #Karnataka pic.twitter.com/3IkgFuSgt0
- ANI (@ANI) April 18, 2020
2 new COVID19 positive cases reported in Haridwar district; the total number of positive cases in the State rise to 42: Haridwar District Administration, Uttarakhand
- ANI (@ANI) April 18, 2020
#WATCH "2 days ago, some people attacked an ambulance- kuch sharam kariye! Ppl who're attacking doctors, healthcare workers,policemen,media persons,should be punished.Appeal to admin to take strict action against such people.#CoronaWarriors hain toh zindagi hai!"BJP's Hema Malini pic.twitter.com/8gMxBE08g2
- ANI (@ANI) April 18, 2020
Two more positive cases detected taking the total to 10 active cases in the State. Both cases are from the house of the first patient one is family and other a helper in the house
- Conrad Sangma (@SangmaConrad) April 18, 2020
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath chairs a meeting of senior government officers to review situation regarding #COVID19 in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/eyVsadOs6i
- ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2020
Out of the 1062 samples tested yesterday for #COVID19, results of 98 are positive: King George's Medical University, Lucknow pic.twitter.com/lpGMs2TV9F
- ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2020
#Maharashtra Four new COVID19 positive cases reported in Nagpur today: Nagpur Municipal Corporation
- ANI (@ANI) April 18, 2020
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है. अमेरिका में कोविड-19 के शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक 7,00,282 मामले सामने आए और 36,773 लोगों की मौत हो गई.
Delhi: People at Ghazipur fruit & vegetable market to buy essentials, amid #CoronaLockdown. The nationwide lockdown imposed to combat #COVID19 will last till 3rd May, 2020. pic.twitter.com/yLIqdRPSuH
- ANI (@ANI) April 18, 2020
Navsari: Case registered against bride, groom & their relatives for violation of #CoronavirusLockdown norms in Chikhli. SP Navsari says,"police raided a temple in Vankal village&found 14 people who had gathered there for a wedding. Police have taken legal action" #Gujarat (17.4) pic.twitter.com/IkVT7BVn5w
- ANI (@ANI) April 18, 2020
इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज से 50 ओला एम्बुलेंस शुरू की गई हैं. इसका मुख्य उद्देश्य स्क्रीनिंग के बाद मरीजों को ग्रीन अस्पतालों से यलो अस्पतालों में शिफ्ट करना है. एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में शुक्रवार को एक और डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन. के. गुप्ता ने कहा कि वैशाली मैक्स में एक और डॉक्टर संक्रमित पाया गया है, जो इस हफ्ते की शुरुआत में संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर का सहयोगी है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की कोविड-19 जांच कराने को कहा है क्योंकि उनमें से कई ने निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था : अधिकारी
झारखंड की राजधानी रांची में 3 और कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है. तीनों नए मामले रांची में ही सामने आए हैं जिनमें से शहर के हॉटस्पॉट बने इलाके हिंदपीढ़ी से एक मामला सामने आया है जबकि आजाद बस्ती से दो नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक कुल 1707 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 की मौत हुई है. इस वायरस के संक्रमण से अब तक यहां 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक लगभग पचास हजार मामले दर्ज किए हैं और दस हजार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात महाराष्ट्र पुलिस के सात अधिकारियों समेत 30 कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
भारत में रूसी दूतावास के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा, 'COVID19 से लड़ने के लिए दवाओं की आपूर्ति के निर्णय के लिए रूस भारत का आभारी है. हम भारत के इस फैसले को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर समझौतों को लागू करने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानते हैं.'
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की जांच को तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दक्षिण कोरिया से एक लाख त्वरित जांच किट (आरटीके) आयात किए. राज्य सरकार ने आरटीके का आयात सोल से विजयवाड़ा के लिए एक विशेष विमान के जरिये किया. कोरोना वायरस पर शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को दक्षिण कोरिया के एसडी बायोसेंसर द्वारा निर्मित ये किट प्रदान किए गए. इन आरटीके के इस्तेमाल से केवल 10 मिनट में ही परिणाम मिल सकता है कि जिस व्यक्ति की जांच की गई है वह कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDTV से कहा - जैसे विशेष बसें कोटा से छात्रों को लाने के लिए चलायी जा रही हैं वो लॉकडाउन के पूरे कॉन्सेप्ट के साथ अन्याय है.
एक 57 साल का शख्स जो मरकज़ गया था, 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुआ, प्रशासन ने उसके परिवार के लोगों को लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में भेजा था. अब क्वारन्टीन में भेजे गए उसके परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद प्रशासन ने L-2 संगम विहार का एक बड़ा इलाका सील कर दिया है. इसी के साथ दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 61 हो गई है.
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत और 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 101 हुई : नगरीय निकाय
दक्षिण दिल्ली के संगम विहार L- 2 इलाके में कोरोना के 4 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सील करने के आदेश दिए. दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 61 हुई.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल की निजी स्कूलों से अपील : लॉकडाउन के दौरान सालाना फीस वृद्धि और तीन महीने में फीस लेने के फैसले पर विचार करें. मुझे उम्मीद है कि राज्यों के शिक्षा विभाग स्कूलों और अभिभावकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए फीस मुद्दे का हल निकालेंगे.
तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक में तैनात ASI जीत सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इलाज़ के बाद अब वो कोरोना निगेटिव आये हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ASI जीत सिंह कालकाजी पुलिस कॉलोनी में रहते हैं, घर वापसी पर सभी पुलिसकर्मियों ने और परिवार वालों ने ताली बजाकर व फूल बरसाकर ASI का स्वागत किया. जीत सिंह हौजखास ट्रैफिक सर्किल में तैनात हैं.
दिल्ली के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. चांदनी महल थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आय थे. इन दोनों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन. इस इलाके के तबलीगी जमात से जुड़े 52 लोग भी कोरोना पॉजिटिव आये थे.
दिल्ली के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. चांदनी महल थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आय थे. इन दोनों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन. इस इलाके के तबलीगी जमात से जुड़े 52 लोग भी कोरोना पॉजिटिव आये थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना के मामले 3 दिन में दोगुना हो रहे थे, लेकिन पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार अब ये 6.2 दिन में हो रहा है. 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तो कोरोना के मामले दोगुना होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी कम है.
Before lockdown, doubling rate of #COVID19 cases was about 3 days, but according to data in the past 7 days, the doubling rate of cases now stands at 6.2 days. Doubling rate in 19 States, Union Territories are even lower than average doubling rate: Lav Aggrawal, Health Ministry pic.twitter.com/ycYpchvc2Z
- ANI (@ANI) April 17, 2020
सोपोर के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत, जम्मू कश्मीर में मृतकों की संख्या पांच पहुंची : अधिकारी
A 75-year-old #COVID19 patient from Armpora Sopore in Baramulla has died at JVC Hospital in Srinagar, taking the death toll due to the disease to five in Jammu & Kashmir: Medical Superintendent of JVC Hospital
- ANI (@ANI) April 17, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम से 23 मामले पुणे में सामने आये जबकि मुंबई में छह मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला सामने आया है.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू के 66 ज़ोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है। जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है।#CoronavirusLockdown pic.twitter.com/kdNMh2uwup
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020